नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में ट्रक ने कांवड़ियों को कुचला, एक की मौत हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार-बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामपुर फ्लाईओवर पर हुआ। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हेमंत मीणा के रूप में हुई है। एक कांवड़िए के दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये ईरान में मारा गया, घर पर ब्लास्ट हुआ हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। हानिये की देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे हमला किया था जिसमें 1200 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हानिये की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा दोबारा शुरू पंजाब में लुधियाना स्थित सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा बुधवार सुबह पुलिस ने शुरू करा दिया। विरोध करने पहुंचे 2 किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रेट बढ़ाए जाने के विरोध में किसान संगठनों ने 16 जून को टोल प्लाजा को बंद कर दिया था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर टोल प्लाजा शुरू करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को टोल शुरू कराने के आदेश दिए थे। पढ़ें पूरी खबर… 4. वायनाड में लैंडस्लाइड से 165 मौतें, 220 लापता, राहुल-प्रियंका का दौरा टला केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुईं लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 165 हो गया है। 116 अस्पताल में हैं, जबकि 220 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। देर रात तक 1 हजार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। मौसम खराब होने के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरा रद्द कर दिया है। वे बुधवार को यहां पीड़ितों से मिलने जाने वाले थे। आज भी वायनाड, मलप्पुरम, कोझिकोड समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर… 5. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई आज खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की अवधि बढ़ाए को लेकर लगाई गई याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। उनका कहना है कि सांसद पर NSA लगाना गलत है। पिछली सुनवाई में सरकारी वकील ने उनकी याचिका में तकनीकी खामियों की बात उठाई थी। उन्होंने कहा था कि उनके घर का पता और उनके माता-पिता की उम्र सही नहीं है। इसके बाद उनके वकील ने इसमें संशोधन के लिए समय मांगा था। पढ़ें पूरी खबर… 6. दिल्ली हाईकोर्ट में IAS कोचिंग हादसे की सुनवाई आज, स्टूडेंट हड़ताल पर दिल्ली के राउ IAS कोचिंग में तीन छात्रों की मौत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इसमें हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है। दरअसल 27 जुलाई की रात राउ कोचिंग में पानी में डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई थी। मंगलवार से धरने पर बैठे छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर… 7. हिमाचल में कांग्रेस विधायक-नेताओं पर ED रेड हिमाचल के कांगड़ा में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड की है। ED टीम नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और निजी अस्पताल में पहुंची है। इसके अलावा, साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर भी टीम जांच कर रही है। ईडी की लगभग 200 लोगों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा के अलग-अलग स्थानों पर सर्च कर रही है। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर के बाहर बड़ी संख्या में CRPF के जवान तैनात हैं। पढ़ें पूरी खबर… 8. संसद सत्र का आज आठवां दिन, केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। इसके अलावा विपक्ष आज फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है। संसद सत्र के सातवें दिन अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भिड़ गए थे। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में बिजली कट से परेशान लोगों ने जाम लगाया हरियाणा के फतेहाबाद में बिजली कट से परेशान लोगों ने मंगलवार-बुधवार रात भूना रोड पर जाम लगा दिया। इसके अलावा भोड़ियाखेड़ा के लोगों ने रात को ही बिजली निगम के कंट्रोल रूम का घेराव किया। भिरडाना में किसान रात को ही बिजली निगम के दफ्तर में धरना देकर बैठ गए। कुम्हारिया के किसान भी रात को बड़ोपल बिजली घर में पहुंचे। बाद में सभी जगह अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। पढ़ें पूरी खबर… 10. शराब नीति केस- केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई आज, 31 जुलाई तक थी न्यायिक हिरासत दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई होगी। 31 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक बेल बॉन्ड नहीं भरा गया है। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ दूसरा मामला CBI का है। जिसमें उन्हें 26 जून को अरेस्ट किया गया था। पढ़ें पूरी खबर.. नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में ट्रक ने कांवड़ियों को कुचला, एक की मौत हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार-बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामपुर फ्लाईओवर पर हुआ। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हेमंत मीणा के रूप में हुई है। एक कांवड़िए के दोनों पैरों में फ्रैक्चर आया है। पढ़ें पूरी खबर… 2. हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये ईरान में मारा गया, घर पर ब्लास्ट हुआ हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। हानिये की देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे हमला किया था जिसमें 1200 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हानिये की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा दोबारा शुरू पंजाब में लुधियाना स्थित सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा बुधवार सुबह पुलिस ने शुरू करा दिया। विरोध करने पहुंचे 2 किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रेट बढ़ाए जाने के विरोध में किसान संगठनों ने 16 जून को टोल प्लाजा को बंद कर दिया था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर टोल प्लाजा शुरू करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को टोल शुरू कराने के आदेश दिए थे। पढ़ें पूरी खबर… 4. वायनाड में लैंडस्लाइड से 165 मौतें, 220 लापता, राहुल-प्रियंका का दौरा टला केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुईं लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 165 हो गया है। 116 अस्पताल में हैं, जबकि 220 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। देर रात तक 1 हजार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। मौसम खराब होने के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरा रद्द कर दिया है। वे बुधवार को यहां पीड़ितों से मिलने जाने वाले थे। आज भी वायनाड, मलप्पुरम, कोझिकोड समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर… 5. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई आज खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की अवधि बढ़ाए को लेकर लगाई गई याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। उनका कहना है कि सांसद पर NSA लगाना गलत है। पिछली सुनवाई में सरकारी वकील ने उनकी याचिका में तकनीकी खामियों की बात उठाई थी। उन्होंने कहा था कि उनके घर का पता और उनके माता-पिता की उम्र सही नहीं है। इसके बाद उनके वकील ने इसमें संशोधन के लिए समय मांगा था। पढ़ें पूरी खबर… 6. दिल्ली हाईकोर्ट में IAS कोचिंग हादसे की सुनवाई आज, स्टूडेंट हड़ताल पर दिल्ली के राउ IAS कोचिंग में तीन छात्रों की मौत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इसमें हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है। दरअसल 27 जुलाई की रात राउ कोचिंग में पानी में डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई थी। मंगलवार से धरने पर बैठे छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर… 7. हिमाचल में कांग्रेस विधायक-नेताओं पर ED रेड हिमाचल के कांगड़ा में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर रेड की है। ED टीम नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और निजी अस्पताल में पहुंची है। इसके अलावा, साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर भी टीम जांच कर रही है। ईडी की लगभग 200 लोगों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा के अलग-अलग स्थानों पर सर्च कर रही है। आरएस बाली और राजेश शर्मा के घर के बाहर बड़ी संख्या में CRPF के जवान तैनात हैं। पढ़ें पूरी खबर… 8. संसद सत्र का आज आठवां दिन, केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। इसके अलावा विपक्ष आज फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है। संसद सत्र के सातवें दिन अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भिड़ गए थे। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में बिजली कट से परेशान लोगों ने जाम लगाया हरियाणा के फतेहाबाद में बिजली कट से परेशान लोगों ने मंगलवार-बुधवार रात भूना रोड पर जाम लगा दिया। इसके अलावा भोड़ियाखेड़ा के लोगों ने रात को ही बिजली निगम के कंट्रोल रूम का घेराव किया। भिरडाना में किसान रात को ही बिजली निगम के दफ्तर में धरना देकर बैठ गए। कुम्हारिया के किसान भी रात को बड़ोपल बिजली घर में पहुंचे। बाद में सभी जगह अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। पढ़ें पूरी खबर… 10. शराब नीति केस- केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई आज, 31 जुलाई तक थी न्यायिक हिरासत दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई होगी। 31 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक बेल बॉन्ड नहीं भरा गया है। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ दूसरा मामला CBI का है। जिसमें उन्हें 26 जून को अरेस्ट किया गया था। पढ़ें पूरी खबर.. हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
धर्मशाला में करेंसी का अवैध धंधेबाज गिरफ्तार:5 देशों की 65 लाख की करेंसी बरामद, पहले भी पकड़ा जा चुका एक आरोपी
धर्मशाला में करेंसी का अवैध धंधेबाज गिरफ्तार:5 देशों की 65 लाख की करेंसी बरामद, पहले भी पकड़ा जा चुका एक आरोपी कांगड़ा के मैक्लोडगंज में विदेशी करेंसी का अवैध धंधा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी, 37 वर्षीय जितेंद्र कुमार पंजाब के गुरु रामदास नगर, जिला मोगा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से 65 लाख रुपए से अधिक की विदेशी करेंसी बरामद की है। पुलिस ने जितेंद्र कुमार से 59,970 यूएस डॉलर (लगभग 51 लाख 5 हजार 950 रुपए), 1300 कनाडा डॉलर (लगभग 76,804 रुपए), 565 इंग्लिश पाउंड (लगभग 60,025.6 रुपए), 1261 कुवैती दीनार (लगभग 3,47,790.86 रुपए) और 10,800 यूरो (लगभग 9,56,796.43 रुपए) बरामद किए हैं। जब आरोपी से इन रुपयों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उसके पास कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने जितेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 40 लाख की करेंसी के साथ पकड़ा गया था टैक्सी ड्राइवर
गौरतलब है कि एक माह पहले भी दिल्ली से धर्मशाला पहुंची वॉल्वो बस में सवार टैक्सी ड्राइवर राकेश कुमार से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे। पुलिस अब तक यह पता लगाने में असफल रही है कि यह ब्लैक मनी किसकी है और किस काम के लिए धर्मशाला लाई गई थी।
एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नव वर्ष और क्रिसमस की पूर्व संध्या के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस निरंतर चेकिंग कर रही है।
कांग्रेस MLA से भिड़ीं लेडी SP इल्मा अफरोज की कहानी:पिता के निधन के बाद ट्रैक्टर चलाया; ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ीं, न्यूयॉर्क छोड़ IPS बनीं
कांग्रेस MLA से भिड़ीं लेडी SP इल्मा अफरोज की कहानी:पिता के निधन के बाद ट्रैक्टर चलाया; ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ीं, न्यूयॉर्क छोड़ IPS बनीं हिमाचल प्रदेश के बद्दी में कांग्रेस MLA की पत्नी की गाड़ियों का चालान काटने वाली लेडी SP इल्मा अफरोज (IPS) खूब सुर्खियों में है। इल्मा ने कुछ दिन पहले विधायक से विवाद के बाद बद्दी SP ऑफिस से अपना सामान समेट लिया। इसके बाद वह मां के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लौट आईं। सरकार और हिमाचल पुलिस इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रही है। खुद CM सुखविंदर सुक्खू ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इल्मा अफरोज छुट्टी पर गई हैं, इसके अलावा कुछ नहीं है। चर्चा यह भी है कि इल्मा पर दबाव डाला जा रहा था। सरकार हाईकोर्ट में चल रहे एक यौन शोषण केस की वजह से उन्हें ट्रांसफर नहीं कर सकती, इसलिए लंबी छुट्टी पर भेज दिया। IPS इल्मा अफरोज के सत्ता में बैठे कांग्रेस के एक विधायक से विवाद के बाद सरकार-पुलिस विभाग के आगे न झुकने के दबंग फैसले को देख हर कोई उनकी कहानी जानना चाहता है। किसान परिवार की बेटी इल्मा ने पिता के निधन के बाद मुश्किल हालात में पढ़ाई पूरी की। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। न्यूयॉर्क में अच्छा पैकेज छोड़ भारत लौटकर सिविल सर्विस परीक्षा पास की। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें इल्मा अफरोज की पूरी कहानी… किसान परिवार की बेटी, 14 साल की उम्र पिता का निधन इल्मा उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव कुंदरकी की रहने वाली हैं। उनके पिता का जब देहांत हुआ तो इल्मा 14 साल की थी। इसके बाद उनकी मां ने अपने पैरों पर खड़े होकर उन्हें और उनके 12 साल के भाई को कठिन परिस्थितियों में पाला। उन्हें बड़ा किया और अच्छी शिक्षा दिलाई। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थी इल्मा इल्मा को शुरूआती दिनों से जानने वाले आस मोहम्मद कैफ बताते हैं कि इल्मा छोटी उम्र से ही फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती थीं। पढ़ाई में वह बहुत अच्छी थी और छोटी उम्र में पिता के निधन के बाद इल्मा मां के साथ खेती में हाथ भी बंटाती रही है। सेंट स्टीफन कॉलेज में पढ़ीं, ऑक्सफोर्ड में हायर स्टडी की इल्मा ने शुरुआती पढ़ाई मुरादाबाद में की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक सेंट स्टीफन से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया। अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बलबूते स्कॉलरशिप हासिल की। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गईं। यहां पढ़ाई के दौरान वह एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पेरिस गईं। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के एक वॉलंटियरी सर्विस प्रोग्राम में भी भाग लिया। न्यूयॉर्क में अच्छे पैकेज पर मिला था नौकरी का ऑफर इल्मा को न्यूयॉर्क की एक कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला था। मगर, देश सेवा की ख्वाहिश लिए वह वापस भारत लौट आईं। इल्मा खुद भी यह बात कहती हैं कि देश प्रेम उन्हें वापस खींच लाया। इसके बाद उन्होंने 2017 में सबसे कठिन सिविल सर्विस परीक्षा को पास किया। उनका ऑल इंडिया रैंक 217 था। इसके बाद अगस्त 2018 में IPS के लिए चयन होने के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला। गरीब बच्चों के लिए एसपी ऑफिस में इवनिंग स्कूल खोला गरीब परिवार से IPS बनीं इल्मा जब बद्दी आईं तो दफ्तर के बाहर 6 महीने पहले उन्हें एक बच्चा पानी पीते हुए दिखा। इल्मा ने उससे बात की तो पता चला कि यहां कई गरीब बच्चे स्कूल नहीं जाते। इल्मा ने एसपी ऑफिस में ही एक इवनिंग स्कूल खोल दिया। जिसमें वह खुद बच्चों को पढ़ाती हैं। 20-25 बच्चों से शुरू हुआ यह इवनिंग स्कूल अब 450 बच्चों तक पहुंच गया। हालांकि इल्मा के छुट्टी जाने से अब स्कूल भी बंद पड़ा है। इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी के न्यूजलेटर में छपा लेख इंग्लैंड की टॉप रेटेड यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रोफेसर कृष्णा शर्मा ने SP बद्दी कार्यालय का दौरा और इल्मा की क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से संवाद किया। इसके बाद यह विशेष बातचीत यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के न्यूजलेटर में भी प्रकाशित हुई। जानिए .. वह 2 विवाद, जिसकी वजह से इल्मा चर्चा में आई 1. विधायक की पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे हिमाचल सरकार ने इल्मा अफरोज को बद्दी का SP लगाया। यहां इल्मा ने विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए। जिसके बाद विधायक नाराज हो गए। इल्मा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलाया गया। जिसके बाद उनका दून MLA के साथ विवाद बढ़ता गया। 2. स्क्रैप कारोबारी पर कार्रवाई पर अड़ीं बद्दी में बीते दिनों एक फायरिंग कांड हुआ, जिसमें स्क्रैप व्यापारी राम किशन की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि राम किशन ने खुद ही गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए SP ने इसे मंजूरी नहीं दी। स्क्रैप कारोबारी नेताओं का काफी करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से SP पर दबाव था, लेकिन इल्मा अफरोज झुकी नहीं। CM के साथ मीटिंग को पहुंची थी शिमला इल्मा अफरोज बीते बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में रखी गई DC-SP की मीटिंग में शामिल होने शिमला पहुंची थीं। यहां उनकी मुलाकात कुछ नेताओं और सीनियर पुलिस अफसरों से हुई। उसी दिन इल्मा अफरोज लौटीं और नेताओं-अफसरों के आगे झुकने के बजाय वह सरकारी आवास खाली कर अपनी मां के साथ लंबी छुट्टी पर चली गईं। ……………………………………………. SP इल्मा अफरोज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. हिमाचल की लेडी SP सुर्खियों में, विधायक से टकराव, आधी रात सामान समेट मां के साथ रवाना, चार्ज ASP को दे गईं हिमाचल प्रदेश में बद्दी की SP इल्मा अफरोज इन दिनों सुर्खियों में है। IPS अधिकारी इल्मा अफरोज का कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव चल रहा था। हालांकि वह नहीं झुकीं और अचानक अपना सरकारी आवास खाली कर मां के साथ चली गईं। वह अपना चार्ज भी ASP को देकर चली गईं। इल्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। पूरी खबर पढ़ें
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला के पति को किया अगवा:भोपाल में बेसबॉल बैट से पीटा, बात बंद करने पर की वारदात, 6 गिरफ्तार
इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला के पति को किया अगवा:भोपाल में बेसबॉल बैट से पीटा, बात बंद करने पर की वारदात, 6 गिरफ्तार भोपाल में 6 दिसंबर को युवक का अपहरण उसकी पत्नी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी और उसके 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोलार के सर्वधर्म इलाके की है। दोपहर के समय हेमराज परते सैलून से शेव कराकर बाहर निकला था, तभी आरोपी उसे अर्टिगा कार (एमपी07-जेडएम-5735) में डालकर ले गए थे। डीसीपी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, ‘हेमराज की पत्नी पिंकी की ब्यावरा (राजगढ़) के रहने वाले गोलू पूर्विया से इंस्टा पर दोस्ती थी। दोनों बात करते थे। पिंकी ने जब बात करना बंद कर दिया, तो गोलू ने उसे पति को अगवा कर लेने धमकी दी थी।’ अर्टिगा से अपहरण, ब्यावरा में बदली कार
डीसीपी ने बताया, ‘6 दिसंबर को हेमराज के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो अर्टिगा कार ब्यावरा की ओर जाती दिखी। इसकी जानकारी ब्यावरा पुलिस को दी गई। वहां की पुलिस ने राजगढ़ चौराहे पर इस कार को रोक लिया। कार में ड्राइवर बृजमोहन लोधा और सतीश सोंधिया मिले। इन्होंने बताया कि हेमराज को गोलू, उसके साथी सत्या गुर्जर, रवि सोंधिया, अरुण सेन, घनश्याम लोधी, राहुल गुर्जर ले गए हैं। ब्यावरा से वे दूसरी कार (स्विफ्ट डिजायर) से निकल चुके हैं। इन सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल दोनों कारें भी जब्त की गई हैं।’ महिला पर साथ रहने का दबाव डालने का प्लान था
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सब कुछ गोलू के कहने पर किया था। प्लानिंग थी कि हेमराज को बंधक बनाकर वीडियो कॉल पर पिंकी को दिखाया जाता। इसके बाद पति को छोड़ने के बदले उस पर गोली के साथ रहने के लिए दबाव बनाया जाता। इससे पहले ही पुलिस एक्टिव हो गई। लगातार दबिश से घबराकर उन्होंने 6 दिसंबर की की शाम को ही हेमराज को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। हत्याकांड में फरार चल रहा था हेमराज
दो साल पहले बागसेवनिया में होलिका दहन के दौरान हुए विवाद में युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में हेमराज आरोपी था, तब से ही फरार चल रहा था।