<p><strong>Delhi MCD Bulldozer Action:</strong> दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का मामला शांत होने की अभी उम्मीद कम है. इस हादसे में रविवार को दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को यूपी की तर्ज पर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में भी एमसीडी ने बुल्डोजर एक्शन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की. </p> <p><strong>Delhi MCD Bulldozer Action:</strong> दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत का मामला शांत होने की अभी उम्मीद कम है. इस हादसे में रविवार को दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को यूपी की तर्ज पर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में भी एमसीडी ने बुल्डोजर एक्शन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की. </p> दिल्ली NCR रायपुर में चलती बस में अचानक लग गई भीषण आग, ड्राइवस समेत 23 लोगों ने कूद कर बचाई जान
Related Posts
यूपी के मेडिकल कॉलेजों में आज नही मिलेगा इलाज:सुबह 6 बजे से 24 घंटे की स्ट्राइक शुरू, OPD-सर्जरी करने नही जाएंगे डॉक्टर
यूपी के मेडिकल कॉलेजों में आज नही मिलेगा इलाज:सुबह 6 बजे से 24 घंटे की स्ट्राइक शुरू, OPD-सर्जरी करने नही जाएंगे डॉक्टर कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा। शनिवार सुबह 6 बजे सीनियर डॉक्टरों समेत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े चिकित्सकों के तमाम संगठन भी रेजिडेंट डॉक्टरों के समर्थन में 24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी तरह की OPD और इलेक्टिव सर्जरी पूरी तरफ ठप रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी और ट्रॉमा में भी मरीजों को इलाज मिल पाएगा। बड़ी बात ये हैं डॉक्टरों की स्ट्राइक का सबसे बड़ा असर मरीजों पर पड़ तय हैं। हड़ताल से हजारों की संख्या में मरीजों को बिना इलाज तड़पना पड़ेगा। वहीं, परिजनों को और परेशान होना पड़ेगा। शुक्रवार को डॉक्टरों के हड़ताल पर आया था डिप्टी सीएम का पहला बयान इससे पहले शुक्रवार को रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल पर डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने पहला बयान सामने आया। दैनिक भास्कर से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहा था कि सरकार डॉक्टरों के साथ हैं। कोलकाता की घटना को लेकर सभी के मन में जबरदस्त आक्रोश हैं। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हालांकि उन्होंने मरीजों को इलाज मिलने में कोई समस्या नही आने की बात भी कही थी।
जालंधर में लवली स्वीट्स के बाहर सिख संगठनों का प्रदर्शन:कारोबार को लेकर मनी इंटरप्राइजेज से हुआ विवाद, सड़क पर लगाया जाम
जालंधर में लवली स्वीट्स के बाहर सिख संगठनों का प्रदर्शन:कारोबार को लेकर मनी इंटरप्राइजेज से हुआ विवाद, सड़क पर लगाया जाम जालंधर में मंगलवार को लवली प्लाईवुड और मनी इंटरप्राइजेज के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले में जब एक पक्ष के बयान दर्ज कर दूसरे पक्ष पर केस दर्ज किया तो इसके विरोध में दूसरे पक्ष ने लवली स्वीट्स एंड बेकरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा लवली स्वीट्स का शोरूम बंद करवाने की कोशिश भी गई। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। लवली प्लाईवुड द्वारा दर्ज करवाया गया केस जानकारी के अनुसार, जालंधर-नकोदर हाईवे पर स्थित भार्गव कैंप अड्डे के पास स्थित लवली मार्बल और मनी इंटरप्राइजेज के बीच ग्राहकी को लेकर बीते दिन विवाद हो गया था। लवली प्लाईवुड द्वारा आरोप लगाया गया था कि मनी इंटरप्राइजेज के मालिकों और कर्मचारियों द्वारा शोरूम में घुसकर मारपीट की गई और उनका अपहरण करने की कोशिश की गई थी। इसे लेकर जब थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने तुरंत अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच लोगों को राउंडअप कर लिया था। मनी इंटरप्राइजिज का आरोप- मालिक की पगड़ी उतारी गई वहीं, इस मामले में मनी इंटरप्राइजेज के मालिक सूरत सिंह ने आरोप लगाए थे कि उन पर ग्राहकी की दुश्मनी को लेकर हमला किया गया। सूरत सिंह ने आरोप लगाया था कि मारपीट कर उनकी पगड़ी उतारी गई है। पुलिस ने दूसरे लवली पक्ष का मामला दर्ज किया, मगर हमारी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी से गुस्साए लोगों ने आज लवली स्वीट्स के बाहर धरना लगा दिया।
अमृतसर में निहंग सिखों ने दी हिदायत:धार्मिक पुस्तके बेचते वक्त रखें मर्यादा का ध्यान, निहंग सिंह ने दुकानदार को लगाई थी फटकार
अमृतसर में निहंग सिखों ने दी हिदायत:धार्मिक पुस्तके बेचते वक्त रखें मर्यादा का ध्यान, निहंग सिंह ने दुकानदार को लगाई थी फटकार अमृतसर में लगातार होती बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए निहंग सिहों की ओर से दुकानदारों से बात की गई। सिख संगठन के नेता परमजीत सिंह अकाली ने अन्य निहंगों के साथ मिलकर श्री दरबार साहिब के आसपास के दुकानदारों को इकट्ठा करके उन्हें समझाया कि धार्मिक पुस्तकों को सिख मर्यादा के तहत ही बेचा जाए। बता दें कि, बीते दिन श्री दरबार साहिब के नजदीक एक दुकान पर एक युवक ने गुटका साहिब खरीदा। युवक उसे लेकर जा रहा था तो रास्ते में निहंग सिंहों ने उसे रोका फिर दुकानदार के पास वापस ले गए और उसे खूब फटकार लगाई। निहंग सिंहों का कहना था कि वह युवक छोटा बच्चा है और हो सकता है कहीं जाकर इसकी बेअदबी कर दे। इसीलिए आगे से दुकानदार बिना जांच पड़ताल के किसी भी इंसान को धार्मिक पुस्तकें न दे। इसके बाद श्री दरबार साहिब के पास स्थित मार्किट में सभी दुकानदारों को इकट्ठा किया गया और उन्हें पर्चे बांटे गए। परमजीत सिंह अकाली ने अन्य निहंग सिहों के साथ दुकानदारों से मुलाकात की। उनसे अनुरोध किया गया कि वे दुकानों में उपलब्ध धार्मिक साहित्य के गुटका साहिब और पोथियों के संरक्षण के लिए सिख नैतिकता का विशेष ध्यान रखें और समग्र धार्मिक स्वास्थ्य को व्यावसायिक दृष्टिकोण से न देखें। गटका साहिब देने से पहले की जाए पड़ताल उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस किया जा रहा है कि नानक के नाम पर पूरे सिख जगत और सिख संघों की आस्था इससे जुड़ी हुई है, इसलिए जो भी व्यक्ति गुरबाणी गुटका साहिब खरीदने आता है उसकी गहन जांच की जानी चाहिए ताकि पता लग सके कि उस व्यक्ति की मंशा सिख भावनाओं को आहत करना तो नहीं है। उन्होंने कहा कि अतीत में हुई की घटनाओं ने सिखों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है और हमें पहले से सचेत रहना चाहिए ताकि बेअदबी की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों उधर, दुकानदारों का कहना है कि सिख संगठन ने दुकानदारों से बातचीत की है और उन्होंने बताया कि हमें गुटका साहिब बेचने के लिए जो निर्देश दिए हैं, वे बिल्कुल सही हैं और उन पर विचार किया जाएगा। और निकट भविष्य में हमारे द्वारा किसी भी अनजान व्यक्ति को गुटका साहिब पोथियां नहीं बेची जाएंगी।