पटियाला में जीजा-साला गिरफ्तार:कारों को चोरी कर कबाडि़यों को बेचते थे, 12 गाडि़यों के पुर्जें किए गए रिकवर

पटियाला में जीजा-साला गिरफ्तार:कारों को चोरी कर कबाडि़यों को बेचते थे, 12 गाडि़यों के पुर्जें किए गए रिकवर

पटियाला शहर और आसपास के इलाकों में कारें चोरी करने के बाद कबाड़ियों को बेचने वाले जीजा साले को माडल टाउन पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। समाना निवासी एक व्यक्ति की कार चोरी होने के बाद माडल टाउन पुलिस ने इस दोनों आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद चोरीशुदा कारों की रिकवरी की है। एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रैस कांफ्रेंस के दौरान सोमवार को बताया कि गुरजीत सिंह दिल्ली तिलक नगर व इसके साले सरबजीत सिंह को अरेस्ट किया है। आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ बंटी मंडी गोबिंदगढ़ का रहने वाला है। इन दोनों से दो वरना कार, एक सेंट्रो कार के अलावा 12 गाड़ियों के पुर्जे रिकवर किए हैं। इन लोगों ने गांव कुतबनपुर समाना के रहने वाले जसवंत सिंह की कार 31 जुलाई को चोरी की थी, जिसके बाद से ही इनकी तलाश चल रही थी। 10 मिनट में चोरी कर लेते थे कार एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि एसएसपी की सुपरविजन में थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमृतवीर चहल व चौकी माडल टाउन इंचार्ज रणजीत सिंह ने इन दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी सरबजीत सिंह मैकेनिक का काम जानता था, जो दस मिनट के अंदर ही कार का लॉक खोलने में माहिर था। कार चोरी करने के बाद यह लोग फतेहगढ़ साहिब इलाके में चले जाते थे, जहां पर किराए पर लिए गोदाम में कार को तोड़ देते थे। कार तोड़ने के बाद कबाड़ियों व आम लोगों को पुर्जे बेच देते थे क्योंकि आम लोग इन्हें कबाड़ी समझते थे । गोदाम में कार ले जाने के बाद यह लोग एक घंटे के अंदर ही पूरी कार को तोड़ पुर्जे पुर्जे कर देते थे। जमानत पर आया है आरोपी गुरजीत दिल्ली के रहने वाले गुरजीत सिंह के खिलाफ साल 2021 में फतेहगढ़ साहिब में चोरी का केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसे एक साल बाद जमानत मिली थी। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी अपने साले के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करने लगा था। पटियाला शहर और आसपास के इलाकों में कारें चोरी करने के बाद कबाड़ियों को बेचने वाले जीजा साले को माडल टाउन पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। समाना निवासी एक व्यक्ति की कार चोरी होने के बाद माडल टाउन पुलिस ने इस दोनों आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद चोरीशुदा कारों की रिकवरी की है। एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रैस कांफ्रेंस के दौरान सोमवार को बताया कि गुरजीत सिंह दिल्ली तिलक नगर व इसके साले सरबजीत सिंह को अरेस्ट किया है। आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ बंटी मंडी गोबिंदगढ़ का रहने वाला है। इन दोनों से दो वरना कार, एक सेंट्रो कार के अलावा 12 गाड़ियों के पुर्जे रिकवर किए हैं। इन लोगों ने गांव कुतबनपुर समाना के रहने वाले जसवंत सिंह की कार 31 जुलाई को चोरी की थी, जिसके बाद से ही इनकी तलाश चल रही थी। 10 मिनट में चोरी कर लेते थे कार एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि एसएसपी की सुपरविजन में थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमृतवीर चहल व चौकी माडल टाउन इंचार्ज रणजीत सिंह ने इन दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी सरबजीत सिंह मैकेनिक का काम जानता था, जो दस मिनट के अंदर ही कार का लॉक खोलने में माहिर था। कार चोरी करने के बाद यह लोग फतेहगढ़ साहिब इलाके में चले जाते थे, जहां पर किराए पर लिए गोदाम में कार को तोड़ देते थे। कार तोड़ने के बाद कबाड़ियों व आम लोगों को पुर्जे बेच देते थे क्योंकि आम लोग इन्हें कबाड़ी समझते थे । गोदाम में कार ले जाने के बाद यह लोग एक घंटे के अंदर ही पूरी कार को तोड़ पुर्जे पुर्जे कर देते थे। जमानत पर आया है आरोपी गुरजीत दिल्ली के रहने वाले गुरजीत सिंह के खिलाफ साल 2021 में फतेहगढ़ साहिब में चोरी का केस दर्ज हुआ था, जिसमें उसे एक साल बाद जमानत मिली थी। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी अपने साले के साथ मिलकर गाड़ियां चोरी करने लगा था।   पंजाब | दैनिक भास्कर