हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे पर निगुलसरी में एक बस, होंडा सिटी कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे के करीब निगुलसरी में लैंडस्लाइड की वजह से वन-वे ट्रैफिक चल रहा था। इस कारण शिमला साइड से किन्नौर की ओर जा रही बस सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं सामने यानी किन्नौर साइड से शिमला की और होंडा सिटी गाड़ी आ रही थी। होंडा सिटी गाड़ी के पीछे ट्रक था। इस दौरान ट्रक की जोरदार टक्कर से पहले होंडा सिटी गाड़ी का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और बाद में इसकी टक्कर से बस के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। इससे बस की सवारियों में कुछ देर के लिए चीख-पुकार मच गई। हाइवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम ट्रक के अगले हिस्से को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हादसे के वक्त बस भी सवारियों से भरी हुई थी, जबकि होंडा सिटी गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। सभी सुरक्षित है। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे पर निगुलसरी में एक बस, होंडा सिटी कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे के करीब निगुलसरी में लैंडस्लाइड की वजह से वन-वे ट्रैफिक चल रहा था। इस कारण शिमला साइड से किन्नौर की ओर जा रही बस सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं सामने यानी किन्नौर साइड से शिमला की और होंडा सिटी गाड़ी आ रही थी। होंडा सिटी गाड़ी के पीछे ट्रक था। इस दौरान ट्रक की जोरदार टक्कर से पहले होंडा सिटी गाड़ी का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और बाद में इसकी टक्कर से बस के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। इससे बस की सवारियों में कुछ देर के लिए चीख-पुकार मच गई। हाइवे पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम ट्रक के अगले हिस्से को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हादसे के वक्त बस भी सवारियों से भरी हुई थी, जबकि होंडा सिटी गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। सभी सुरक्षित है। इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
देखें हिमाचल में बाढ़ से तबाही के PHOTOS:जहां आलीशान घर थे, वहां अब पत्थर-मलबा, हवा में लटकी महंगी गाड़ी, बीच में से टूटे रोड
देखें हिमाचल में बाढ़ से तबाही के PHOTOS:जहां आलीशान घर थे, वहां अब पत्थर-मलबा, हवा में लटकी महंगी गाड़ी, बीच में से टूटे रोड हिमाचल प्रदेश में बुधवार आधी रात 5 जगह बादल फटने के बाद कहर बरपा है। शिमला के रामपुर के समेच में तो इससे घर और गांव ही गायब हो गए हैं। जहां पहले घर थे वहां पर अब मलबा और पत्थर नजर आ रहे हैं। इसमें लोगों की आंखें अपनों को तलाश रही हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 47 घर, 10 दुकानें, 7 पुल, 3 स्कूल, 1 डिस्पेंसरी, 18 वाहन, 2 बिजली प्रोजेक्ट और 1 बांध बह गया। प्रदेश में 7 घंटों में नॉर्मल से 305 मिलीमीटर ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। प्रदेश में इससे 445 सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। नदी-नाले उफान पर है। हिमाचल में तबाही की PHOTOS…
शिमला सीट के लिए मतगणना जारी:BJP के सुरेश कश्यप पहले राउंड में आगे; कांग्रेस कैंडिडेट विनोद सुल्तानपुरी टक्कर में
शिमला सीट के लिए मतगणना जारी:BJP के सुरेश कश्यप पहले राउंड में आगे; कांग्रेस कैंडिडेट विनोद सुल्तानपुरी टक्कर में हिमाचल की शिमला लोकसभा सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। संभावना है कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक यहां का सांसद डिसाइड हो जाएगा। पहला रुझान सर्विस और पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होते ही सामने आ गया है। इसमें भाजपा के सुरेश कश्यप आगे हैं। इस सीट के अधीन 3 जिले शिमला, सोलन और सिरमौर की 17 विधानसभा सीटें हैं। इनमें रोहड़ू, चौपाल, जुब्बल कोटखाई, ठियोग, शिमला, शिमला ग्रामीण, कुसुम्पटी, सोलन, अर्की, दून, नालागढ़, कसौली, नाहन, पांवटा साहिब, पच्छाद, शिलाई और श्री रेणुका जी शामिल हैं। मतगणना के लिए 11 लोकेशन पर 18 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें करीब 400 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है। इस सीट पर कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी और BJP के सुरेश कश्यप के बीच मुख्य मुकाबला है। यहां कुल 5 दावेदार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 71.26 फीसदी वोटिंग हुई।
शिमला में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत:250 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी; अस्पताल में तोड़ा दम
शिमला में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत:250 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी; अस्पताल में तोड़ा दम शिमला जिला रोहड़ू में बीती शाम को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नरेश कुमार रोहड़ू के नासरी गांव के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सारी क्वाटर नामक स्थान पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लिया। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह जब सुंगरी में ढाबे के पास लोगों से बात कर रहे थे, तो उस दौरान उन्होंने देखा कि नासरी सड़क पर एक कार लगभग 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरा। गाड़ी पलटने के बाद बाहर छिटका बताया जा रहा है कि मृतक HP10 A9723 की गाड़ी से कही जा रहा था। जैसे ही गाड़ी सड़क से बाहर पटली, वह गाड़ी से बाहर छिटक गया। उससे उसे गंभीर चोटें आई। बाद में उसे रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, जहां पर नरेश ने दम तोड़ दिया। हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है।