भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में कल से 3 दिनों की छुट्टी:गुरुपर्व और शहीदी दिवस को लेकर सरकार का फैसला, स्कूल-कॉलेज- सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
पंजाब में कल से 3 दिनों की छुट्टी:गुरुपर्व और शहीदी दिवस को लेकर सरकार का फैसला, स्कूल-कॉलेज- सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व और शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को लेकर पंजाब में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। कल यानी 15 नवंबर और परसो यानी 16 नवंबर को सभी स्कूल कॉलेज, सरकारी कार्यालय, सरकारी बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। 15 नवंबर को दिन शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व और 16 नवंबर का शहीदी दिवस है। साथ ही, 17 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। अब तीन दिन कोई सरकारी काम नहीं हो पाएगा। पंजाब सरकार के वार्षिक छुट्टियों के कैलेंडर में इसकी जानकारी साझा की गई थी। सरकार द्वारा जारी की गई वार्षिक छुट्टियों की लिस्ट….
नवांशहर में नहर में डूबे बालक का शव मिला:10 दिन पहले खेलते हुए गिर गया था, फिल्लौर में मृत मिला बच्चा
नवांशहर में नहर में डूबे बालक का शव मिला:10 दिन पहले खेलते हुए गिर गया था, फिल्लौर में मृत मिला बच्चा नवांशहर के उसमानपुर गांव में एक प्रवासी मजदूर परिवार के डेढ़ साल के बच्चे का दस दिन बाद शव बरामद हो गया है। दस दिन पहले गांव निवासी मजदूर नीरज कुमार का डेढ़ साल का बेटा सोनू कुमार नहर में डूब गया था। इस बाबत नीरज कुमार ने उसी दिन पुलिस से शिकायत कर अपने लापता बेटे की तलाश किए जाने की गुहार लगाई थी। नीरज ने बताया कि बच्चा खेलते हुए नहर के पास चला गया था और नहर में के पानी में बह गया था। आज बालक का शव नहर से मिला है। फिल्लौर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की गुहार प्रशासन से लगाई है। बेटे की तलाश के लिए भटकता रहा पिता मृतक बालक के पिता नीरज कुमार ने बताया कि, उसके बेटे सोनू का शव फिल्लौर जिला जालंधर के पास नहर में मिलने की खबर मिली, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ वहां गए। वह शव उनके बेटे का था। सोनू के पिता ने कहा कि अगर वह अमीर होता तो उसका बच्चा जल्द मिल जाता, लेकिन मैं दर -दर की ठोकरें खाकर घर बैठ गया। कहा कि इस संबंध में उन्होंने आप पार्टी के सतनाम जलवाहा को भी बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिला, पुलिस गोताखोर बुलाने का झूठा दिलासा देती रही।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान को फटकारा:अर्शदीप सिंह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, बाद में सोशल मीडिया पर मांगी माफी
पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान को फटकारा:अर्शदीप सिंह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, बाद में सोशल मीडिया पर मांगी माफी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब में आप के लोकसभा सांसद हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल आमने सामने हैं। बीते दिन भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान मिली हार से तलमिलाए कामरान अकमल ने भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। इस पर गुस्साए हरभजन सिंह ने कहा- लख दी लानत तेरे ते कामरान अकमल, अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जानना चाहिए। जब हमलावरों ने अपहरण किया तो हम सिखों ने अपनी मां-बहनों को बचाया, समय रात के 12 बजे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, किसी चीज के लिए आभारी रहो। कामरान ने 12 बजने को लेकर अर्शदीप पर की थी टिप्पणी
एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर कामरान ने आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि 12 बज चुके हैं। दरअसल सिख समुदाय को 12 बजे के कमेंट के जरिए नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है। जबकि इस संदर्भ का काफी ऐतिहासिक कनेक्शन है। कामरान अकमल ने वह ऐतिहासिक संदर्भ समझे बिना ओछी हरकत की। इसी बात को लेकर हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने कामरान की क्लास लगा दी। हरभजन ने अपने एक्स अकाउंट पर कामरान को टैग कर उन पर जमकर भड़के। जिसके बाद कामरान को तुरंत माफी मांगनी पड़ी। कामरान ने हरभजन और अर्शदीप सिंह से मांगी माफी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल को डांट पड़ने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरभजन और अर्शदीप सिंह से माफी भी मांगी। कामरान ने कहा- मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूं। हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।