लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे पर बेकाबू सरकारी बस ने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस की चपेट में आने से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। डिवाइडर से टकराने के बाद बस रुकी। ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। बस चारबाग डिपो से गोरखपुर जा रही थी। बस में 25 यात्री सवार थे। बता दें, हुसैनगंज चौराहे पर नाग पंचमी का मेला लगा था। इस वजह से वहां काफी भीड़ थी। हादसे की तस्वीरें… कंडक्टर टिकट के पैसे लेकर भागा बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर टिकट के पैसे लेकर भाग गया। पुलिस से भी उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है। अखिल ने बताया कि उनके पास अब किराए का पैसा भी नहीं है। फोन करके घर पर मां को बता दिया था, रास्ते में हूं। यहां पर हादसा हो गया। उनके पुराने टिकट पर परिवहन विभाग की दूसरी बस से उन्हें गोरखपुर भेजा जाए। ड्राइवर कर रहा था रफ ड्राइविंग बस में सवार यात्री अखिलेश सिंह ने बताया- चारबाग से लेकर बर्लिंगटन तक ड्राइवर ने रफ ड्राइविंग किया। ड्राइवर नशे में बस चल रहा था। मेले में भीड़ ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। अगर बस डिवाइडर से न टकराती तो कई लोगों की जान चली जाती। टक्कर मारते हुए निकल गई बस स्थानीय निवासी समीर ने बताया- अपने परिवार के साथ मेले में सामान खरीद रहा था, तभी अचानक बस आई और टक्कर मारते हुए निकल गई। बस की चपेट में आने से पत्नी और बच्चे को चोट आई है। मेरी एक्टिवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद जब बस ड्राइवर नीचे उतरा तो वह नशे में था और लड़खड़ाते हुए भाग गया। इस लिंक को भी पढ़ें… लखनऊ में इंजीनियर स्विमिंग पूल में डूबा या डुबोया गया?:मां ने दोस्तों और उनकी पत्नियों पर दर्ज कराया हत्या का केस; बहू पर भी शक लखनऊ के मुकुंद माधव रॉयल होटल एंड रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में इंजीनियर प्रतीक तिवारी (35) की संदिग्ध हालात में डूबकर मौत हो गई थी। प्रतीक की मां मालती ने घटना के वक्त मौजूद दोस्तों और उनकी पत्नियों के अलावा रिसॉर्ट के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मायके में रह रही प्रतीक की पत्नी को भी साजिश में शामिल होने का शक जताया है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे पर बेकाबू सरकारी बस ने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस की चपेट में आने से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। डिवाइडर से टकराने के बाद बस रुकी। ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इससे नाराज लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। बस चारबाग डिपो से गोरखपुर जा रही थी। बस में 25 यात्री सवार थे। बता दें, हुसैनगंज चौराहे पर नाग पंचमी का मेला लगा था। इस वजह से वहां काफी भीड़ थी। हादसे की तस्वीरें… कंडक्टर टिकट के पैसे लेकर भागा बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर टिकट के पैसे लेकर भाग गया। पुलिस से भी उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है। अखिल ने बताया कि उनके पास अब किराए का पैसा भी नहीं है। फोन करके घर पर मां को बता दिया था, रास्ते में हूं। यहां पर हादसा हो गया। उनके पुराने टिकट पर परिवहन विभाग की दूसरी बस से उन्हें गोरखपुर भेजा जाए। ड्राइवर कर रहा था रफ ड्राइविंग बस में सवार यात्री अखिलेश सिंह ने बताया- चारबाग से लेकर बर्लिंगटन तक ड्राइवर ने रफ ड्राइविंग किया। ड्राइवर नशे में बस चल रहा था। मेले में भीड़ ज्यादा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। अगर बस डिवाइडर से न टकराती तो कई लोगों की जान चली जाती। टक्कर मारते हुए निकल गई बस स्थानीय निवासी समीर ने बताया- अपने परिवार के साथ मेले में सामान खरीद रहा था, तभी अचानक बस आई और टक्कर मारते हुए निकल गई। बस की चपेट में आने से पत्नी और बच्चे को चोट आई है। मेरी एक्टिवा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद जब बस ड्राइवर नीचे उतरा तो वह नशे में था और लड़खड़ाते हुए भाग गया। इस लिंक को भी पढ़ें… लखनऊ में इंजीनियर स्विमिंग पूल में डूबा या डुबोया गया?:मां ने दोस्तों और उनकी पत्नियों पर दर्ज कराया हत्या का केस; बहू पर भी शक लखनऊ के मुकुंद माधव रॉयल होटल एंड रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में इंजीनियर प्रतीक तिवारी (35) की संदिग्ध हालात में डूबकर मौत हो गई थी। प्रतीक की मां मालती ने घटना के वक्त मौजूद दोस्तों और उनकी पत्नियों के अलावा रिसॉर्ट के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मायके में रह रही प्रतीक की पत्नी को भी साजिश में शामिल होने का शक जताया है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गंगा में उफान, बलिया में चेतावनी बिंदु तक पहुंचा पानी:वाराणसी के 80 घाट डूबे, आज यूपी के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गंगा में उफान, बलिया में चेतावनी बिंदु तक पहुंचा पानी:वाराणसी के 80 घाट डूबे, आज यूपी के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है। बुधवार को 40 जिलों में 12 MM बारिश हुई। आज भी 31 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 13 अगस्त तक ऐसे ही प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, गंगा में उफान जारी है। बलिया में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करके खतरे के निशान तक पहुंचने वाला है। वाराणसी में गंगा के 80 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए हैं। प्रसिद्ध अस्सी घाट और सुबह-ए-बनारस घाट भी जलमग्न हो चुके हैं। इधर, बारिश की रफ्तार भी बढ़ सकती है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, पूर्वांचल समेत यूपी में रुक-रुक कर बारिश होगी। मानसून की ट्रफ लाइन सोनभद्र के चुर्क से गुजर रहा है। नियम कहता है कि इसके दक्षिण इलाकों में जोरदार बारिश होती है। ऐसे में बरसात का कुछ हिस्सा यूपी के मैदानी इलाकों में आ रहा है। 24 घंटे में 62% ज्यादा बारिश हुई
बीते 24 घंटे में यूपी के जिलों में 12 मिमी बारिश हुई। ये नॉर्मल 7.1 मिमी से 62% ज्यादा थी। सबसे ज्यादा 82 मिमी बारिश मुरादाबाद में हुई। वहीं, प्रयागराज में 71 मिमी तक बादल बरसे। गंगा में उफान जारी, वाराणसी में आरती छतों पर
मानसूनी बारिश के साथ ही यूपी की नदियों में उफान जारी है। बुधवार रात 11 बजे तक बलिया में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल को छू गया था। वहीं, आज यह खतरे के निशान तक पहुंचेगा। केंद्रीय जल आयोग ने बलिया में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। कानपुर में गंगा चेतावनी बिंदु से महज 42 सेंटीमीटर और कन्नौज में 61 सेंटीमीटर दूर है। प्रयागराज से लेकर वाराणसी और बलिया में गंगा का जलस्तर रोज 1 मीटर तक ऊपर आ रहा है। वाराणसी में गंगा के करीब 80 घाट डूब चुके हैं। गंगा आरती हो या शवदाह छतों और गलियों पर हो रही है। अस्सी घाट पूरी तरह से गंगा में जलमग्न हो चुका है। वहीं, अब दशाश्वमेध और मणिकर्णिका घाट की एक भी सीढ़ी नहीं दिखाई दे पा रही है। अब पढ़िए कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम… कल 28 जिलों में बारिश की चेतावनी
कल यानी शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बुलंद शहर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा में बारिश की चेतावनी है। अगले 4 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा… 9 अगस्त: यूपी के 51-75% इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली भी गिरने की चेतावनी है।
10 अगस्त: 51-75% इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
11 अगस्त: 51-75% स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है।
12 अगस्त: यूपी के 75% क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर, बाढ़ में 3 हजार नाविकों पर खतरा प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां ऊफान पर हैं। संगम क्षेत्र का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। अब ऐसे में जो नाविक यहां पर्यटकों को संगम की सैर कराके कमाई करते थे, उन पर आर्थिक तंगी का असर दिखने लगा है। संगम क्षेत्र में करीब 3 हजार नाविक हैं, इसी कमाई से इनके परिवार का खर्च चलता है। लेकिन, बाढ़ आते ही इनके परिवार पर सबसे ज्यादा संकट आ गया है। यो नाविक अपनी नाव लेकर बांध के पास आदि शंकर मंडपम् के सामने बांध दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव:स्पेशल नाकों पर की चैकिंग,लोगों से पूछा-जांच दौरान किसी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया
लुधियाना में आधी रात पहुंचे DGP गौरव यादव:स्पेशल नाकों पर की चैकिंग,लोगों से पूछा-जांच दौरान किसी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया पंजाब के DGP गौरव यादव आधी रात करीब 111.30 बजे महानगर लुधियाना पहुंचे। उन्होंने स्पेशल नाकों की चैकिंग की। नाकाबंदियों पर चैकिंग करवा रहे वाहन चालकों से भी उन्होंने बातचीत की। DGP यादव के साथ लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल, डीसीपी रुरल जसकिरनजीत सिंह तेजा भी मौजूद रहे। जैसे ही अचानक DGP गौरव यादव के ओचक निरिक्षण का जिला पुलिस प्रशासन को पता चला तो एकदम से सड़कों पर पुलिस बल तैनात हो गई। हर चौक पर पुलिस कर्मचारियों ने नाकाबंदियां कर दी। नाके पर वाहन चालकों से DGP ने की बातचीत जानकारी मुताबिक चंडीगढ़ रोड पर स्पेशल नाके पर वाहनों की चैकिंग चल रही थी। DGP यादव का काफिला वहां रुका। उन्होंने वाहन चालकों से बातचीत करते हुए उनसे पूछा कि चैकिंग करवाते समय नाके पर कभी किसी पुलिस कर्मी ने गलत व्यवहार तो नहीं किया। गौरव यादव लोगों से बातचीत करके पुलिस की कार्यप्रणाली के बारी भी जमीनी स्तर पर चैक किया। लोगों ने भी DGP यादव को बताया कि वह शहर में पुलिस के चलते सुरक्षित महसूस करते है। वही DGP यादव ने वाहनों की जांच की और पुलिस के द्वारा जांच के लिए लगाये रजिस्टर को भी चैक किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने DGP यादव क्रिमिनलों को चैक करने वाले एप संबंधी भी जानकारी दी। DGP यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्पेशल चैकिंग जारी रहेगी। 5 ट्रिपलिंग वाहनों के किये चालान, 2 युवकों को लिया हिरासत में
वही पुलिस ने स्पेशल नाके के दौरान 5 टू व्हीलर वाहनो के ट्रिपलिंग के चालान किये। वही दो युवकों को हिरासत में लिया, जो ड्राइविंग के दौरान शराब के नशे में धुत थे।
पटियाला में दादी-ताई ने कराया नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक जबरन उठाकर ले गया, मां और भाई बहन गए थे काम पर
पटियाला में दादी-ताई ने कराया नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक जबरन उठाकर ले गया, मां और भाई बहन गए थे काम पर पटियाला के भादसों थाना इलाके में रिश्तों को तार-तार करती एक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपनी दादी और ताई पर पड़ोसियों द्वारा रेप करवाने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने लड़की के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करते हुए उसकी दादी चरणजीत कौर, ताई सरोज बाला, पड़ोसी गुरविंदर सिंह और करनवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। फिलहाल इस केस के संबंध में किसी भी आरोपी की अरेस्ट नहीं हुई है। दादी की मौजूदगी में जबरन उठा ले गया था पड़ोसी पीड़ित लड़की ने स्टेटमेंट दी है कि वह अपने भाई के साथ बचपन से ही दादी चरणजीत कौर के पास रहती थी और परिवार में ताई सरोज बाला भी रहती है। उसकी दादी और ताई हमेशा ही गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती रहती थी, लेकिन वह मना कर देती थी। दादी और ताई जब नरेगा के तहत काम करने चली जाती तो उनकी गैर मौजूदगी में पड़ोस में रहने वाला गुरविंदर सिंह और करनवीर सिंह घर पर आकर बिजली के काम के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। 14 अक्टूबर को पीड़ित लड़की के भाई, बहन और मां काम पर गए हुए थे और घर पर दादी के अलावा ताई मौजूद थी। इन दोनों के कहने पर सुबह तकरीबन 12 बजे करनवीर सिंह बाइक पर आया और धमकियां देते हुए कहने लगा कि उसके साथ जाए, ऐसा नहीं करने पर वह गुरविंदर सिंह से वीडियो बनवाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। दादी और ताई की शह पर करनवीर सिंह उसे जबरन चासवाल गांव के एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ रेप करने के बाद गांव दितुपुर के अड्डे पर छोड़कर फरार हो गया था। जल्दी गिरफ्तार होंगे आरोपी – एसएचओ भादसों पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणदीप कुमार ने कहा कि आरोपियों की अरेस्ट के लिए उनकी टीम इलाके में रेड कर रही है।