हिमाचल सरकार ने सोमवार को बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को बदल दिया। सरकार ने 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप कुमार धवल को बिलासपुर का नया एसपी नियुक्त किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, बिलासपुर एसपी विवेक की नियुक्ति को लेकर अभी सरकार के आदेशों का इंतजार है। राज्य सरकार ने हिमऊर्जा में तैनात विशेष कार्याधिकारी नरेश शर्मा को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। नरेश शर्मा अब 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होंगे और तब तक ओएसडी के पद पर सेवाएं देंगे। हिमाचल सरकार ने सोमवार को बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को बदल दिया। सरकार ने 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप कुमार धवल को बिलासपुर का नया एसपी नियुक्त किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, बिलासपुर एसपी विवेक की नियुक्ति को लेकर अभी सरकार के आदेशों का इंतजार है। राज्य सरकार ने हिमऊर्जा में तैनात विशेष कार्याधिकारी नरेश शर्मा को एक साल का सेवा विस्तार दिया है। नरेश शर्मा अब 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होंगे और तब तक ओएसडी के पद पर सेवाएं देंगे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
कुल्लू में गन शॉप में चोरी:दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, 6 बंदूक लेकर हुए फरार, एसपी बोले- संगीन मामला
कुल्लू में गन शॉप में चोरी:दुकान के ताले तोड़ घुसे चोर, 6 बंदूक लेकर हुए फरार, एसपी बोले- संगीन मामला कुल्लू के कैटल ग्राउंड के पास बीती रात चोरों ने गन शॉप (बंदूकों की दुकान) में सेंधमारी करके 12 बोर एसबीबीएल की 6 बंदूकों पर हाथ साफ कर दिया। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कालेज गेट स्थित कुल्लू बंदूक घर के मालिक कौशल कपूर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती रात वह दुकान बंद करके घर चले गए। आज जब दुकान में पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे तथा 6 बंदूकें गायब पाई गईं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दुकान से इस तरह बंदूकें चोरी होने का मामला काफी संगीन माना जा रहा है। लोगों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं इन चोरी की बंदूकों से शातिर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बनाई गई है। वहीं, इस चोरी की घटना ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्योंकि जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़क पर स्थित बंदूक घर से बंदूकें चोरी होना बहुत बड़ा मामला है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आज होगा आगाज:राष्ट्रीय स्तर पर होगा खेल का आयोजन, 19 अक्टूबर को होगा समापन
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आज होगा आगाज:राष्ट्रीय स्तर पर होगा खेल का आयोजन, 19 अक्टूबर को होगा समापन हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आयोजन 13 से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है, जिसकी आज शुरुआत होगी। भगवान रघुनाथ जी की शोभा यात्रा आज 4 बजे के बाद तब तक नहीं होगी जब तक सामने की पहाड़ी पर स्थापित भुवनेश्वरी माता भेखली ध्वजा लहराकर अपनी हाजिरी नहीं भरती। इससे पहले आज दशहरा में शामिल होने वाले देवी-देवता रघुनाथ मंदिर में परोल धूपेंगे। रामशिला हनुमान मंदिर पहुंची माता
यह क्रम पिछले दिन से शुरू हो गया है। दूर के सैकड़ों देवी देवता कल ही पहुँच चुके हैं, जबकि नजदीक के देवी देवता यात्रा से पूर्व पहुँच जाएंगे। राज परिवार की दादी कहलाने वाली प्रमुख हडिम्बा बीते कल ही रामशिला हनुमान मंदिर पहुंची हैं। आज सुबह माता का शृंगार होने तक राजपरिवार की ओर से छड़ी लेकर दशहरे में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया। फिलहाल माता का रथ सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गया। बिजली महादेव पिछली रात को रघुनाथ मंदिर पहुँच गए है। इस बार भी 332 देवी देवताओं को निमंत्रण दिया गया है। राज्यपाल करेंगे कुल्लू दशहरा का शुभारंभ
आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कुल्लू दशहरा का शुभारंभ करेंगे। शोभा यात्रा के दौरान देवसदन के प्रांगण में बने मंच पर शिरकत करेंगे। शाम को 7 बजे प्रदर्शनी और 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने कुल्लू दशहरा की तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश का कहना है कि इंतजाम पूरे कर दिये गए हैं। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी पूरी तैयारी में है और 1300 जवान तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर होगा खेल उत्सव
इस बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल उत्सव का आयोजन होगा। जिसमें महिला और पुरूष की वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। खेल प्रतियोगिता 15 से 18 तक होगी इसी दिन लालड़ी भी होगी। राजा जगत सिंह के समय 1651 मे हुआ दशहरा मनाना शुरू
राजा जगत सिंह ने 1637 से 1662 तक शासन किया इसी राजा के समय दामोदर दास ने अयोध्या से रघुनाथ जी की मूर्ति कुल्लू लाई थी। राजा ने 1651 में पहला दशहरा गड़सा घाटी के मकराहड़ में मूर्ति के स्वागत में मनाया था। 1660 में सुल्तानपुर को राजधानी बनाया।
हिमाचल के 2 IAS को दिल्ली में तैनाती:मनीष गर्ग डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर, अमनदीप एडिशनल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन नियुक्त
हिमाचल के 2 IAS को दिल्ली में तैनाती:मनीष गर्ग डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर, अमनदीप एडिशनल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन नियुक्त केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने हिमाचल कैडर के 2 सीनियर IAS की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ACC की हरी झंडी के बाद हिमाचल के साल 1996 बैच के मनीष गर्ग और वर्ष 1999 बैच के अमनदीप गर्ग अब केंद्र में सेवाएं देंगे। प्रदेश में दोनों अधिकारी प्रिंसिपल सेक्रेटरी रेंक के हैं। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग की तैनाती केंद्रीय चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर हुई है। उन्हें वेतन एडिशनल सेक्रेटरी रेंक का मिलेगा। स्टेट में वन, कार्मिक और PWD महकमा देख रहे अमनदीप गर्ग को एडिश्नल सेक्रेटरी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में तैनाती दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा रिलीव करने के बाद दोनों दिल्ली में सेवाएं देंगे। हिमाचल सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें इनके दिल्ली जाने से सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि हिमाचल सरकार सीनियर IAS की कमी से जूझ रही है। प्रदेश के नौकरशाह एक-एक कर दिल्ली जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद लगभग 20 महीने में ही 7 आईएएस प्रदेश छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं। ACC ने 2 अन्य IAS को तैनाती दे दी है। 5 अन्य शैनोमोल, रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय, प्रियतु मंडल और अरिंदम चौधरी ने सेंटर डेपुटेशन पर जाने की राज्य सरकार से अनुमति मांग रखी है। मनीष गर्ग और अमनदीप गर्ग के दिल्ली जाने के बाद प्रदेश में जल्द बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। 17 IAS पहले ही दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों में हिमाचल कैडर के वरिष्ठ आईएएस अली रजा रिजवी, के. संजय मूर्ति, केके पंत, अनुराधा ठाकुर, भरत खेड़ा, डॉ. रजनीश, शुभाशीष पांडा, पुष्पेंद्र राजपूत, आर. सेलवम, रितेश चौहान, ऋगवेद ठाकुर, ललित जैन, देवश्वेता बनिक और पंकज राय सेंटर डेपुटेशन पर हैं। नंदिता गुप्ता और मीरा मोहंती भी इन दिनों दिल्ली में तैनात हैं। बीते माह ही 2014 बैच के आईएएस आशुतोष गर्ग को केंद्रीय कार्मिक विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया है। IAS की सेंक्शन स्ट्रेंथ 153 हिमाचल में IAS की सेंक्शन-स्ट्रेंथ 153 की है। अभी 111 राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। 2 IAS के जाने के बाद यह 109 रह जाएगी। इससे अफसरशाही का संकट और गहरा जाएगा। सीनियोरिटी में टॉप-10 ब्यूरोक्रेट्स में से 4 प्रदेश से बाहर चिंता इस बात की है कि सीनियोरिटी में टॉप-10 IAS में से 4 प्रदेश से बाहर हैं। सीनियोरिटी में तीसरे नंबर के IAS अली रजा रिजवी, 5वें नंबर पर के. संजय मूर्ति, 7वें नंबर से केके पंत और 8वें नंबर की अनुराधा ठाकुर भी प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रही हैं।