नारायणपुर की बहादुर बेटी को सलाम! 8 बदमाशों का अकेले किया मुकाबला, ऐसे बचाई पिता की जान

नारायणपुर की बहादुर बेटी को सलाम! 8 बदमाशों का अकेले किया मुकाबला, ऐसे बचाई पिता की जान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बेटी ने साहस का परिचय दिया है. बीती रात पिता को बचाने के लिए बिटिया हमलावरों से भिड़ गयी. हमलावरों ने झारा गांव निवासी सोमधर कोर्राम पर हमला किया. बेटी ने एक हमलावर के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंका. घर के अंदर खींचकर बेटी ने पिता की जान बचायी. बेटी के चिल्लाने पर लोग घरों से बाहर निकले. हमलावर स्थिति को भांप कर मौके से फरार हो गये. घायल सोमधर कोर्राम को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>17 साल की सुशीला ने बताया कि हमलावर पिता की हत्या के इरादे से घर पहुंचे थे. पहले 4 बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने पिता के बारे में पूछताछ की. घर में सोए पिता के बाहर जाने की बात सुनकर हमलावर चले गये. करीब एक घंटे बाद दोबारा हमलावर घर पर पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिता घर के बाहर ही टहल रहे थे. सुशीला ने बताया कि बदमाशों का इरादा पिता की हत्या करने का था. बदमाशों में से एक ने पास रखी कुल्हाड़ी से पिता के गले पर हमला कर दिया. सुशीला पिता को बदमाशों के चंगुल से बचाने के लिए दौड़ी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/f942de389062324e0529395f820291a71722963295561211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 साल की बेटी ने दिखाई बहादुरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हमलावर कुल्हाडी से पिता पर दूसरा वार करने वाला था. बेटी ने बदमाश के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दिया. घायल पिता को तुरंत घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया. हमलावरों ने घर के दरवाजे को खोलने की कोशिश की. सुशीला ने जोर-जोर से आवाज लगाई. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. अज्ञात बदमाश स्थिति को भांपकर तुरंत मौके से भाग निकले. कुल्हाड़ी के हमले घायल सोमधर को पहले नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों से बचाई पिता की जान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉक्टरों ने जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया. सुशीला ने बताया कि बदमाश पिता की हत्या के इरादे से घर आये थे. बातचीत के दौरान अचानक एक बदमाश ने कुल्हाड़ी से पिता के गले पर वार कर दिया. सुशीला के मुताबिक 2 दिन पहले पिता की चाचा से जमीन बंटवारे का विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि सगे चाचा ने भी पिता को मारने की कोशिश की. बीच बचाव करने पर पिता बच गए. बीती रात चार बाइक पर 8 अज्ञात बदमाशों ने पिता की हत्या करने की कोशिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बदमाश रेनकोट और मास्क पहने हुए थे. सुशीला ने बताया कि पिता की किसी से दुश्मनी नहीं है. सिर्फ सगे चाचा से जमीन बंटवारे का विवाद है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सोमधर का इलाज जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है. जल्द पुलिस बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच करेगी. एसपी ने शिनाख्त के बाद अज्ञात आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महिला जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में पराक्रम का मनावाया लोहा, DIG ने तारीफ में कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-naxal-operation-get-success-against-naxalites-through-women-soldiers-in-sukma-dantewada-ann-2754852″ target=”_self”>महिला जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में पराक्रम का मनावाया लोहा, DIG ने तारीफ में कह दी बड़ी बात</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बेटी ने साहस का परिचय दिया है. बीती रात पिता को बचाने के लिए बिटिया हमलावरों से भिड़ गयी. हमलावरों ने झारा गांव निवासी सोमधर कोर्राम पर हमला किया. बेटी ने एक हमलावर के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंका. घर के अंदर खींचकर बेटी ने पिता की जान बचायी. बेटी के चिल्लाने पर लोग घरों से बाहर निकले. हमलावर स्थिति को भांप कर मौके से फरार हो गये. घायल सोमधर कोर्राम को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>17 साल की सुशीला ने बताया कि हमलावर पिता की हत्या के इरादे से घर पहुंचे थे. पहले 4 बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने पिता के बारे में पूछताछ की. घर में सोए पिता के बाहर जाने की बात सुनकर हमलावर चले गये. करीब एक घंटे बाद दोबारा हमलावर घर पर पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिता घर के बाहर ही टहल रहे थे. सुशीला ने बताया कि बदमाशों का इरादा पिता की हत्या करने का था. बदमाशों में से एक ने पास रखी कुल्हाड़ी से पिता के गले पर हमला कर दिया. सुशीला पिता को बदमाशों के चंगुल से बचाने के लिए दौड़ी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/f942de389062324e0529395f820291a71722963295561211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 साल की बेटी ने दिखाई बहादुरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हमलावर कुल्हाडी से पिता पर दूसरा वार करने वाला था. बेटी ने बदमाश के हाथ से कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दिया. घायल पिता को तुरंत घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया. हमलावरों ने घर के दरवाजे को खोलने की कोशिश की. सुशीला ने जोर-जोर से आवाज लगाई. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. अज्ञात बदमाश स्थिति को भांपकर तुरंत मौके से भाग निकले. कुल्हाड़ी के हमले घायल सोमधर को पहले नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों से बचाई पिता की जान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉक्टरों ने जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया. सुशीला ने बताया कि बदमाश पिता की हत्या के इरादे से घर आये थे. बातचीत के दौरान अचानक एक बदमाश ने कुल्हाड़ी से पिता के गले पर वार कर दिया. सुशीला के मुताबिक 2 दिन पहले पिता की चाचा से जमीन बंटवारे का विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि सगे चाचा ने भी पिता को मारने की कोशिश की. बीच बचाव करने पर पिता बच गए. बीती रात चार बाइक पर 8 अज्ञात बदमाशों ने पिता की हत्या करने की कोशिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बदमाश रेनकोट और मास्क पहने हुए थे. सुशीला ने बताया कि पिता की किसी से दुश्मनी नहीं है. सिर्फ सगे चाचा से जमीन बंटवारे का विवाद है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सोमधर का इलाज जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में चल रहा है. जल्द पुलिस बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच करेगी. एसपी ने शिनाख्त के बाद अज्ञात आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महिला जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में पराक्रम का मनावाया लोहा, DIG ने तारीफ में कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-naxal-operation-get-success-against-naxalites-through-women-soldiers-in-sukma-dantewada-ann-2754852″ target=”_self”>महिला जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में पराक्रम का मनावाया लोहा, DIG ने तारीफ में कह दी बड़ी बात</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  छत्तीसगढ़ Indigo Manager Murder Case: इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या मामले में सभी आरोपित बरी, 4 साल में नहीं मिले सबूत