<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Train Derailment:</strong> ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई है. घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है. पटरी से उतरना राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशनों के बीच हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Train Derailment:</strong> ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई है. घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है. पटरी से उतरना राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशनों के बीच हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.</p> झारखंड राजस्थान: दौसा की जेल में 3 अधिकारी सस्पेंड, 1 गिरफ्तार, CM को कैदी ने दी थी जान से मारने की धमकी
Related Posts
मोहाली में दो प्रॉपर्टी कारोबारियों की एक्सीडेंट में मौत:फार्रच्यूनर और स्कोडा कार में हुई टक्कर, पूर्व सेहत मंत्री के करीबी हैं मृतक
मोहाली में दो प्रॉपर्टी कारोबारियों की एक्सीडेंट में मौत:फार्रच्यूनर और स्कोडा कार में हुई टक्कर, पूर्व सेहत मंत्री के करीबी हैं मृतक पंजाब के मोहाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक फार्रच्यूनर कार की स्कोडा से टक्कर हो गई। हादसे में स्कोडा सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि फार्रच्यूनर सवार मौके से फरार हाे गया। मृतकों की पहचान गुरबंस सिंह राजा ढिल्लों (48) व दलजीत सिंह (43) के रूप में हुई है। दोनों प्रॉपर्टी कारोबारी थे, वह मूलरूप से तपा के रहने वाले थे और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के करीबी थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि फार्रच्यूनर कार सवार को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा। ऐसे हुआ था यह हादसा जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात रविवार रात साढ़े दस बजे का है। तेज रफ्तार फार्रच्यूनर कार ने स्कोडा सवार कार को टक्कर मार दी । स्कोडा कार के कंडक्टर साइड को हिट किया गया। जिससे कार सवार दोनों प्रॉपर्टी कारोबारियों की मौत हो गई। फार्रच्यूनर कार एयरपोर्ट से लांडरा की तरफ जा रही थी, जबकि स्कोडा सेक्टर-79 की तरफ जा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि मौके पर कार कोन चल रहा था।
भाविप जालंधर समर्पण ने पौधे लगाए
भाविप जालंधर समर्पण ने पौधे लगाए जालंधर | भारत विकास परिषद जालंधर समर्पण शाखा ने सेवा और संस्कार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शाखा अध्यक्ष अशोक चड्डा की अगुवाई में वातावरण की संभाल के लिए पौधे लगाए। वहीं मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉ. मुकेश खन्ना ने 57 मरीजों का ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर चेक किया। मरीजों को फ्री दवाइयां भी वितरित की गईं। इसके अलावा बैठक में नव निर्वाचित टीम की ताजपोशी के बारे भी चर्चा हुई। मौके पर शाखा के कोषाध्यक्ष सतीश कोहली, सुमित गौतम, काली घई, संजीव कैरम, अनिल शर्मा, सुधीर कपूर, राजू मदान, डिंपा, खोसला और मेहताब आदि मौजूद रहे।
Muzaffarnagar SSP Order: ‘जब भी जाति…’, चिराग पासवान ने मुजफ्फरनगर के SSP को दिया साफ संदेश
Muzaffarnagar SSP Order: ‘जब भी जाति…’, चिराग पासवान ने मुजफ्फरनगर के SSP को दिया साफ संदेश <p style=”text-align: justify;”><strong>Chirag Paswan:</strong> मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा संचालकों व खानपान के अन्य दुकानों पर मालिकों नाम अंकित करने के लिए जारी आदेश दिया है. इस आदेश को लेकर पूरे देश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इस पर चिराग पासवान ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस आदेश का विरोध करते हुए कहा कि जब भी जाति या धर्म के नाम पर कोई विभाजन होता है, इसका समर्थन नहीं करता हूं.</p>