अबोहर में युवक की लगी 90 हजार की लाटरी:फोन करके खरीदा 6 रुपए का टिकट, कई महीने से खरीद रहा था

अबोहर में युवक की लगी 90 हजार की लाटरी:फोन करके खरीदा 6 रुपए का टिकट, कई महीने से खरीद रहा था

फाजिल्का में अबोहर में मात्र छह रुपए के लाटरी के टिकट में एक युवक की 90 हजार की लाटरी लगी है। रानी झांसी मार्केट स्थित मनोकामना लाटरी सेंटर से एक युवक ने फोन पर लाटरी टिकट खरीदकर 90 हजार रुपए जीते हैं। युवक के परिवार में उत्साह का माहौल है। मनोकामना लाटरी सेंटर के संचालक राघव नागपाल ने बताया कि विजेता ने घर बैठे ही फोन पर लाटरी टिकट खरीदी थी। पिछले तीन महीनों में इस सेंटर से कई लोगों ने लाटरी में लाखों रुपए जीते हैं। बैसाखी बंपर और अन्य लॉटरियों में भी यहां से बड़े इनाम निकल चुके हैं। इस सफलता के बाद अबोहर शहर लाटरी से लखपति बनने वालों का केंद्र बन गया है। स्थानीय लोगों में लाटरी खरीदने की होड़ लगी हुई है। सेंटर के संचालक ने लोगों को अपनी किस्मत आजमाने के लिए मनोकामना लाटरी सेंटर पर आने का आमंत्रण दिया है। फाजिल्का में अबोहर में मात्र छह रुपए के लाटरी के टिकट में एक युवक की 90 हजार की लाटरी लगी है। रानी झांसी मार्केट स्थित मनोकामना लाटरी सेंटर से एक युवक ने फोन पर लाटरी टिकट खरीदकर 90 हजार रुपए जीते हैं। युवक के परिवार में उत्साह का माहौल है। मनोकामना लाटरी सेंटर के संचालक राघव नागपाल ने बताया कि विजेता ने घर बैठे ही फोन पर लाटरी टिकट खरीदी थी। पिछले तीन महीनों में इस सेंटर से कई लोगों ने लाटरी में लाखों रुपए जीते हैं। बैसाखी बंपर और अन्य लॉटरियों में भी यहां से बड़े इनाम निकल चुके हैं। इस सफलता के बाद अबोहर शहर लाटरी से लखपति बनने वालों का केंद्र बन गया है। स्थानीय लोगों में लाटरी खरीदने की होड़ लगी हुई है। सेंटर के संचालक ने लोगों को अपनी किस्मत आजमाने के लिए मनोकामना लाटरी सेंटर पर आने का आमंत्रण दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर