हिमाचल प्रदेश में बुधवार आधी रात 5 जगह बादल फटने के बाद कहर बरपा है। शिमला के रामपुर के समेच में तो इससे घर और गांव ही गायब हो गए हैं। जहां पहले घर थे वहां पर अब मलबा और पत्थर नजर आ रहे हैं। इसमें लोगों की आंखें अपनों को तलाश रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 47 घर, 10 दुकानें, 7 पुल, 3 स्कूल, 1 डिस्पेंसरी, 18 वाहन, 2 बिजली प्रोजेक्ट और 1 बांध बह गया। प्रदेश में 7 घंटों में नॉर्मल से 305 मिलीमीटर ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में इससे 445 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। नदी-नाले उफान पर है। हिमाचल में तबाही की PHOTOS… हिमाचल प्रदेश में बुधवार आधी रात 5 जगह बादल फटने के बाद कहर बरपा है। शिमला के रामपुर के समेच में तो इससे घर और गांव ही गायब हो गए हैं। जहां पहले घर थे वहां पर अब मलबा और पत्थर नजर आ रहे हैं। इसमें लोगों की आंखें अपनों को तलाश रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 47 घर, 10 दुकानें, 7 पुल, 3 स्कूल, 1 डिस्पेंसरी, 18 वाहन, 2 बिजली प्रोजेक्ट और 1 बांध बह गया। प्रदेश में 7 घंटों में नॉर्मल से 305 मिलीमीटर ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में इससे 445 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। नदी-नाले उफान पर है। हिमाचल में तबाही की PHOTOS… हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में ED-IT की रेड दूसरे दिन भी जारी:क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के प्रतिष्ठानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज; कई ओर निशाने पर
हिमाचल में ED-IT की रेड दूसरे दिन भी जारी:क्रशर और रिजॉर्ट मालिक के प्रतिष्ठानों पर खंगाले जा रहे दस्तावेज; कई ओर निशाने पर हिमाचल प्रदेश के नादौन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) की संयुक्त रेड आज भी जारी है। जांच टीम के सदस्य देर रात तक क्रशर मालिकों के ठिकानों पर जांच करते रहे। आज सुबह फिर से जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर नादौन से ताल्लुक रखने वाले तीन व्यवसायी है। इनके आवासों और स्टोन क्रशर पर जांच टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इनमें दो ठिकाने नादौन के कुनाह खड्ड के आसपास हैं, जबकि एक नादौन के साथ लगते कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी के अधवानी में है। जहां बीते रोज जांच टीम पानी के तेज बहाव में खड्ड किनारे स्थित क्रशर में फंस गई थी। देर रात को जांच एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी वहां से जेसीबी मशीन में निकाले गए। व्यापारियों के बाद अब नेता भी आ सकते हैं निशाने पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई से खासकर सत्ता पक्ष से जुड़े हुए नेताओं और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। ईडी-आईटी टीम ने एक सप्ताह में दूसरी बार रेड की है। इस दौरान केंद्रीय टीम 8 से ज्यादा ज्वैलर, क्रशर मालिक और व्यापारियों पर छापेमारी कर चुकी है। एक दर्जन और निशाने पर सूत्रों की माने तो कई और व्यवसाईयों और सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखने वाले लोगों के ठिकानों पर भी जांच एजेंसियों की रेड पड़ सकती है। इस तरह की कार्रवाई अगले कुछ दिन में देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि अब तक व्यापारी ही ईडी-आईटी के निशाने पर रहे हैं। अब कुछ नेता भी दोनों जांच एजेंसी की रडार में आ सकते है। हमीरपुर में कुछ खास मिला है गोल्ड और शराब के कारोबारियों के पास जांच टीम को कुछ खास मिला है, इसमें स्टॉक से ज्यादा गोल्ड और पुरानी ऐसी मोहरें मिली हैं, जो अब रखी नहीं जा सकतीं। वायरल वीडियो के धुरंधर परेशानी में हमीरपुर में पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें करोड़ों के लेन-देन की बात कही जा रही थी। इस वायरल वीडियो में जिस पैसे के लेनदेन की चर्चा हुई है। जांच टीम की ‘धुरी’ उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अगले कुछ दिनों में इन पर शिकंजा कसने वाला है, क्योंकि कुछ अहम सबूत इसमें जहां टीम को मिले हैं।
देहरा के पूर्व MLA को गृह मंत्रालय से मिली सिक्योरिटी:कनाडा से लौटते ही घर घर तैनाती; CRPF के सात जवान किए तैनात
देहरा के पूर्व MLA को गृह मंत्रालय से मिली सिक्योरिटी:कनाडा से लौटते ही घर घर तैनाती; CRPF के सात जवान किए तैनात हिमाचल प्रदेश के देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक एवं भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके होशियार सिंह की केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने फिर से सुरक्षा बढ़ा दी है। होशियार सिंह के विदेश से लौटते ही उनके खैरियां स्थित आवास पर CRPF के 7 जवान तैनात कर दिए है। उप चुनाव के बाद होशियार सिंह अपनी पत्नी के साथ कनाडा चले गए थे। छह महीने बाद होशियार सिंह कनाडा से लौटे। लिहाजा MHA ने फिर से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसकी पुष्टि DSP देहरा अनिल कुमार ने भी की है। MHA ने दी सिक्योरिटी होशियार सिंह ने अप्रैल 2024 में जब निर्दलीय विधायक पद से इस्तीफा दिया था, तब भी भी MHA ने होशियार सिंह को सिक्योरिटी बढ़ाई थी। उस दौरान MHA ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए 6 पूर्व विधायकों सहित दो अन्य निर्दलीय विधायकों को भी सिक्योरिटी दी थी। होशियार सिंह के अलावा अन्य सभी सिक्योरिटी वापस कर चुके है। बता दें कि होशियार सिंह जून 2024 में देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से चुनाव हारे है। विवादों में रहे होशियार सिंह होशियार सिंह विधानसभा उप चुनाव के दौरान खूब चर्चा में रहे हैं। उस समय उन्होंने हिमाचल पुलिस की CID की एक गाड़ी को रोक लिया था और मुख्यमंत्री सुक्खू पर उनका पीछा व रैकी कराने के आरोप लगाए थे। तब उन्होंने कहा था कि अगर “मेरा पीछा किया तो गोली मार दूंगा। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।
भाजपा अध्यक्ष बोले- सरकार को सिर्फ अपने मित्रों की चिंता:धर्मशाला में डॉ. बिंदल ने कहा- 27,000 करोड़ का लोन लिया फिर भी विकास नहीं
भाजपा अध्यक्ष बोले- सरकार को सिर्फ अपने मित्रों की चिंता:धर्मशाला में डॉ. बिंदल ने कहा- 27,000 करोड़ का लोन लिया फिर भी विकास नहीं धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक लाख करोड़ रुपए की गारंटियां देने, 27 हजार करोड़ का ऋण लेने के बावजूद न तो कांग्रेस सरकार गारंटियां पूरी कर पाई और न ही विकास करवा पाई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है। डॉ. बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गारंटियां देकर, मुकरने का नया उदाहरण पूरे देश के सामने सेट कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू विधानसभा के भीतर कुछ और बोलते हैं तथा बाहर कुछ और बोलते हैं। डॉ. बिंदल ने कहा कि यह सरकार मित्रों की सरकार है। सरकार को सिर्फ अपने मित्रों की चिंता है। आम जनता भय के साए में अपना जीवन जीने को मजबूर है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं, मुफ्त पानी की सुविधा को बंद कर दिया गया, स्टांप डयूटी बढ़ा दी, स्कूल और कार्यालय बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश और प्रदेश की दिशा सही होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस राज में हिमाचल किस दिशा की ओर जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू आंकड़ों के मायाजाल से जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि शायद सीएम यह भूल गए हैं कि उनकी विधानसभा चुनावों में दी गई गारंटियां के पूरा न होने के चलते उनकी सरकार की असलियत जनता पहले ही जान चुकी है और अब उनके बयानों से भ्रमित होने वाली नहीं है।