पंजाब के मुक्तसर जिले के हलका मलोट में एक इंटरनेट कंपनी के कर्मचारी की ब्रॉड बैंड का कनेक्शन लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा विधानसभा हलके मलोट में ब्रांड बैंड का कनेक्शन लगाने के लिए पोल पर चढे़ कंपनी के कर्मचारी मोहित को करंट लग गया। जिसके बाद वह पोल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद उसका साथी उसे घायल अवस्था में लोहा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गया। जहां पर उसके अभिभावकों को बुलाया उसे गंभीर हालत में मुक्तसर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंजाब के मुक्तसर जिले के हलका मलोट में एक इंटरनेट कंपनी के कर्मचारी की ब्रॉड बैंड का कनेक्शन लगाते समय करंट की चपेट में आ गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा विधानसभा हलके मलोट में ब्रांड बैंड का कनेक्शन लगाने के लिए पोल पर चढे़ कंपनी के कर्मचारी मोहित को करंट लग गया। जिसके बाद वह पोल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद उसका साथी उसे घायल अवस्था में लोहा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गया। जहां पर उसके अभिभावकों को बुलाया उसे गंभीर हालत में मुक्तसर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में कांग्रेसी पार्षद सहित 3 पर केस:पूर्व मंत्री कोटली के नजदीकी, सरकारी ड्यूटी में बाधा का आरोप
खन्ना में कांग्रेसी पार्षद सहित 3 पर केस:पूर्व मंत्री कोटली के नजदीकी, सरकारी ड्यूटी में बाधा का आरोप खन्ना में पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली के नजदीकी कांग्रेसी पार्षद अमरीश कालिया सहित तीन लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सिटी थाना 2 में दर्ज की गई इस एफआईआर में अमरीश कालिया के अलावा हरदीप और बिन्नी (प्रेम पकौड़े वाले) को नामजद करने के साथ साथ कुछ अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है। यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132, 221, 285 के तहत दर्ज की गई है। आरोपियों पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। महिला अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर यह एफआईआर नगर कौंसिल की महिला अधिकारी परमजीत कौर की तरफ से दर्ज कराई गई है। परमजीत कौर जूनियर असिस्टेंट हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले नगर कौंसिल की तहबाजारी शाखा की इंचार्ज लगाया गया। परमजीत कौर ने अपने बयानों में लिखवाया है कि नगर कौंसिल के ईओ के आदेशों पर वे अपनी टीम समेत शहर में से अतिक्रमण हटा रहे थे। अमलोह रोड पर पार्षद अमरीश कालिया ने उनके साथ बहसबाजी की और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। इसी प्रकार चांदला मार्केट में अतिक्रमण हटाने पर प्रेम पकौड़े वालों के दोनों बेटों हरदीप और बिन्नी समेत अन्य लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और ड्यूटी में बाधा डाली। बाद में सर्विस रोड पर धरना भी लगा दिया। सरकार के इशारे पर धक्केशाही – कोटली पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह सरकार के इशारे पर धक्केशाही हो रही है। प्रशासन रेहड़ी फड़ी वालों सहित दुकानदारों को परेशान कर रहा है। अधिकारी सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले कांग्रेस की तरफ से इसका विरोध करते हुए मांग की गई थी कि पहले नरोत्तम नगर में एक आप नेता द्वारा सरकारी पार्क पर किए अतिक्रमण को हटाया जाए। आज तक उस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों के हक में आवाज उठाने पर कांग्रेसी पार्षद अमरीश कालिया खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया। इसका विरोध करेंगे और आने वाले दिनों में रोष प्रदर्शन करेंगे।
बसंत एवेन्यू में रामलीला के छठे दिन श्री राम, हनुमान संवाद और सुग्रीव व बाली युद्ध दिखाया गया
बसंत एवेन्यू में रामलीला के छठे दिन श्री राम, हनुमान संवाद और सुग्रीव व बाली युद्ध दिखाया गया सुग्रीव और बाली युद्ध … रामलीला के दौरान सुग्रीव व बाली का युद्ध दिखाया जाता है। युद्ध के दौरान सुग्रीव बाली को मार गिराता है। बाली की मौत के बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगाने लगते हैं। रामलीला के दौरान ही भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी को सीता को ढूंढने के लिए भेजते हैं। भगवान श्री राम का आदेश सुनते ही हनुमान जय श्री राम का जयघोष करते हुए सीता जी को ढूंढने के लिए चल देते हैं। लुधियाना| बसंत एवेन्यू राम लीला कमेटी की ओर से पिछले 15 साल से लगातार राम लीला दिखाई जा रही है। बुधवार को श्री राम और हनुमान जी व सुग्रीव और बली के युद्ध का संवाद दिखाया गया, जिसमें बाली का वध कर दिया जाता है। इस दौरान राम जी ने श्री हनुमान जी से कहा सीता जी का पता लगाना और एक माह से अधिक समय ना लगाना। हनुमान जी बोले प्रभु जैसी आपकी आज्ञा, मैं जल्द ही सीता जी का पता लगाकर वापस आऊंगा। यह कह के जय सियाराम बोल के हनुमान जी चले गए।
भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी
भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे।