<p><strong>Prashant Kishor Announcement For Women:</strong> बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र से कम से कम एक महिला उम्मीदवार को जन सुराज की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा, अगले विधानसभा में 40 से अधिक महिला विधायक सदन में बैठेंगी. ये कहना है बिहार में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर का. उन्होंने महिलाओं के चुनाव में भाग लेने को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. प्रशांत का कहना है कि हमलोगों की सोच है कि हर जिले में कम से कम एक महिला नेत्री को चुनाव जरूर लड़ाया जाए. </p>
<p><strong>महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण पर क्या कहा?</strong></p>
<p>प्रशांत किशोर ने महिलाओं को लेकर स्पष्ट बात रखते हुए कहा कि बिहार में आज की जो परिस्थिति है, उस हिसाब से महिलाओं का मोर्चा बनाना संगठन बनाना, झूठ का कहना कि मैं 30 से 50 प्रतिशत आरक्षण दे दूंगा ये सही नहीं है. जन सुराज में हमलोगों की सोच है कि जिले में कम से कम एक महिला को चुनाव जरूर खड़ा करेंगे.</p>
<p>प्रशांत किशोर ने कहा कि अब ये जिम्मेदारी हम सब की है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में ऐसी महिलाओं को ढूंढ कर निकालें जो समाज के लिए बेहतर काम कर पाएं. आज तक बिहार के इतिहास में किसी भी दल में 30 महिला विधायक नहीं बनी हैं. हम जन सुराज वाले लोग 40 की बात कर रहे हैं. </p>
<p><strong>जन सुराज के संविधान में प्रस्ताव करेंगे शामिल </strong></p>
<p>मैं ये प्रस्ताव आप सब बिहार के लोगों के सामने रख रहा हूं कि जन सुराज दल और व्यवस्था के तहत कम से कम एक महिला नेत्री साथी को अवसर दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि अगर जिले में दो अच्छी महिला नेत्री हुई तो इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें नहीं बढ़ाया जाएगा. मैं जो आपको बता रहा हूं इसे जन सुराज के संविधान में शामिल किया जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-bhagalpur-many-devotees-fell-into-deep-waters-during-stampede-at-sm-college-ghat-sdrf-team-rescued-2759483″>Bhagalpur News: जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, एसएम कॉलेज घाट पर कई लोग नदी में गिरे</a></strong></p> <p><strong>Prashant Kishor Announcement For Women:</strong> बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र से कम से कम एक महिला उम्मीदवार को जन सुराज की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा, अगले विधानसभा में 40 से अधिक महिला विधायक सदन में बैठेंगी. ये कहना है बिहार में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर का. उन्होंने महिलाओं के चुनाव में भाग लेने को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. प्रशांत का कहना है कि हमलोगों की सोच है कि हर जिले में कम से कम एक महिला नेत्री को चुनाव जरूर लड़ाया जाए. </p>
<p><strong>महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण पर क्या कहा?</strong></p>
<p>प्रशांत किशोर ने महिलाओं को लेकर स्पष्ट बात रखते हुए कहा कि बिहार में आज की जो परिस्थिति है, उस हिसाब से महिलाओं का मोर्चा बनाना संगठन बनाना, झूठ का कहना कि मैं 30 से 50 प्रतिशत आरक्षण दे दूंगा ये सही नहीं है. जन सुराज में हमलोगों की सोच है कि जिले में कम से कम एक महिला को चुनाव जरूर खड़ा करेंगे.</p>
<p>प्रशांत किशोर ने कहा कि अब ये जिम्मेदारी हम सब की है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में ऐसी महिलाओं को ढूंढ कर निकालें जो समाज के लिए बेहतर काम कर पाएं. आज तक बिहार के इतिहास में किसी भी दल में 30 महिला विधायक नहीं बनी हैं. हम जन सुराज वाले लोग 40 की बात कर रहे हैं. </p>
<p><strong>जन सुराज के संविधान में प्रस्ताव करेंगे शामिल </strong></p>
<p>मैं ये प्रस्ताव आप सब बिहार के लोगों के सामने रख रहा हूं कि जन सुराज दल और व्यवस्था के तहत कम से कम एक महिला नेत्री साथी को अवसर दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि अगर जिले में दो अच्छी महिला नेत्री हुई तो इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें नहीं बढ़ाया जाएगा. मैं जो आपको बता रहा हूं इसे जन सुराज के संविधान में शामिल किया जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-bhagalpur-many-devotees-fell-into-deep-waters-during-stampede-at-sm-college-ghat-sdrf-team-rescued-2759483″>Bhagalpur News: जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, एसएम कॉलेज घाट पर कई लोग नदी में गिरे</a></strong></p> बिहार Bhagalpur News: जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, एसएम कॉलेज घाट पर कई लोग नदी में गिरे