गुरुग्राम में DLF और सुशांत लोक में 3 प्रॉपर्टी सील:अवैध कॉमर्शियल एक्टिविटी की वजह से कार्रवाई; नोटिस का नहीं दिया सही जवाब

गुरुग्राम में DLF और सुशांत लोक में 3 प्रॉपर्टी सील:अवैध कॉमर्शियल एक्टिविटी की वजह से कार्रवाई; नोटिस का नहीं दिया सही जवाब

हरियाणा के गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से गुरुवार को डीएलएफ फेज 4 तथा सुशांत लोक एक में अवैध निर्माण और अवैध तौर पर व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर 3 प्रॉपर्टी सील की गई हैं। इनमें सुशांत लोक एक में बेसमेंट में अवैध व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। डीएलएफ फेज चार में दो फ्लोरों में ओसी हासिल करने के बाद अवैध निर्माण करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इन दोनों को लेकर विभाग के पास सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत पहुंची थी। इसके बाद एनफोर्समेंट टीम की तरफ से निरीक्षण किया गया और शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद टीम ने कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए लेकिन मालिक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आज सिलिंग करवाई की गई। इस दौरान सुशांत लोक एक थाने से पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे। हरियाणा के गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से गुरुवार को डीएलएफ फेज 4 तथा सुशांत लोक एक में अवैध निर्माण और अवैध तौर पर व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर 3 प्रॉपर्टी सील की गई हैं। इनमें सुशांत लोक एक में बेसमेंट में अवैध व्यवसायिक गतिविधि चलाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। डीएलएफ फेज चार में दो फ्लोरों में ओसी हासिल करने के बाद अवैध निर्माण करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इन दोनों को लेकर विभाग के पास सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत पहुंची थी। इसके बाद एनफोर्समेंट टीम की तरफ से निरीक्षण किया गया और शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद टीम ने कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए लेकिन मालिक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आज सिलिंग करवाई की गई। इस दौरान सुशांत लोक एक थाने से पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट एटीपी दिनेश सिंह मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर