हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस में दबदबे की जंग तेज हो गई है। रविवार को हिसार के नारनौंद पहुंची सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कैंडिडेट की घोषणा तक कर डाली। सैलजा यहां भीड़ देखकर इतनी गदगद हुईं कि उन्होंने अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव जिताकर चंडीगढ़ भेजने की अपील कर डाली। सैलजा ने कहा कि 2005 में जो चूक की थी, इस बार वह नहीं होनी चाहिए। सैलजा ने यहां तक कहा कि डॉ. अजय चौधरी से हमारा नाता पुराना है। अगर मुझे मजबूत देखना चाहते हो तो आगे कांग्रेस का समय है। इसे सैलजा के सीएम कुर्सी पर दावा ठोकने का संकेत माना जा रहा है। कुमारी सैलजा की इस अपील से यहां कांग्रेस टिकट की जुगत में लगे कई नेता हक्के-बक्के रह गए। खासकर, सैलजा विरोधी पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा गुट के कुछ नेता भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। सैलजा के ऐलान करते ही उन्होंने तुरंत कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं को इसकी सूचना दी कि वह सीधे उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा रविवार को नारनौंद में पहुंची थी। इस दौरान अनाजमंडी में जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा के पोस्टर में भी हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की फोटो नहीं थी। रैली के आयोजक डॉ. अजय चौधरी थे। सैलजा ने कहा कि अनाज मंडी में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है। लोगों के मूड़ का पता भी उनको चल गया है। सैलजा का यह ऐलान इसलिए अहम है क्योंकि कांग्रेस अभी टिकट के लिए सर्वे ही करा रही है। प्राइवेट एजेंसियों के 2 सर्वे हो चुके हैं। अब फाइनल सर्वे कांग्रेस कर रही है। सैलजा बोलीं- BJP मतलब भारतीय झूठी पार्टी
सैलजा ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब भारतीय झूठी पार्टी बन चुकी है। संविधान को बदलकर उसको कमजोर करना चाहती है। बीजेपी ने एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया जबकि कांग्रेस की सरकार बनते ही राहुल गांधी ने वादा किया है कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। इस दौरान नारनौंद नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुबेर लोहान, पूर्व वाइस चेयरमैन विनोद वाल्मीकि, संदीप शर्मा पार्षद व जेजेपी के पूर्व युवा प्रधान संदीप उर्फ काला सहित अनेक लोगों को कांग्रेस का पटका पहनकर पार्टी में शामिल किया गया। हरियाणा में BJP सरकार ने परिवार पहचान पत्र का चक्रव्यूह बनाया
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार के साथ व्यवस्था भी बदलनी है। अगर किसानों से किए वादे पूरे किए होते तो किसानों को बार-बार धरने पर नहीं बैठना पड़ता। 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। मोदी सरकार जुमलों की सरकार है। हमने तो सारी जिंदगी में जुमला शब्द सुना ही नही था। परिवार पहचान पत्र में थोड़ी गलती हो जाती है तो ठीक नही होती। जैसे राहुल गांधी कहते हैं कि यह एक चक्रव्यूह है, इससे बाहर नही निकला जा सकता। सैलजा ने कहा कि आज की रैली ने नारनौंद में हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने बार-बार उनके पिता स्वर्गीय चौधरी वीरेंद्र सिंह को नारनौंद से विधायक बनाकर आशीर्वाद दिया था और आज मुझे भरपूर सहयोग देकर आपने मुझे आशीर्वाद दिया है। आज के आपके जोश को आखिरी समय तक बरकरार रखना है। इस अवसर पर रैली में विधायक रेणु बाला सडोरा, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी कालका, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक बलवान दौलापूर, पूर्व विधायक राजपाल, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, राजबीर संधू, यादवेन्द्र खर्ब, मनोज राठी, सुनीता, गीता सिहाग, पूर्व पार्षद रमेश शोराण, संदीप काजल, सूर्य लोहान, अंकित इत्यादि मौजूद रहे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस में दबदबे की जंग तेज हो गई है। रविवार को हिसार के नारनौंद पहुंची सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कैंडिडेट की घोषणा तक कर डाली। सैलजा यहां भीड़ देखकर इतनी गदगद हुईं कि उन्होंने अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव जिताकर चंडीगढ़ भेजने की अपील कर डाली। सैलजा ने कहा कि 2005 में जो चूक की थी, इस बार वह नहीं होनी चाहिए। सैलजा ने यहां तक कहा कि डॉ. अजय चौधरी से हमारा नाता पुराना है। अगर मुझे मजबूत देखना चाहते हो तो आगे कांग्रेस का समय है। इसे सैलजा के सीएम कुर्सी पर दावा ठोकने का संकेत माना जा रहा है। कुमारी सैलजा की इस अपील से यहां कांग्रेस टिकट की जुगत में लगे कई नेता हक्के-बक्के रह गए। खासकर, सैलजा विरोधी पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा गुट के कुछ नेता भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। सैलजा के ऐलान करते ही उन्होंने तुरंत कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं को इसकी सूचना दी कि वह सीधे उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा रविवार को नारनौंद में पहुंची थी। इस दौरान अनाजमंडी में जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा के पोस्टर में भी हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की फोटो नहीं थी। रैली के आयोजक डॉ. अजय चौधरी थे। सैलजा ने कहा कि अनाज मंडी में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है। लोगों के मूड़ का पता भी उनको चल गया है। सैलजा का यह ऐलान इसलिए अहम है क्योंकि कांग्रेस अभी टिकट के लिए सर्वे ही करा रही है। प्राइवेट एजेंसियों के 2 सर्वे हो चुके हैं। अब फाइनल सर्वे कांग्रेस कर रही है। सैलजा बोलीं- BJP मतलब भारतीय झूठी पार्टी
सैलजा ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब भारतीय झूठी पार्टी बन चुकी है। संविधान को बदलकर उसको कमजोर करना चाहती है। बीजेपी ने एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं दिया जबकि कांग्रेस की सरकार बनते ही राहुल गांधी ने वादा किया है कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। इस दौरान नारनौंद नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुबेर लोहान, पूर्व वाइस चेयरमैन विनोद वाल्मीकि, संदीप शर्मा पार्षद व जेजेपी के पूर्व युवा प्रधान संदीप उर्फ काला सहित अनेक लोगों को कांग्रेस का पटका पहनकर पार्टी में शामिल किया गया। हरियाणा में BJP सरकार ने परिवार पहचान पत्र का चक्रव्यूह बनाया
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार के साथ व्यवस्था भी बदलनी है। अगर किसानों से किए वादे पूरे किए होते तो किसानों को बार-बार धरने पर नहीं बैठना पड़ता। 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। मोदी सरकार जुमलों की सरकार है। हमने तो सारी जिंदगी में जुमला शब्द सुना ही नही था। परिवार पहचान पत्र में थोड़ी गलती हो जाती है तो ठीक नही होती। जैसे राहुल गांधी कहते हैं कि यह एक चक्रव्यूह है, इससे बाहर नही निकला जा सकता। सैलजा ने कहा कि आज की रैली ने नारनौंद में हुई सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने लोगों से कहा कि आपने बार-बार उनके पिता स्वर्गीय चौधरी वीरेंद्र सिंह को नारनौंद से विधायक बनाकर आशीर्वाद दिया था और आज मुझे भरपूर सहयोग देकर आपने मुझे आशीर्वाद दिया है। आज के आपके जोश को आखिरी समय तक बरकरार रखना है। इस अवसर पर रैली में विधायक रेणु बाला सडोरा, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी कालका, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक बलवान दौलापूर, पूर्व विधायक राजपाल, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरण सिंह रोड़ी, राजबीर संधू, यादवेन्द्र खर्ब, मनोज राठी, सुनीता, गीता सिहाग, पूर्व पार्षद रमेश शोराण, संदीप काजल, सूर्य लोहान, अंकित इत्यादि मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर