पंजाब के लुधियाना में रविवार शाम गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खेतों से एक महिला का शव मिला। महिला की गला रेत कर हत्या की गई। थाना सदर की पुलिस ने इस केस को 6 घंटे से पहले ही सुलझा लिया। हत्यारा कोई नहीं बल्कि महिला का प्रेमी ही हैं। वह फेसबुक के जरिए करीब 10 साल पहले मिला था। रिलेशनशिप में वह उस पर शक करने लगा था। महिला कनाडा जाना चाहती थी, लेकिन वह उसे जाने नहीं देना चाहता था। इसी कारण दोनों में अनबन रहती। आरोपी की पहचान जसलीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी गांव धांदरा (37) नजदीक बस स्टैंड के रूप में हुई है। जस्सी शादीशुदा है। उसकी एक करीब साढ़े 4 साल की बेटी है। जानकारी देते हुए एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि 6 घंटे से पहले ही एसएचओ हर्षवीर सिंह और एसीपी गुरइकबाल सिंह की टीम ने यह केस सुलझा लिया है। 10 साल से थे महिला के साथ रिलेशन आरोपी जसवीर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा कि है कि वह संदीप कौर के साथ पिछले 10 साल से रिलेशन में था। संदीप कौर का तलाक 7 साल पहले हुआ है। उसकी एक 13 साल की बेटी है। वह कनाडा जाना चाहती थी। जसवीर उस पर शक था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत करती है। इसी कारण वह उसे कनाडा जाने से रोकता था। दोनों में इसी बात का विवाद रहता था। हत्या वाले दिन भी हुआ था संदीप के साथ झगड़ा 4 अगस्त को इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने संदीप कौर को रिंक रोड सिटी गांव गिल खाली प्लाट में ले जाकर चाकू से उसका गला काट दिया। आरोपी से पुलिस ने VISTA कार सफेद रंग नंबर PB-13-AB-3945, चाकू और एक्टिवा बरामद की है। आरोपी जसवीर सिंह पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पढ़े ये है पूरा मामला मृतका महिला मुंडिया कलां के इलाके की रहने वाली 35 वर्षीय संदीप कौर है। गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खाली प्लाट में उसका शव मिला था। शुरूआती जांच में सामने आया था कि संदीप की गला रेत कर हत्या की गई है। परिवारिक सदस्यों के बयानों पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोबाइल डिटेल्स और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस केस हल किया। गुरुद्वारा साहिब जाते समय किया कत्ल मृतका संदीप कौर मुंडिया के इलाके की रहने वाली है। मृतका के पिता शमशेर सिंह के अनुसार उनकी बेटी तलाकशुदा थी, जिसकी 13 वर्षीय बेटी भी है। वह हर सप्ताह मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में सत्संग में जाती थी। रविवार को भी वह 10 बजे अपनी एक्टिवा पर गुरुद्वारा माथा टेकने गई थी। जहां से वह वापस नहीं लौटी तो उसकी माता ने उसे करीब 2 बजे फोन किया, फोन बंद आने पर मृतका की मां ने पिता को सूचित किया। आरोपी ने गुरुद्वारा साहिब जाते समय उसे टारगेट किया। पंजाब के लुधियाना में रविवार शाम गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खेतों से एक महिला का शव मिला। महिला की गला रेत कर हत्या की गई। थाना सदर की पुलिस ने इस केस को 6 घंटे से पहले ही सुलझा लिया। हत्यारा कोई नहीं बल्कि महिला का प्रेमी ही हैं। वह फेसबुक के जरिए करीब 10 साल पहले मिला था। रिलेशनशिप में वह उस पर शक करने लगा था। महिला कनाडा जाना चाहती थी, लेकिन वह उसे जाने नहीं देना चाहता था। इसी कारण दोनों में अनबन रहती। आरोपी की पहचान जसलीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी गांव धांदरा (37) नजदीक बस स्टैंड के रूप में हुई है। जस्सी शादीशुदा है। उसकी एक करीब साढ़े 4 साल की बेटी है। जानकारी देते हुए एडीसीपी देव सिंह ने बताया कि 6 घंटे से पहले ही एसएचओ हर्षवीर सिंह और एसीपी गुरइकबाल सिंह की टीम ने यह केस सुलझा लिया है। 10 साल से थे महिला के साथ रिलेशन आरोपी जसवीर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा कि है कि वह संदीप कौर के साथ पिछले 10 साल से रिलेशन में था। संदीप कौर का तलाक 7 साल पहले हुआ है। उसकी एक 13 साल की बेटी है। वह कनाडा जाना चाहती थी। जसवीर उस पर शक था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत करती है। इसी कारण वह उसे कनाडा जाने से रोकता था। दोनों में इसी बात का विवाद रहता था। हत्या वाले दिन भी हुआ था संदीप के साथ झगड़ा 4 अगस्त को इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने संदीप कौर को रिंक रोड सिटी गांव गिल खाली प्लाट में ले जाकर चाकू से उसका गला काट दिया। आरोपी से पुलिस ने VISTA कार सफेद रंग नंबर PB-13-AB-3945, चाकू और एक्टिवा बरामद की है। आरोपी जसवीर सिंह पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पढ़े ये है पूरा मामला मृतका महिला मुंडिया कलां के इलाके की रहने वाली 35 वर्षीय संदीप कौर है। गिल रोड स्थित रेलवे लाईन के पास खाली प्लाट में उसका शव मिला था। शुरूआती जांच में सामने आया था कि संदीप की गला रेत कर हत्या की गई है। परिवारिक सदस्यों के बयानों पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मोबाइल डिटेल्स और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस केस हल किया। गुरुद्वारा साहिब जाते समय किया कत्ल मृतका संदीप कौर मुंडिया के इलाके की रहने वाली है। मृतका के पिता शमशेर सिंह के अनुसार उनकी बेटी तलाकशुदा थी, जिसकी 13 वर्षीय बेटी भी है। वह हर सप्ताह मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब में सत्संग में जाती थी। रविवार को भी वह 10 बजे अपनी एक्टिवा पर गुरुद्वारा माथा टेकने गई थी। जहां से वह वापस नहीं लौटी तो उसकी माता ने उसे करीब 2 बजे फोन किया, फोन बंद आने पर मृतका की मां ने पिता को सूचित किया। आरोपी ने गुरुद्वारा साहिब जाते समय उसे टारगेट किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में नहर में कूदी बुजुर्ग महिला:एसएसएफ की टीम ने बचाया, पोती से हो गई थी अनबन, परिजनों को सौंपा
फाजिल्का में नहर में कूदी बुजुर्ग महिला:एसएसएफ की टीम ने बचाया, पोती से हो गई थी अनबन, परिजनों को सौंपा फाजिल्का जिले के मलोट रोड पर गंग कनाल नहर में एक बुजुर्ग महिला ने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही वहां पर नजदीक ही तैनात एसएसएफ की टीम ने उसे बचा लिया। बाद में उसे उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की उनकी पोती के साथ अनबन हो गई थी। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। आत्महत्या के लिए नहर में कूदी बुजुर्ग महिला एसएसएफ टीम के प्रभारी एएसआई देवी दयाल ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला गंग कनाल नहर पुल के पास आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद गई थी। इसके बाद बस स्टैंड इस्लामवाला के पास पर तैनात एसएसएफ टीम को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उस बुजुर्ग महिला को बचा लिया गया। एसएसएफ ने परिजनों को सौंपा उन्होंने बताया कि उस महिला की अपनी पोती से किसी बात पर अनबन हो गई थी। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। एएसआई ने कहा कि चूंकि यह पुल एक दुर्घटना स्थल है। इसलिए उनकी टीम पिछले 5 महीनों से यहां पर स्थायी रूप से मौजूद है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा जुलाई माह में अब तक 3 लोगों को आत्महत्या से बचाया जा चुका है। जिसके बाद अब उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को बचाया। जिसे बाद में अरनीवाला पुलिस स्टेशन लाया गया। जहां उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया।
तरन तारन में दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़:महिलाओं के साथ की अभद्रता, पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
तरन तारन में दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़:महिलाओं के साथ की अभद्रता, पुरानी रंजिश के चलते किया हमला तरनतारन के थाना सदर क्षेत्र के चुताला गांव में गुंडागर्दी की तस्वीर आई सामने आई हैं। जहां कई लोगों ने घर में दाखिल होकर घर के समान की तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की। पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। घर में घुसकर की तोड़फोड़ पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुरानी दुश्मनी के कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों नें घर की बुजुर्ग महिलाओं का भी नहीं बख्शा है। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने सदर थाने में पहुंचकर शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस केस की जांच में जुटी है।
आतंकी लांडा के पांच साथी हथियारों समेत काबू:जालंधर पुलिस के हाथ लगी सफलता, डीजीपी ने किया खुलासा
आतंकी लांडा के पांच साथी हथियारों समेत काबू:जालंधर पुलिस के हाथ लगी सफलता, डीजीपी ने किया खुलासा जालंधर पुलिस ने कनाडा में छिपे कुख्यात आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के 5 और साथियों को हथियारों सहित काबू किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस संबंधी पोस्ट डालकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब तक इस गिरोह के 13 लाेग काबू किए जा चुके हैं। आरोपी कई जिलों में हत्या, जबरन वसूली और कई जघन्य अपराधों में शामिल है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है। जालंधर पुलिस ने इन पर केस दर्ज किया है। 30 जून को भी 5 हथियारों समेत दबोचे थे जालंधर पुलिस लखबीर सिंह उर्फ लांडा के साथियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए गत काफी दिनों से जुटी हुई है। 30 जून को पुलिस ने गिरोह के पांच मेंबरों को काबू किया था। उस समय पता चला था कि आरोपी पाकिस्तान से आने वाले हथियारों और नशे की तस्करी में शामिल थे। उनसे कई हथियार भी बरामद हुए थे। इसके बाद आरोपियों पूछताछ में कई राज खुले । वहीं, अब पुलिस ने उक्त पांच लोगों को काबू किया है। इनके पास से तीन पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।