पटियाला में एसएचओ समेत दो पर केस:विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई, रिश्वत में मांगे थे 50 हजार रुपए

पटियाला में एसएचओ समेत दो पर केस:विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई, रिश्वत में मांगे थे 50 हजार रुपए

पुलिस केस में मदद के बदले में करप्शन करने वाले भादसों थाना एसएचओ इंदरजीत सिंह व एएसआई अमरजीत पर विजिलेंस ने एफआईआर रजिस्टर किया है। सोमवार को विजिलेंस पटियाला रेंज की टीम ने बयान जारी करते हुए बताया कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों ने पचास हजार रुपए रिश्वत ली थी, जिसकी शिकायत सीएम के आनलाइन पोर्टल पर की गई थी। इस कंप्लेंट की जांच के बाद विजिलेंस पटियाला ने एफआईआर दर्ज की लेकिन तब तक दोनों पुलिस अधिकारी फरार हो गए। पुलिस के पास यह कंप्लेंट हरमन सिंह नामक व्यक्ति ने की थी। 35000 रूपए और मांग रहे थे दोनों आरोपी हरमन सिंह की कंप्लेंट के अनुसार उसके व साथियों के खिलाफ भादसों थाना में एक केस दर्ज हुआ था। इस केस में मदद करते हुए इन पुलिस अधिकारियों ने पचास हजार रुपए घूस के लिए थे। यह पैसे हासिल करने के बाद दोनों पार्टियों में समझौता हो गया था, जिसके बाद एफआईआर खारिज की जानी थी। एफआईआर खारिज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बदले में यह लोग 35 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। जिस वजह से परेशान होकर हरमन सिंह ने विजिलेंस के सीएम द्वारा शुरू किए आनलाइन पोर्टल पर कंप्लेंट फाइल कर दी थी। विजिलेंस पटियाला ने सबूत वेरीफाई करने के बाद केस रजिस्टर किया है। पुलिस केस में मदद के बदले में करप्शन करने वाले भादसों थाना एसएचओ इंदरजीत सिंह व एएसआई अमरजीत पर विजिलेंस ने एफआईआर रजिस्टर किया है। सोमवार को विजिलेंस पटियाला रेंज की टीम ने बयान जारी करते हुए बताया कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों ने पचास हजार रुपए रिश्वत ली थी, जिसकी शिकायत सीएम के आनलाइन पोर्टल पर की गई थी। इस कंप्लेंट की जांच के बाद विजिलेंस पटियाला ने एफआईआर दर्ज की लेकिन तब तक दोनों पुलिस अधिकारी फरार हो गए। पुलिस के पास यह कंप्लेंट हरमन सिंह नामक व्यक्ति ने की थी। 35000 रूपए और मांग रहे थे दोनों आरोपी हरमन सिंह की कंप्लेंट के अनुसार उसके व साथियों के खिलाफ भादसों थाना में एक केस दर्ज हुआ था। इस केस में मदद करते हुए इन पुलिस अधिकारियों ने पचास हजार रुपए घूस के लिए थे। यह पैसे हासिल करने के बाद दोनों पार्टियों में समझौता हो गया था, जिसके बाद एफआईआर खारिज की जानी थी। एफआईआर खारिज करने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बदले में यह लोग 35 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। जिस वजह से परेशान होकर हरमन सिंह ने विजिलेंस के सीएम द्वारा शुरू किए आनलाइन पोर्टल पर कंप्लेंट फाइल कर दी थी। विजिलेंस पटियाला ने सबूत वेरीफाई करने के बाद केस रजिस्टर किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर