<p style=”text-align: justify;”><strong>Indore Dargah Deconstruction:</strong> इंदौर नगर निगम ने धार रोड सिलावतपुरा में एक पुराने दरगाह को हटाया. दरगाह सड़क के बीच में मौजूद था, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था. प्रशासन ने सभी पक्षों की सहमति लेकर ये कार्रवाई की, जिससे कोई विवाद नहीं हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सिलावतपुरा में दरगाह को हटाने के लिए समाज और अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी और इसके बाद पुलिस लाइन सेवालाय अस्पताल के पास एक नए स्थान पर इसे स्थानांतरित किया गया. ADM रोशन राय के अनुसार इस कार्रवाई से सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक सुधार किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>DC आशीष सिंह की पहल से बनी सहमति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शब ए मालवा कहे जाने वाले इंदौर में जिले के जिलाधीश आशीष सिंह की प्रयास और मेहनत सफल साबित हुई. शहर के सिलावतपुरा क्षेत्र में मौजूद एक दरगाह को स्थानांतरित किया गया. कलेक्टर आशीष सिंह की पहल के बाद मुस्लिम समाज में दरगाह अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की सहमति बनी. सहमति के साथ इस दरगाह को शांतिपूर्ण रूप से सौहार्दपूर्ण माहौल में स्थानांतरित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना किसी विवाद के शिफ्ट हुआ दरगाह </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यातायात सुधार की दृष्टि से किया गया ये प्रयास मुस्लिम समाज के शहर के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है. कलेक्टर आशीष सिंह इसे लेकर समाज के वरिष्ठ जनों से लगातार चर्चा कर रहे थे और सभी की सहमति के बाद आज सुबह नगर निगम पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दरगाह को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गणपति पीलियाखाल में भी जर्जर भवन ध्वस्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर एडीएम रोशन राय, क्षेत्रीय एसडीएम, एडी सीपी आनंद यादव, एसीपी हेमंत तहसीलदार एवं नगर निगम का अमला भी मौजूद था. कलेक्टर सहित तमाम शहर वासियों ने समाज के इस प्रयास की सराहना की और शहर के विकास में इसी तरह सभी लोगों से योगदान की अपील की. उधर बड़ा गणपति पीलियाखाल में स्थित एक जर्जर भवन को भी अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”एमपी: IIM और IIT इंदौर में MSDSM का चौथा बैच शुरू, देश के कोने-कोने से 80 प्रतिभागी हुए शामिल” href=”https://www.abplive.com/city/indore/iim-and-iit-indore-4th-batch-of-msdsm-started-with-80-participants-in-mp-ann-2756490″ target=”_self”>एमपी: IIM और IIT इंदौर में MSDSM का चौथा बैच शुरू, देश के कोने-कोने से 80 प्रतिभागी हुए शामिल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Indore Dargah Deconstruction:</strong> इंदौर नगर निगम ने धार रोड सिलावतपुरा में एक पुराने दरगाह को हटाया. दरगाह सड़क के बीच में मौजूद था, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था. प्रशासन ने सभी पक्षों की सहमति लेकर ये कार्रवाई की, जिससे कोई विवाद नहीं हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सिलावतपुरा में दरगाह को हटाने के लिए समाज और अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी और इसके बाद पुलिस लाइन सेवालाय अस्पताल के पास एक नए स्थान पर इसे स्थानांतरित किया गया. ADM रोशन राय के अनुसार इस कार्रवाई से सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक सुधार किया जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>DC आशीष सिंह की पहल से बनी सहमति </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शब ए मालवा कहे जाने वाले इंदौर में जिले के जिलाधीश आशीष सिंह की प्रयास और मेहनत सफल साबित हुई. शहर के सिलावतपुरा क्षेत्र में मौजूद एक दरगाह को स्थानांतरित किया गया. कलेक्टर आशीष सिंह की पहल के बाद मुस्लिम समाज में दरगाह अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की सहमति बनी. सहमति के साथ इस दरगाह को शांतिपूर्ण रूप से सौहार्दपूर्ण माहौल में स्थानांतरित किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिना किसी विवाद के शिफ्ट हुआ दरगाह </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यातायात सुधार की दृष्टि से किया गया ये प्रयास मुस्लिम समाज के शहर के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है. कलेक्टर आशीष सिंह इसे लेकर समाज के वरिष्ठ जनों से लगातार चर्चा कर रहे थे और सभी की सहमति के बाद आज सुबह नगर निगम पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दरगाह को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गणपति पीलियाखाल में भी जर्जर भवन ध्वस्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौके पर एडीएम रोशन राय, क्षेत्रीय एसडीएम, एडी सीपी आनंद यादव, एसीपी हेमंत तहसीलदार एवं नगर निगम का अमला भी मौजूद था. कलेक्टर सहित तमाम शहर वासियों ने समाज के इस प्रयास की सराहना की और शहर के विकास में इसी तरह सभी लोगों से योगदान की अपील की. उधर बड़ा गणपति पीलियाखाल में स्थित एक जर्जर भवन को भी अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”एमपी: IIM और IIT इंदौर में MSDSM का चौथा बैच शुरू, देश के कोने-कोने से 80 प्रतिभागी हुए शामिल” href=”https://www.abplive.com/city/indore/iim-and-iit-indore-4th-batch-of-msdsm-started-with-80-participants-in-mp-ann-2756490″ target=”_self”>एमपी: IIM और IIT इंदौर में MSDSM का चौथा बैच शुरू, देश के कोने-कोने से 80 प्रतिभागी हुए शामिल</a></strong></p> indore UP Floods: प्रयागराज में तेजी से बढ़ रहा गंगा और यमुना का जलस्तर, घर को छोड़ने पर लोग हुए मजबूर