बसंत एवेन्यू में रामलीला के छठे दिन श्री राम, हनुमान संवाद और सुग्रीव व बाली युद्ध दिखाया गया

बसंत एवेन्यू में रामलीला के छठे दिन श्री राम, हनुमान संवाद और सुग्रीव व बाली युद्ध दिखाया गया

सुग्रीव और बाली युद्ध … रामलीला के दौरान सुग्रीव व बाली का युद्ध दिखाया जाता है। युद्ध के दौरान सुग्रीव बाली को मार गिराता है। बाली की मौत के बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगाने लगते हैं। रामलीला के दौरान ही भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी को सीता को ढूंढने के लिए भेजते हैं। भगवान श्री राम का आदेश सुनते ही हनुमान जय श्री राम का जयघोष करते हुए सीता जी को ढूंढने के लिए चल देते हैं। लुधियाना| बसंत एवेन्यू राम लीला कमेटी की ओर से पिछले 15 साल से लगातार राम लीला दिखाई जा रही है। बुधवार को श्री राम और हनुमान जी व सुग्रीव और बली के युद्ध का संवाद दिखाया गया, जिसमें बाली का वध कर दिया जाता है। इस दौरान राम जी ने श्री हनुमान जी से कहा सीता जी का पता लगाना और एक माह से अधिक समय ना लगाना। हनुमान जी बोले प्रभु जैसी आपकी आज्ञा, मैं जल्द ही सीता जी का पता लगाकर वापस आऊंगा। यह कह के जय सियाराम बोल के हनुमान जी चले गए। सुग्रीव और बाली युद्ध … रामलीला के दौरान सुग्रीव व बाली का युद्ध दिखाया जाता है। युद्ध के दौरान सुग्रीव बाली को मार गिराता है। बाली की मौत के बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारे लगाने लगते हैं। रामलीला के दौरान ही भगवान राम लक्ष्मण हनुमान जी को सीता को ढूंढने के लिए भेजते हैं। भगवान श्री राम का आदेश सुनते ही हनुमान जय श्री राम का जयघोष करते हुए सीता जी को ढूंढने के लिए चल देते हैं। लुधियाना| बसंत एवेन्यू राम लीला कमेटी की ओर से पिछले 15 साल से लगातार राम लीला दिखाई जा रही है। बुधवार को श्री राम और हनुमान जी व सुग्रीव और बली के युद्ध का संवाद दिखाया गया, जिसमें बाली का वध कर दिया जाता है। इस दौरान राम जी ने श्री हनुमान जी से कहा सीता जी का पता लगाना और एक माह से अधिक समय ना लगाना। हनुमान जी बोले प्रभु जैसी आपकी आज्ञा, मैं जल्द ही सीता जी का पता लगाकर वापस आऊंगा। यह कह के जय सियाराम बोल के हनुमान जी चले गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर