देश की स्टार खिलाड़ी और 2 बार की ओलंपिक ब्रांज मेडल विनर मनु भाकर और उनकी टीम के साथी सरबजोत सिंह अब अपनी स्टडी पर फोकस करेंगे। चंडीगढ़ दौरे के दौरान इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने इसका खुलासा किया। अब मनु और सरबजीत पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) से संबद्ध डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। इस साल दोनों का सेकेंड ईयर है। सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों का पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ही सब्जेक्ट है। चंडीगढ़ दौरे के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने शैक्षणिक संस्थान पंजाब विश्वविद्यालय का भी दौरा किया था और कुलपति रेणु विग से मुलाकात की थी। प्रोफेसर रेणु विग ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय को इस बात पर गर्व है कि दोनों ही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी कॉलेज के छात्र हैं। वहीं अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए 22 वर्षीय निशानेबाज ने कहा कि अब वह अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। हरियाणा में डिप्टी डायरेक्टर बन चुकीं मनु चंडीगढ़ में मनु अपने परिजनों के साथ हरियाणा CM नायब सैनी से मिलने पहुंची थीं। यहां CM ने उनका स्वागत किया था। उनके साथ अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह भी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। यहां बातचीत के दौरान CM सैनी ने दोनों खिलाड़ियों को डिप्टी डायरेक्टर बनने की पेशकश की। सरकार के इस ऑफर को दोनों खिलाड़ियों ने हंसकर स्वीकार कर लिया। हरियाणा के सभी ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 17 अगस्त को रोहतक में कार्यक्रम होगा। पॉलिसी के आधार पर जो भी सुविधाएं विजेता खिलाड़ियों को मिलती हैं, वह उन्हें दी जाएंगी। गोल्ड की तैयारी करेंगी मनु ओलिंपिक में पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा से आने पर मनु भाकर ने कहा कि हरियाणा के लोग खेल को पसंद करते हैं। हमारा जो कल्चर बना हुआ है और हम जो खाना खाते हैं, बिल्कुल देशी खाना। वहीं मां-बाप भी बचपन से ही बच्चों को स्टेडियम में लेकर जाते हैं, ताकि बच्चे खेलें-कूदें।मनु ने कहा कि एक तो कल्चर अच्छा है और दूसरा ऊपरी लेवल पर सहयोग भी अच्छा मिला है। सरकार की तरफ से भी कई चीजें हैं, जिन्होंने फायदा दिया है। कोई भी खिलाड़ी ओलिंपिक में जाता है तो उसका टारगेट गोल्ड रहता है। आगे गोल्ड लाने का प्रयास जरूर रहेगा। इस बार उम्मीद थी कि और बेहतर होगा, लेकिन मुकाबला कड़ा रहा। लड़के और लड़कियों को बराबर के मौके मिलें मनु का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ी काफी तरक्की कर रहे हैं। इसी तरह वह आगे भी करते रहेंगे। मुझे लगता है कि खेल में लड़के और लड़कियां दोनों को ही बराबरी के अवसर मिलने चाहिए, लेकिन कई घरों में ऐसा नहीं होता। मनु ने यह भी बताया है कि उन्हें शुरू से ही बढ़िया अवसर मिले। उनका कहना है कि अब समाज बदल रहा है। पॉजिटिव चेंज देखने को मिल रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि 10-15 साल में बढ़िया चेंज देखने को मिलेगा। मैं भी इस बदलाव में अपना पूरा सहयोग करूंगी। 10 मीटर एयर पिस्टल के 2 इवेंट्स में ब्रॉन्ज जीते पेरिस ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ मेडल जीता। ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं।मनु ने अपना दूसरा मेडल अंबाला शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। दोनों की जोड़ी ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय बनीं। इसके अलावा शूटर मनु 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट के फाइनल मुकाबले में हार गई। वह चौथे नंबर पर रहीं। ओलिंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस जाएंगी मनु देश लौटने पर मनु ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि इतना प्यार मिल रहा है।’ अब मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। वह रविवार को होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस जाएंगी। देश की स्टार खिलाड़ी और 2 बार की ओलंपिक ब्रांज मेडल विनर मनु भाकर और उनकी टीम के साथी सरबजोत सिंह अब अपनी स्टडी पर फोकस करेंगे। चंडीगढ़ दौरे के दौरान इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने इसका खुलासा किया। अब मनु और सरबजीत पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) से संबद्ध डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। इस साल दोनों का सेकेंड ईयर है। सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों का पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ही सब्जेक्ट है। चंडीगढ़ दौरे के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने शैक्षणिक संस्थान पंजाब विश्वविद्यालय का भी दौरा किया था और कुलपति रेणु विग से मुलाकात की थी। प्रोफेसर रेणु विग ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय को इस बात पर गर्व है कि दोनों ही विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी कॉलेज के छात्र हैं। वहीं अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए 22 वर्षीय निशानेबाज ने कहा कि अब वह अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। हरियाणा में डिप्टी डायरेक्टर बन चुकीं मनु चंडीगढ़ में मनु अपने परिजनों के साथ हरियाणा CM नायब सैनी से मिलने पहुंची थीं। यहां CM ने उनका स्वागत किया था। उनके साथ अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह भी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। यहां बातचीत के दौरान CM सैनी ने दोनों खिलाड़ियों को डिप्टी डायरेक्टर बनने की पेशकश की। सरकार के इस ऑफर को दोनों खिलाड़ियों ने हंसकर स्वीकार कर लिया। हरियाणा के सभी ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 17 अगस्त को रोहतक में कार्यक्रम होगा। पॉलिसी के आधार पर जो भी सुविधाएं विजेता खिलाड़ियों को मिलती हैं, वह उन्हें दी जाएंगी। गोल्ड की तैयारी करेंगी मनु ओलिंपिक में पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा से आने पर मनु भाकर ने कहा कि हरियाणा के लोग खेल को पसंद करते हैं। हमारा जो कल्चर बना हुआ है और हम जो खाना खाते हैं, बिल्कुल देशी खाना। वहीं मां-बाप भी बचपन से ही बच्चों को स्टेडियम में लेकर जाते हैं, ताकि बच्चे खेलें-कूदें।मनु ने कहा कि एक तो कल्चर अच्छा है और दूसरा ऊपरी लेवल पर सहयोग भी अच्छा मिला है। सरकार की तरफ से भी कई चीजें हैं, जिन्होंने फायदा दिया है। कोई भी खिलाड़ी ओलिंपिक में जाता है तो उसका टारगेट गोल्ड रहता है। आगे गोल्ड लाने का प्रयास जरूर रहेगा। इस बार उम्मीद थी कि और बेहतर होगा, लेकिन मुकाबला कड़ा रहा। लड़के और लड़कियों को बराबर के मौके मिलें मनु का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के खिलाड़ी काफी तरक्की कर रहे हैं। इसी तरह वह आगे भी करते रहेंगे। मुझे लगता है कि खेल में लड़के और लड़कियां दोनों को ही बराबरी के अवसर मिलने चाहिए, लेकिन कई घरों में ऐसा नहीं होता। मनु ने यह भी बताया है कि उन्हें शुरू से ही बढ़िया अवसर मिले। उनका कहना है कि अब समाज बदल रहा है। पॉजिटिव चेंज देखने को मिल रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि 10-15 साल में बढ़िया चेंज देखने को मिलेगा। मैं भी इस बदलाव में अपना पूरा सहयोग करूंगी। 10 मीटर एयर पिस्टल के 2 इवेंट्स में ब्रॉन्ज जीते पेरिस ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ मेडल जीता। ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं।मनु ने अपना दूसरा मेडल अंबाला शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। दोनों की जोड़ी ने कोरियाई टीम को 16-10 से हराया। मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय बनीं। इसके अलावा शूटर मनु 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट के फाइनल मुकाबले में हार गई। वह चौथे नंबर पर रहीं। ओलिंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस जाएंगी मनु देश लौटने पर मनु ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि इतना प्यार मिल रहा है।’ अब मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। वह रविवार को होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी के लिए पेरिस जाएंगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में HSSC बनाएगा ग्रीवेंसी सैल:अभ्यर्थियों की आपत्तियों की सुनवाई के साथ होगा निपटान; आवेदन के लिए टाइम सेट, कर्मचारी तैनात
हरियाणा में HSSC बनाएगा ग्रीवेंसी सैल:अभ्यर्थियों की आपत्तियों की सुनवाई के साथ होगा निपटान; आवेदन के लिए टाइम सेट, कर्मचारी तैनात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) युवाओं को बड़ी राहत देने जा रहा है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों और उनके निपटारे के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। आवेदन पत्र जमा करने का समय किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक है। आयोग कार्यालय में स्वागत कक्ष में 2-3 कर्मचारियों की विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई है। 50 हजार भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी आयोग अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोग सभी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर अभ्यर्थियों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। जल्द ही करीब 50 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 7416 टीजीटी पदों का परिणाम 27 जुलाई को जारी कर दिया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा विभागों में रिक्त पदों की जानकारी आयोग को दी जाएगी, उसके अनुसार पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। कंप्यूटर में रिकॉर्ड हो रही डिटेल आईटी के उपयोग से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरकारी विभागों की मांग के अनुसार पदों की जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और इन्हीं पास उम्मीदवारों को श्रेणी का विकल्प देना होगा। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की ओर से दिए जाने वाले प्रतिवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए अब अभ्यर्थियों के प्रतिवेदनों को स्वागत कक्ष में स्थित कंप्यूटरों में दर्ज किया जा रहा है और उन पर सीरियल नंबर अंकित करके इसकी जानकारी अभ्यर्थी को दी जा रही है।
करनाल में पिछड़ा वर्ग की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित:हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस से 15 टिकटों की मांग, नेता प्रतिपक्ष को सौपेंगे ज्ञापन
करनाल में पिछड़ा वर्ग की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित:हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस से 15 टिकटों की मांग, नेता प्रतिपक्ष को सौपेंगे ज्ञापन हरियाणा में करनाल के जाट भवन में पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस नेताओं की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले बैठक कर अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए आवाज उठाई। बैठक में मौजूद कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने कहा कि हरियाणा की आबादी में उनकी हिस्सेदारी 32 फीसदी है। जनसंख्या के आधार पर उनके वर्ग को पार्टी में पूरा सम्मान मिलना चाहिए। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि उनके वर्ग की 18 मांगें हैं। वे जल्द ही इन 18 मांगों को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सौंपेंगे। पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस नेता इंद्रजीत ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की 32 फीसदी आबादी के अलावा मंडल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राजनीति में 16 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। उसके अनुसार पूरे हरियाणा में 15 टिकट पिछड़ा वर्ग के लिए हैं। अगर हरियाणा में पिछड़ा वर्ग की बात करें तो पूरे प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के नेता काफी मेहनत करते हैं। हरियाणा में 15 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां से अति पिछड़ा वर्ग के हमारे नेता जीत सकते हैं। पिछली बार दिए गए थे 6 टिकट पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के कार्यकाल में छह टिकट दिए गए थे, दावे तो हर पार्टी करती है लेकिन दावे हकीकत से कोसों दूर होते हैं, इस सवाल के जवाब में इंद्रजीत ने कहा कि पिछली बार भी प्रस्ताव रखा गया था और चाहे कोई भी पार्टी हो, वह टिकट देते समय सभी तरह के समीकरण देखती है और हमारा मानना है कि पिछली बार कांग्रेस पार्टी ने जो छह टिकट दिए थे, वह बिल्कुल सही थे, क्योंकि हमारे जीतने वाले उम्मीदवार भी छह थे। अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मिलेंगे इंद्रजीत ने कहा कि आज सभी ने प्रस्ताव पारित किया है कि जल्द ही एक बड़ी जनसभा होगी, जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, दीपक बाबरिया, कुमारी शैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और अन्य सभी नेताओं को बुलाया जाएगा और उनके सामने अपनी मांगें रखी जाएंगी। संगठन में भी आरक्षण दिया जाए कांग्रेस नेता राजीव सैन ने कहा कि हमारी मांग है कि कांग्रेस हमें 16 प्रतिशत आरक्षण दे। हरियाणा में हमारी 15 सीटें हैं। इन 16 प्रतिशत टिकटों में ही नहीं, बल्कि कांग्रेस का जो संगठन बनेगा, उसमें भी पिछड़े वर्ग को जगह दी जाए। पिछड़े वर्ग की यह मांग आज से नहीं बल्कि पिछले 70 सालों से है और यह हक मिलना चाहिए। जब तक सीटें आरक्षित नहीं होंगी, तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
रोहतक जिला परिषद चेयरपर्सन की कुर्सी का फैसला 30 को:मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 23 को टल गई थी वोटिंग
रोहतक जिला परिषद चेयरपर्सन की कुर्सी का फैसला 30 को:मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 23 को टल गई थी वोटिंग रोहतक से भाजपा की जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा की कुर्सी पर फैसला 30 अक्टूबर को होगा। इससे पहले 23 अक्टूबर को चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग होनी थी। लेकिन लेकिन वह वोटिंग टल गई। जबकि मीटिंग में पहुंचे पार्षदों ने राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। इस दौरान जिला विकास भवन की गई गाड़ियों में भी हथियार मिले थे। इससे पहले जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा व उनके पति राजेश सरकारी का पार्षद बेटे के अपहरण केस में भी नाम आया है। रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन के खिलाफ 10 पार्षदों ने डीसी अजय कुमार को अविश्वास प्रस्ताव के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद डीसी अजय कुमार ने 23 अक्टूबर को वोटिंग के लिए समय निर्धारित किया और पार्षदों को वोटिंग के लिए विकास भवन स्थित डीआरडीए हाल में बुलाया। लेकिन डीसी नहीं पहुंचने के कारण यह वोटिंग टल गई और अब डीसी ने पत्र जारी करके अविश्वास प्रस्ताव के के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। गाड़ियों में मिले थे हथियार
23 अक्टूबर को वोटिंग स्थगित होने के बाद पुलिस ने विकास भवन में खड़ी गाड़ियों की चेकिंग की तो उनमें से 5 हथियार मिले। जिसके बाद माहौल गर्माया। वहीं चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के एक समर्थक अमित कुमार घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए और पार्षदों पर मारपीट करने के आरोप लगाए। मंजू हुड्डा व उनके पति के खिलाफ किडनैप का केस दर्ज
इससे पहले मंजू हुड्डा और उनके पति राजेश सरकारी पर पार्षद नीलम के बेटे को किडनैप करने के भी आरोप लगे थे। जिसे दोनों ने ही नकार दिया था। बता दें कि चेयरपर्सन मंजू हुड्डा इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ BJP उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह हार गई थीं। करीब 2 साल पहले रोहतक जिला परिषद का चुनाव हुआ था, जिसमें पहली बार जीतकर आईं मंजू हुड्डा को चेयरपर्सन बनाया गया था। चेयरपर्सन बनने के बाद मंजू हुड्डा ने भाजपा का दामन थाम लिया।