लुधियाना में फंदा लगने से बच्ची की मौत:तीज के त्यौहार पर लगाया था झूला,गले में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा,आज होगा पोस्टमार्टम

लुधियाना में फंदा लगने से बच्ची की मौत:तीज के त्यौहार पर लगाया था झूला,गले में दुपट्टा फंसने से हुआ हादसा,आज होगा पोस्टमार्टम

पंजाब के लुधियाना में 11 वर्षीय बच्ची की फंदा लगने से मौत हो गई। तीज के त्योहार मौके घर पर झूला लगाया हुआ था। झूला झुलते समय उसका दुपट्टा गले में फंस गया। दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का आज पोस्टमॉर्टम करवा शव परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है। मरने वाली बच्ची का नाम मीनाक्षी है। चौथी कक्षा की है छात्रा,हादसे के समय परिवार गया था मार्केट मीनाक्षी गुरु नानक खालसा गर्ल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा है। वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी। हादसे के समय मीनाक्षी की छोटी बहन और भाई ही घर पर थे। जानकारी देते हुए मीनाक्षी के पिता लखनलाल ने कहा कि वह उत्तराखंड के रहने वाले है। लुधियाना में वह माडल टाउन इलाके में रहते है। लखनलाल ने कहा कि वह पत्नी के साथ मार्केट बच्चों के लिए तीज का सामान लेने गए थे। जब वह घर वापस लौटे तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृतक घेषित कर दिया। मृतका तीन भाई-बहनों में से थी सबसे बड़ी जांच अधिकारी सीनियर कांस्टेबल गुरमुख सिंह ने कहा कि बच्ची मीनाक्षी के पिता लखन लाल एक ढाबा में तंदूर पर काम करते है। वह तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़ी थी। माडल टाउन में परिवार किराए के मकान में रहता है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छत में लगे कुंडे में झूला डाला हुआ था। झूला झुलते समय दुपट्टा अचानक उसके गले में फंस गया और उसके सांस घुट गई। परिवार मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो बच्ची का गला फंदे में फंसा हुआ था। गुरमुख सिंह मुताबिक सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए गए है। आज बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवा शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में 11 वर्षीय बच्ची की फंदा लगने से मौत हो गई। तीज के त्योहार मौके घर पर झूला लगाया हुआ था। झूला झुलते समय उसका दुपट्टा गले में फंस गया। दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का आज पोस्टमॉर्टम करवा शव परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है। मरने वाली बच्ची का नाम मीनाक्षी है। चौथी कक्षा की है छात्रा,हादसे के समय परिवार गया था मार्केट मीनाक्षी गुरु नानक खालसा गर्ल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा है। वह चौथी कक्षा में पढ़ती थी। हादसे के समय मीनाक्षी की छोटी बहन और भाई ही घर पर थे। जानकारी देते हुए मीनाक्षी के पिता लखनलाल ने कहा कि वह उत्तराखंड के रहने वाले है। लुधियाना में वह माडल टाउन इलाके में रहते है। लखनलाल ने कहा कि वह पत्नी के साथ मार्केट बच्चों के लिए तीज का सामान लेने गए थे। जब वह घर वापस लौटे तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृतक घेषित कर दिया। मृतका तीन भाई-बहनों में से थी सबसे बड़ी जांच अधिकारी सीनियर कांस्टेबल गुरमुख सिंह ने कहा कि बच्ची मीनाक्षी के पिता लखन लाल एक ढाबा में तंदूर पर काम करते है। वह तीन भाई-बहनों में से सबसे बड़ी थी। माडल टाउन में परिवार किराए के मकान में रहता है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छत में लगे कुंडे में झूला डाला हुआ था। झूला झुलते समय दुपट्टा अचानक उसके गले में फंस गया और उसके सांस घुट गई। परिवार मुताबिक जब वह मौके पर पहुंचे तो बच्ची का गला फंदे में फंसा हुआ था। गुरमुख सिंह मुताबिक सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए गए है। आज बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवा शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर