<p style=”text-align: justify;”><strong>Old Rajendra Nagar Accident:</strong> दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग केस में एसयूवी ड्राइवर मनुज कथूरिया को कोर्ट से राहत मिल गई है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कथूरिया को जमानत दे दी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Old Rajendra Nagar Accident:</strong> दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग केस में एसयूवी ड्राइवर मनुज कथूरिया को कोर्ट से राहत मिल गई है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कथूरिया को जमानत दे दी है.</p> दिल्ली NCR MP News: दिग्विजय सिंह की याचिका पर राजगढ़ के BJP सांसद को नोटिस, जानें- क्या है पूरा मामला?
Related Posts
हिसार में बहू ने की बुजुर्ग ससुर की धुनाई:पति-पत्नी में चल रहा दहेज का केस; बेटे के साथ महिला थाना आया था
हिसार में बहू ने की बुजुर्ग ससुर की धुनाई:पति-पत्नी में चल रहा दहेज का केस; बेटे के साथ महिला थाना आया था हरियाणा के हिसार में माडल टाउन में रहने वाले 67 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी सुरेंद्र कुमार को उसके बेटे की पत्नी व ससुर ने महिला थाना के गेट पर लात-घूंसे से बुरी तरह से पीटा। उसको घायल हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घायल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बेटे हिमांशु की शादी सिरसा के सूचान गांव की रितू से 2018 में की थी। शादी के बाद एक लड़की है, लेकिन हिमांशु का अपनी पत्नी कई दिन से विवाद चल रहा था। इस कारण पत्नी ने दहेज और मारपीट का केस दर्ज करवा दिया था। घायल के बेटे हिमांशु ने बताया कि सोमवार करीब 12:30 बजे इस मामले में दूसरी काउंसिलिंग के लिए वह अपने पिता और चाचा विजय के साथ महिला थाने गया था। वहां पर उसके पत्नी रितु और ससुर सतीश आए हुए थे। थाने में काफी देर बाद जब वे बाहर आने लगे तो गेट पर अचानक उसके पिता सुरेंद्र पर उसकी पत्नी रितु और ससुर विजय ने हमला कर दिया। उसने बताया कि उसके पिता को लात घूंसे मारे। इससे उन्हें चक्कर आ गया और वहां गिर गए। इसके बाद हिमांशु ने डायल 112 पर काल किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल लेकर आए।
पटियाला में हथौड़े से वार कर व्यक्ति की हत्या:जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को पिला रहा था दारू, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात
पटियाला में हथौड़े से वार कर व्यक्ति की हत्या:जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को पिला रहा था दारू, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात पटियाला में घलौड़ी गेट के नजदीक संजय कालोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पी रहे व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मोहल्ले से गुजर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हथौड़े व लाठियों के वार से जख्मी अवतार सिंह तारी नामक इस व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना बीती रात 11 से 12 बजे के दौरान की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच डेड बॉडी कब्जे में लेने के बाद 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मृतक व आरोपी पक्ष पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं, जो मारपीट के कई केसों में एकसाथ नामजद भी रहे हैं। आरोपी दर्शन ने अवतार को देख हमला किया घटना के अनुसार अवतार सिंह तारी व दर्शन सिंह उर्फ बाबा पुराने दोस्त रहे हैं लेकिन कुछ साल पहले मामूली बहस के बाद दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। दोनों ही गुट एक दूसरे को देखते ही हमला कर देते थे। बुधवार रात को दर्शन सिंह अपने घर की छत पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को दारू पिला रहा था। इस दौरान गली से अवतार सिंह तारी गुजरा। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे, ऐसे में शराब के नशे में चूर दर्शन ने तारी पर हमला कर दिया। इसके बाद दर्शन के सभी साथी अवतार सिंह पर टूट पड़े और उसे गली में बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। अवतार को अधमरा करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। 25 लोगों पर एफआईआर रजिस्टर की थाना कोतवाली के एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दर्शन सिंह उर्फ बाबा व काला कैंठी सहित 25 लोगों के खिलाफ कत्ल की एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों गुटों के क्रिमीनल रिकार्ड हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा।
पेट्स एसेसरीज की बढ़ी डिमांड:3 साल पहले जिले में 20 स्टोर थे अब हुए 156, हर चीज इनोवेटिव और कस्टमाइज
पेट्स एसेसरीज की बढ़ी डिमांड:3 साल पहले जिले में 20 स्टोर थे अब हुए 156, हर चीज इनोवेटिव और कस्टमाइज कोविड के बाद पेट्स के एसेसरीज स्टोर्स में लगातार इजाफा हुआ है। तीन साल पहले जहां करीब 20 दुकानें थीं, वहीं अब लुधियाना जिले में पेट्स एसेसरीज के करीब 156 स्टोर्स हैं, जहां पेट्स के जरूरत का हर सामान उपलब्ध है। वेटरनरी डॉक्टर्स का कहना है कि इसका कारण महामारी के दौरान पेट्स को अपनाने की बढ़ी प्रवृत्ति है। लोगों ने अकेलेपन और मानसिक तनाव से निपटने के लिए पेट्स को अपनाया, जिससे पेट्स की देखभाल और सामानों की मांग तेजी से बढ़ी। कोरोना ने यह कर दिखाया कि पालतू जानवर मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितने महत्वपूर्ण हो सकते हैं, जिससे इस इंडस्ट्री को एकदम मजबूती मिली। पेट्स के सामानों में लेटेस्ट ट्रेंड्स में कई अनोखे और उपयोगी उत्पाद शामिल हैं। पेट्स की फैशन एक्सेसरीज काफी ट्रेंड में हैं और इसमें कई तरह के इनोवेटिव और कस्टमाइज्ड आइटम्स हैं। इन एसेसरीज से पेट्स को न केवल स्टाइलिश लुक मिलता है, बल्कि कुछ प्रैक्टिकल फायदों जैसे सुरक्षा और आराम के लिए भी उपयोगी होते हैं। हर मौके के हिसाब से कपड़े करन ने बताया कि अब पेट्स भी फैशनेबल कपड़े ओकेजन और सीजन के हिसाब से पहन रहे हैं। फेस्टिवल और खास अवसरों के लिए थीम्ड कपड़े, जैसे रंग बिरंगे कुर्ते उपलब्ध हैं। पेट्स के गले में बांधने के लिए ट्रेंडी और कलरफुल बंडानाज में बहुत ज्यादा वैरायटी हैं। इन्हें भी नाम या मैसेज के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है। पेंट्स के लिए क्यूट और कलरफुल हेयरबैंड या बो टाई, जो खास मौके पर उनकी लुक को आकर्षक बनाते हैं। नॉर्मल के अलावा जॉइंट्स की समस्या वाले पेट्स के लिए ऑर्थोपेडिक बेडिंग भी उपलब्ध हैं। डाइट के इंपोर्टेंट ब्रांड्स हैं, जो ह्यूमन ग्रेड इंग्रीडिएंट्स से तैयार किए होते हैं। विंटर सीजन के लिए भी स्टाइलिश जैकेट्स और स्वेटर उपलब्ध होंगे। जीपीएस ट्रैकर्स से पेट्स पर रख रहे नजर कंवलप्रीत सिंह ने बताया कि आजकल पेट्स के लिए स्मार्ट उपकरण जैसे जीपीएस ट्रैकर्स और फिटनेस मॉनिटर्स बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं, जिससे मालिक अपने पेट्स की सेहत और गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल सामग्री से बने खिलौने और सामान का चलन भी बढ़ रहा है, जो पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए ऑर्गेनिक और स्पेशल डाइट फूड्स भी ट्रेंड में हैं, जो पेट्स की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।