कंगना रनोट आज आपदा प्रभावित परिवारों से मिलेगी:जिनके अपने नहीं रहे, उन्हें ढांढस बधाएंगी, पहले रामपुर के समेज और फिर बाघीपुल जाएंगी

कंगना रनोट आज आपदा प्रभावित परिवारों से मिलेगी:जिनके अपने नहीं रहे, उन्हें ढांढस बधाएंगी, पहले रामपुर के समेज और फिर बाघीपुल जाएंगी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट आज आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगी। आपदा के छठे दिन कंगना मंगलवार को सबसे पहले रामपुर के समेज जाएंगी, जहां पर 36 लोग बीते बुधवार रात को बादल फटने के बाद बाढ़ में बह गए थे। यहां पूरा समेज गांव भी बाढ़ में बह गया। समेज में कंगना रनोट लापता लोगों के पीछे छूट गए परिजनों से बात करेंगी। यहां से कंगना कुल्लू जिला के निरमंड में बागीपुल जाएगी, यहां पर भी एक परिवार के पांच लोगों सहित सात लोग बाढ़ में बह गए थे। इनमें से दो के शव बरामद कर दिए गए हैं। पांच का अभी सुराग नहीं लग पाया है। कंगना बागीपुल के बाद निरमंड के केदस भी जाएंगी, जहां बाढ़ से छह परिवारों के मकान बह गए थे। ​​​​​इस दौरान कंगना प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी और उनका का दर्द जानेगी। कंगना बीती शाम को ही दिल्ली से रामपुर पहुंच गई हैं। कंगना रनोट के संसदीय क्षेत्र में बीते बुधवार को बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है। मंडी संसदीय क्षेत्र में 55 लोग हो गए थे लापता समेज, बागीपुल, चौहारघाटी और श्रीखंड के सिंघगाड़ में 55 लोग लापता हो गए थे। कंगना रनोट इस आपदा के बाद आज पहली बार प्रभावित लोगों से मिलने पहुंची हैं। इस दौरान कंगना के साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी और रामपुर से 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी कौल नेगी मौजूद रहेंगे। सोशल मीडिया पर घिरी कंगना आपदा से प्रभावित सभी क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इससे पहले कंगना रनोट डीसी और विधायकों की सलाह पर हिमाचल नहीं आने के बयान को लेकर घिर चुकी हैं। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट आज आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगी। आपदा के छठे दिन कंगना मंगलवार को सबसे पहले रामपुर के समेज जाएंगी, जहां पर 36 लोग बीते बुधवार रात को बादल फटने के बाद बाढ़ में बह गए थे। यहां पूरा समेज गांव भी बाढ़ में बह गया। समेज में कंगना रनोट लापता लोगों के पीछे छूट गए परिजनों से बात करेंगी। यहां से कंगना कुल्लू जिला के निरमंड में बागीपुल जाएगी, यहां पर भी एक परिवार के पांच लोगों सहित सात लोग बाढ़ में बह गए थे। इनमें से दो के शव बरामद कर दिए गए हैं। पांच का अभी सुराग नहीं लग पाया है। कंगना बागीपुल के बाद निरमंड के केदस भी जाएंगी, जहां बाढ़ से छह परिवारों के मकान बह गए थे। ​​​​​इस दौरान कंगना प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी और उनका का दर्द जानेगी। कंगना बीती शाम को ही दिल्ली से रामपुर पहुंच गई हैं। कंगना रनोट के संसदीय क्षेत्र में बीते बुधवार को बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है। मंडी संसदीय क्षेत्र में 55 लोग हो गए थे लापता समेज, बागीपुल, चौहारघाटी और श्रीखंड के सिंघगाड़ में 55 लोग लापता हो गए थे। कंगना रनोट इस आपदा के बाद आज पहली बार प्रभावित लोगों से मिलने पहुंची हैं। इस दौरान कंगना के साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी और रामपुर से 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी कौल नेगी मौजूद रहेंगे। सोशल मीडिया पर घिरी कंगना आपदा से प्रभावित सभी क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। इससे पहले कंगना रनोट डीसी और विधायकों की सलाह पर हिमाचल नहीं आने के बयान को लेकर घिर चुकी हैं। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर