अहिमामऊ इलाके में शनिवार को अचानक आवास विकास की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन कब्जे में लेने के लिए टीम जैसे ही टीम पहुंची महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। आवास विकास और पुलिस खिलाफ नारेबाजी होने लगी। कई महिलाओं के हाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो थी। इसके नीचे कैप्शन लिखा था- ‘योगी जी मदद करिए’। डेढ़ घंटे तक विरोध के बाद टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा। हालांकि, इंजीनियरों ने 7 दिन बाद फिर से कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि यहां रहते लगभग 4 साल से अधिक हो गए। सबके मकान की रजिस्ट्री है। मौके पर जो इंजीनियर आए उनसे बात करने पर कोई कागज नहीं दिखा पाए। तस्वीरों में देखें आवास विकास और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोगों का विरोध… तस्वीर- 1. जैसे ही इलाके में टीम पहुंची महिलाएं इकट्ठा हो गईं। सभी विरोध करने लगे। तस्वीर- 2. महिलाएं आवास विकास के अधिकारियों को जमीन का कागज दिखाने लगीं। तस्वीर- 3. लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के साथ कई ऐसे पेपर थे जिनमें सीएम योगी की फोटो थी। तस्वीर- 4. बुलडोजर के सामने आकर विरोध करने से अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। महिला पुलिस नहीं होने से बैक फुट पर प्रशासन जब महिलाएं बुलडोजर के सामने आईं तो उनको हटाने के लिए सामने आई पुलिस से भी वह उलझ गईं। इलाके के 300 लोग आवास विकास और पुलिस प्रशासन पर भारी पड़े। लोगों ने इस स्तर पर विरोध किया कि आवास विकास की टीम के पास पीछे हटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। निजी प्रापर्टी डीलर ने बेची है जमीन यहां निजी प्रापर्टी डीलर आलोक यादव ने प्लाटिंग कर जमीन बेची है। वैसे तो यह सोसाइटी रेरा और बाकी मानक के खिलाफ है, लेकिन लोगों के पास जमीन के पूरे पेपर हैं। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा अहिमामऊ इलाके में शनिवार को अचानक आवास विकास की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां 150 मकानों पर नोटिस चिपकाई गई है। जमीन कब्जे में लेने के लिए टीम जैसे ही टीम पहुंची महिलाएं बुलडोजर के सामने आ गईं। आवास विकास और पुलिस खिलाफ नारेबाजी होने लगी। कई महिलाओं के हाथ में सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो थी। इसके नीचे कैप्शन लिखा था- ‘योगी जी मदद करिए’। डेढ़ घंटे तक विरोध के बाद टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा। हालांकि, इंजीनियरों ने 7 दिन बाद फिर से कार्रवाई करने की बात कही है। स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह का कहना है कि यहां रहते लगभग 4 साल से अधिक हो गए। सबके मकान की रजिस्ट्री है। मौके पर जो इंजीनियर आए उनसे बात करने पर कोई कागज नहीं दिखा पाए। तस्वीरों में देखें आवास विकास और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोगों का विरोध… तस्वीर- 1. जैसे ही इलाके में टीम पहुंची महिलाएं इकट्ठा हो गईं। सभी विरोध करने लगे। तस्वीर- 2. महिलाएं आवास विकास के अधिकारियों को जमीन का कागज दिखाने लगीं। तस्वीर- 3. लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के साथ कई ऐसे पेपर थे जिनमें सीएम योगी की फोटो थी। तस्वीर- 4. बुलडोजर के सामने आकर विरोध करने से अधिकारियों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। महिला पुलिस नहीं होने से बैक फुट पर प्रशासन जब महिलाएं बुलडोजर के सामने आईं तो उनको हटाने के लिए सामने आई पुलिस से भी वह उलझ गईं। इलाके के 300 लोग आवास विकास और पुलिस प्रशासन पर भारी पड़े। लोगों ने इस स्तर पर विरोध किया कि आवास विकास की टीम के पास पीछे हटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। निजी प्रापर्टी डीलर ने बेची है जमीन यहां निजी प्रापर्टी डीलर आलोक यादव ने प्लाटिंग कर जमीन बेची है। वैसे तो यह सोसाइटी रेरा और बाकी मानक के खिलाफ है, लेकिन लोगों के पास जमीन के पूरे पेपर हैं। यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Congress leader Jupalli Krishna Rao: MLA Bandla Krishnamohan Reddy is with us, not with BRS
Congress leader Jupalli Krishna Rao: MLA Bandla Krishnamohan Reddy is with us, not with BRS MLA Bandla Krishnamohan Reddy returned to the BRS on July 30 after a brief stint with Congress from July 7-July 29.
Bihar Politics: ‘पिता की कुर्सी…’, बीजेपी का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- ‘लालू यादव की खराब करा दी किडनी’
Bihar Politics: ‘पिता की कुर्सी…’, बीजेपी का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा- ‘लालू यादव की खराब करा दी किडनी’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Arvind Singh Attack On Tejashwi Yadav:</strong> नीतीश कुमार के स्वास्थ को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है और कहा कि उन्हें बीमार होने के लिए कुछ खिलाया जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस तरह से अपने पिता लालू प्रसाद यादव को कुछ खिला पिला कर बीमार किया और शुगर, किडनी जैसे भयंकर बीमारियों का शिकार बना दिया, उसी तरह अपने चश्मे से पूरे देश को देख रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी नेता अरविंद सिंह का तेजस्वी पर आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और सारा निर्णय उनका होता है. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और सुशासन की सरकार है. सारा काम करके विकास का इतिहास बिहार में लिखा जा रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव आपने तो अपने पिता की कुर्सी हथियाने के लिए उनकी किडनी तक ट्रांसप्लांट करा दिया. इसलिए थोड़ा शर्म कीजिए और अपना चश्मा जो है, दूसरे पर मत थोपिए. मुख्यमंत्री एनडीए के नेता हैं और सबके लिए आदरणीय हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी यादव ने सीएम को लेकर क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि सीएम नीतीश को कम से कम जहरीली शराब से मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करनी चाहिए. वह भी नहीं कर रहे हैं. समीक्षा बैठक के नाम पर दिखावा करते हैं. मुझे भी नीतीश कुमार की चिंता है. हम उनका सम्मान करते हैं. उन्हें कुछ न कुछ खिलाया जा रहा है. अब वह बिहार चलाने के लायक नहीं रहे. तेजस्वी ने ये भी कहा कि जेडीयू के लोग घर-घर शराब मंगवाते हैं. शराब माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. बिहार में हर जगह शराब मिल रही है. पुलिस को सब पता है. भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. सीएम मीडिया से बात नहीं करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-hooch-tragedy-jdu-spokesperson-rajiv-ranjan-on-deaths-due-to-poisonous-liquor-ann-2805652″>Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराबकांड पर बोली JDU- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी, विपक्ष राजनीति से बाज आए</a></strong></p>
‘इस हार को बहुत…’, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान
‘इस हार को बहुत…’, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News: </strong>हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम और हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के सीनियर पर्यवेक्षक अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि इसे बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कह रहा था कि कांग्रेस की जीत होगी और फिर कैसे विपरीत परिणाम हुए. इसको लेकर कार्यकर्ताओं की आशंकाएं हैं. अशोक गहलोत ने यह बात दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से कही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ”इस हार को बहुत गंभीरता से लिए जा रहा है. पूरा मीडिया, एग्जिट पोल और आम जनता सर्वे कर रही थी कि सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. उसके बाद ऐसे क्या कारण रहे हैं कि परिणाम उलटे आ गए हैं. इसे खरगे साहब और राहुल जी ने गंभीरता से लिया है. वरिष्ठ पर्यवेक्षक और सचिव को बुलाया गया था और खुलकर बात हुई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हमारे मन में आशंकाएं हैं- अशोक गहलोत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अशोक गहलोत ने कहा, ”बैठक में अच्छे से चर्चा हुई है. केसी वेणुगोपाल बताएंगे किस प्रकार फॉलो-अप होगा. तह तक जाना जरूरी है. एक राष्ट्रीय पार्टी जिसके जीतने की बात पूरा देश और प्रदेश कर रहा था. क्या कारण रहे कि नतीजे उलटे आ गए. हमारे कार्यकर्ताओं के मन आशंकाएं हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi | AICC senior observer for Haryana polls, Congress leader Ashok Gehlot says, “We are taking this loss very seriously. The exit polls, the public in one voice was saying that Congress would form govt (in Haryana). We need to go to the root of this…” <a href=”https://t.co/CPOncfICCy”>pic.twitter.com/CPOncfICCy</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1844291926981476730?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 10, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”आम लोगों के दिल में भी आशंकाएं हैं. ईवीएम वजह रहा हो या कैसी भी स्थिति बनी हो. हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमारी आशंकाएं दूर कीजिए. हमने लिखित में ज्ञापन भी दिया है.” बता दें कि इस बैठक में अशोक गहलोत के अलावा अजय माकन भी थे. दोनों को हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया गया था. हालांकि इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान नहीं पहुंचे थे. उदयभान विधायकी का चुनाव भी हार गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-election-results-2024-caste-wise-voters-in-csds-survey-yadav-muslim-brahmin-2800936″ target=”_self”>यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया</a></strong></p>