भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी

भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी

भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर