लखनऊ में बुलडोजर के सामने आईं महिलाएं:रजिस्ट्री पेपर पर चिपकाई CM की फोटो, लिखा- ‘योगी जी मदद करिए’, अधिकारी लौटे

लखनऊ में बुलडोजर के सामने आईं महिलाएं:रजिस्ट्री पेपर पर चिपकाई CM की फोटो, लिखा- ‘योगी जी मदद करिए’, अधिकारी लौटे

अहिमामऊ इलाके में शनिवार को अचानक आवास विकास की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन कब्जे में लेने के लिए टीम जैसे ही टीम पहुंची महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। आवास विकास और पुलिस खिलाफ नारेबाजी होने लगी। कई महिलाओं के हाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो थी। इसके नीचे कैप्शन लिखा था- ‘योगी जी मदद करिए’। डेढ़ घंटे तक विरोध के बाद टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा। हालांकि, इंजीनियरों ने 7 दिन बाद फिर से कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि यहां रहते लगभग 4 साल से अधिक हो गए। सबके मकान की रजिस्ट्री है। मौके पर जो इंजीनियर आए उनसे बात करने पर कोई कागज नहीं दिखा पाए। तस्वीरों में देखें आवास विकास और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोगों का विरोध… तस्वीर- 1. जैसे ही इलाके में टीम पहुंची महिलाएं इकट्ठा हो गईं। सभी विरोध करने लगे। तस्वीर- 2. महिलाएं आवास विकास के अधिकारियों को जमीन का कागज दिखाने लगीं। तस्वीर- 3. लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के साथ कई ऐसे पेपर थे जिनमें सीएम योगी की फोटो थी। तस्वीर- 4. बुलडोजर के सामने आकर विरोध करने से अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। महिला पुलिस नहीं होने से बैक फुट पर प्रशासन जब महिलाएं बुलडोजर के सामने आईं तो उनको हटाने के लिए सामने आई पुलिस से भी वह उलझ गईं। इलाके के 300 लोग आवास विकास और पुलिस प्रशासन पर भारी पड़े। लोगों ने इस स्तर पर विरोध किया कि आवास विकास की टीम के पास पीछे हटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। निजी प्रापर्टी डीलर ने बेची है जमीन यहां निजी प्रापर्टी डीलर आलोक यादव ने प्लाटिंग कर जमीन बेची है। वैसे तो यह सोसाइटी रेरा और बाकी मानक के खिलाफ है, लेकिन लोगों के पास जमीन के पूरे पेपर हैं। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा अहिमामऊ इलाके में शनिवार को अचानक आवास विकास की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन कब्जे में लेने के लिए टीम जैसे ही टीम पहुंची महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। आवास विकास और पुलिस खिलाफ नारेबाजी होने लगी। कई महिलाओं के हाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो थी। इसके नीचे कैप्शन लिखा था- ‘योगी जी मदद करिए’। डेढ़ घंटे तक विरोध के बाद टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा। हालांकि, इंजीनियरों ने 7 दिन बाद फिर से कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि यहां रहते लगभग 4 साल से अधिक हो गए। सबके मकान की रजिस्ट्री है। मौके पर जो इंजीनियर आए उनसे बात करने पर कोई कागज नहीं दिखा पाए। तस्वीरों में देखें आवास विकास और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोगों का विरोध… तस्वीर- 1. जैसे ही इलाके में टीम पहुंची महिलाएं इकट्ठा हो गईं। सभी विरोध करने लगे। तस्वीर- 2. महिलाएं आवास विकास के अधिकारियों को जमीन का कागज दिखाने लगीं। तस्वीर- 3. लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के साथ कई ऐसे पेपर थे जिनमें सीएम योगी की फोटो थी। तस्वीर- 4. बुलडोजर के सामने आकर विरोध करने से अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। महिला पुलिस नहीं होने से बैक फुट पर प्रशासन जब महिलाएं बुलडोजर के सामने आईं तो उनको हटाने के लिए सामने आई पुलिस से भी वह उलझ गईं। इलाके के 300 लोग आवास विकास और पुलिस प्रशासन पर भारी पड़े। लोगों ने इस स्तर पर विरोध किया कि आवास विकास की टीम के पास पीछे हटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। निजी प्रापर्टी डीलर ने बेची है जमीन यहां निजी प्रापर्टी डीलर आलोक यादव ने प्लाटिंग कर जमीन बेची है। वैसे तो यह सोसाइटी रेरा और बाकी मानक के खिलाफ है, लेकिन लोगों के पास जमीन के पूरे पेपर हैं। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर