पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। धीमी गति से चल रहे मानसून के कारण तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। पंजाब में मानसून 1 जुलाई से लगभग पहले ही पहुंच गया था, इसके बावजूद पूरे महीने में पूरे राज्य में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। जिसके कारण पंजाब रेड जोन में पहुंच गया है। आज मौसम विभाग की तरफ से 6 जिलों कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में सुबह 9 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज और आने वाले कुछ दिनों में पंजाब में अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पंजाब के 5 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों के लिए जारी किया गया है। इसके अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश की संभावना है। पंजाब के अलग-अलग जिलों में 31 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि इन दिनों में पंजाब में अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर जारी अलर्ट, संभावनाएं व तस्वीरें- 28 जुलाई तक 82.8 मिमी बारिश मानसून का महीना होने के बावजूद जुलाई में सूखे की स्थिति बनी हुई है। 28 जुलाई तक पंजाब में सिर्फ 82.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के 28 दिनों में 136.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 43% कम बारिश हुई है, जो चिंता का विषय है। फतेहगढ़ साहिब की बात करें तो यहां राज्य में सबसे कम बारिश हुई है। यहां सामान्य से 71% कम बारिश हुई है। जबकि पठानकोट में सामान्य से 29% अधिक और तरनतारन और मानसा में भी सामान्य बारिश हुई। पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। धीमी गति से चल रहे मानसून के कारण तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। पंजाब में मानसून 1 जुलाई से लगभग पहले ही पहुंच गया था, इसके बावजूद पूरे महीने में पूरे राज्य में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। जिसके कारण पंजाब रेड जोन में पहुंच गया है। आज मौसम विभाग की तरफ से 6 जिलों कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में सुबह 9 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज और आने वाले कुछ दिनों में पंजाब में अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पंजाब के 5 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों के लिए जारी किया गया है। इसके अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश की संभावना है। पंजाब के अलग-अलग जिलों में 31 जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि इन दिनों में पंजाब में अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर जारी अलर्ट, संभावनाएं व तस्वीरें- 28 जुलाई तक 82.8 मिमी बारिश मानसून का महीना होने के बावजूद जुलाई में सूखे की स्थिति बनी हुई है। 28 जुलाई तक पंजाब में सिर्फ 82.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के 28 दिनों में 136.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 43% कम बारिश हुई है, जो चिंता का विषय है। फतेहगढ़ साहिब की बात करें तो यहां राज्य में सबसे कम बारिश हुई है। यहां सामान्य से 71% कम बारिश हुई है। जबकि पठानकोट में सामान्य से 29% अधिक और तरनतारन और मानसा में भी सामान्य बारिश हुई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंडीगढ़ में ASI का आज होगा पोस्टमार्टम:सल्फास खाकर की थी आत्महत्या, सीबीआई के चंगुल से बच निकला था
चंडीगढ़ में ASI का आज होगा पोस्टमार्टम:सल्फास खाकर की थी आत्महत्या, सीबीआई के चंगुल से बच निकला था चंडीगढ़ पुलिस के मृतक एएसआई बिजेंद्र का पोस्टमार्टम आज सेक्टर 16 के अस्पताल में होगा। उसने कल यानी मंगलवार सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। सतीश के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए सूचित कर दिया गया है। वे आज अस्पताल पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि ASI ने सेक्टर-26 थाने से सीबीआई के चंगुल से भाग निकला था। सीबीआई ने उसके एक साथी सतीश को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा था। बिजेंद्र ने यह 20 हजार रुपये सतीश को दिए थे। कल दोपहर सीबीआई ने बिछाया था जाल कल दोपहर सीबीआई ने बिजेंद्र को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। लेकिन उसे पहले ही इसकी भनक लग गई थी। इसलिए वह तुरंत मौके से भाग निकला। बाद में सीबीआई ने एएसआई सतीश से पूछताछ की। इसके बाद बिजेंद्र के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। लेकिन वह वहां नहीं मिला। शाम को सूचना मिली कि सेक्टर 40 में एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह बिजेंद्र ही था जो सीबीआई के चंगुल से भाग निकला था। इस घटना के बाद सीबीआई की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके की जांच की। उसकी कार की तलाशी ली गई। लेकिन कार में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आरोपी को बचाने के लिए मांगी थी रिश्वत सीबीआई में शिकायत करने वाली युवती ने सीबीआई को बताया कि बिजेंदर ने कहा था कि वह भूरा (शिकायतकर्ता का भाई) की मदद करना चाहता है। वह चालान से भूरा का नाम निकलवा देगा। इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट बनानी पड़ेगी। इसमें झगड़े में घायल युवक को कम चोट दिखा देंगे। इसके लिए 40,000 रुपए लगेंगे। जिसमें से कुछ डॉक्टर को भी देने होंगे। भूरा की बहन ने कहा कि इतने रुपए तो उसके पास नहीं है, फिर वह आखिर में 20,000 लेने पर राजी हो गया। जबकि सच्चाई यह थी कि पुलिस युवती के भाई के खिलाफ कुछ दिन पहले ही जिला अदालत में चालान पेश कर चुकी है।
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी ( AAP) के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में आज पार्टी के दो दिग्गज ताकत लगाएंगे। इनामें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हैं। संजय सिंह नयागांव में तो राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे। दोनों प्रोग्राम बाद दोपहर होंगे। पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियाें ने इलाके में डेरा डाल दिया है। साथ ही हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ऐसे होंगे दोनों के रोड शो राज्य के लोकसभा चुनाव दंगल में आज संजय सिंह पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं। नयागांव में उनके रोड शो का समय चार बजे का रखा गया है। रोड शो कमेटी चौक से शुरू होगा। जबकि दूसरी तरफ राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे, जो कि साढ़े तीन बजे होगा। दोनों रोड शो करीब 2 किलोमीटर का एरिया कवर करेंगे। इसके अलावा आप के उम्मीदवार मालविंदर सिंह खुद हलके के विभिन्न एरिया में प्रोग्राम करेंगे। आप के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है यह सीट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट AAP के लिए चुनौती बनी हुई है। पार्टी की तरफ से यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता व मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, लोकसभा हलके के अधीन आती न सीटों से 7 पर आप के विधायक हैं। राज्य सरकार में इन विधायकों में दो मंत्री व एक विधायक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश इस सीट को जीतने की है। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है।
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर डॉन भड़का है। उसने कहा है कि मिथुन माफी मांग लें वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी ने 2 वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे डायलॉग बोल रहा है। डॉन भट्टी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। इसके अलावा उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। लॉरेंस के साथ उसकी जेल के भीतर से ईद की बधाई की वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। कुछ दिन पहले भट्टी ने दावा भी किया था कि उसने लॉरेंस और सलमान खान में समझौता कराने की कोशिश की थी। वीडियो में डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को कही 4 बातें 1. मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो
वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मेरी मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहिब आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है। 2. हम आपकी फ्लॉप फिल्म भी देखते थे, बकवास के लिए पछताना न पड़े
आगे भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी चाहे फ्लॉप फिल्म में रही हो, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है। 3. मैं धमकी नहीं देता, यह फिल्म नहीं रियल लाइफ है
भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उक्त तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो। 4. उस जंग के बारे में मत सोचो, जो जीत नहीं सकते
साथ ही दूसरी वीडियो में भट्टी ने पहले मिथुन के बयान वाला वीडियो लगाया और उनके मुंह पर जूते के निशान बनाए हुए थे। इसके बाद भट्टी ने अपना फोटो लगाकर डायलॉग प्ले किया। उसमें कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए नसीहत है कि उस जंग के बारे में मत सोचो, जो तुम जीत नहीं सकते। क्योंकि, उक्त जंग का नतीजा सिर्फ तुम्हारी शर्मिंदगी होगी। मिथुन चक्रवर्ती पर क्यों भड़का पाकिस्तानी डॉन भट्टी
मिथुन चक्रवर्ती ने सार्वजनिक सभा में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी। और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। मिथुन ने आगे कहा था कि यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा। लॉरेंस-सलमान की सुलह करवाने की कोशिश का दावा कर चुका भट्टी
बता दें कि कुछ दिन पहले भी भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। इसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं। और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। यह वीडियो जब वायरल हुआ था, तब भी लॉरेंस हाई सिक्योरिटी वाली गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, लेकिन इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। शहजाद भट्टी विदेश से चला रहा नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर दुबई। फारूख खोखर और जफर सुपारी एक साथ मिलकर अपना कुनबा चलाते हैं। यह खबर भी पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल से हड़कंप:पाकिस्तानी डॉन को ईद की बधाई दे रहा; सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड अभी गुजरात जेल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। पूरी खबर पढ़ें…