हरियाणा में 3 दिन से मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में औसतन 13.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे सामान्य के मुकाबले बारिश की कमी 23% से घटकर 19% रह गई। 19 फीसदी तक की कमी को सामान्य की श्रेणी में माना जाता है। ऐसे में इस सीजन में ऐसा पहली बार है, जब बारिश सामान्य श्रेणी में आई है। 12 जिलों में सामान्य से कम और 10 जिलों में सामान्य या ज्यादा बारिश हुई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाओं के चलते 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी। 15 से 16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही मारकंडा पहाड़ों और मैदानों में बारिश होने के कारण मारकंडा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। 24 घंटे में नदी का बहाव 33 हजार क्यूसेक से अधिक पर पहुंच गया है। यह खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी का पानी कुरुक्षेत्र के आसपास बसे कई गांवों में घुस गया है। खेतों में भी पानी घुस गया है। वहीं सोम नदी में पानी का बहाव कम हुआ है, लेकिन खेतों में रेत आ गई है, जिससे फसल तबाह हो गई है। यमुनानगर में बमनोली के पास सोम नदी की पटरी टूटने के बाद आसपास के गांव डूब गए। लोग घरों की छत पर चढ़कर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 70 में बारिश के बाद सड़क धंस गई है। दो घरों की छतें और दीवारें गिरी यमुनानगर के साढौरा में नकटी नदी के नजदीक लगते 2 घर बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए। इनकी छतें व दीवारें ढह गईं। वार्ड 13 के रहने वाले फजलुररहमान व दिलशाद के मकान की दीवार पानी आने की वजह से बैठ गई और उनकी छतें गिर गईं। घर वालों का कहना है कि वह बेघर हो चुके हैं। सोमवार को साढौरा सरकारी स्कूल की एहतियातन छुट्टी करनी पड़ी। क्योंकि स्कूल तालाब में तब्दील हो चुका है। 4-4 फीट पानी स्कूल में जमा है। स्कूल में रखा फर्नीचर व फाइलें, बिजली सोलर सिस्टम तमाम पानी की वजह से बर्बाद हो चुका है। बाढ़ आने के कारण के लिए कस्बा वासियों का कहना है कि प्रशासन ने जो तटबंध नकटी नदी में लगाया है वो बीच में लगा दिया है। इस कारण नदी की चौड़ाई कम हो गई। अगस्त में मेहरबान मानसून अगर आंकड़ों को देखें तो हरियाणा के 22 जिलों में अगस्त के 10 दिनों में अभी तक सामान्य से 42% अधिक बारिश हुई है। अभी तक सभी जगह 53.9 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन इन दस दिनों में 76.7 एमएम बारिश हो चुकी है। इनमें फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला, पानीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है। जुलाई में कम हुई बरसात हरियाणा में जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है। हरियाणा में 3 दिन से मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में औसतन 13.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे सामान्य के मुकाबले बारिश की कमी 23% से घटकर 19% रह गई। 19 फीसदी तक की कमी को सामान्य की श्रेणी में माना जाता है। ऐसे में इस सीजन में ऐसा पहली बार है, जब बारिश सामान्य श्रेणी में आई है। 12 जिलों में सामान्य से कम और 10 जिलों में सामान्य या ज्यादा बारिश हुई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाओं के चलते 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी। 15 से 16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही मारकंडा पहाड़ों और मैदानों में बारिश होने के कारण मारकंडा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। 24 घंटे में नदी का बहाव 33 हजार क्यूसेक से अधिक पर पहुंच गया है। यह खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। नदी का पानी कुरुक्षेत्र के आसपास बसे कई गांवों में घुस गया है। खेतों में भी पानी घुस गया है। वहीं सोम नदी में पानी का बहाव कम हुआ है, लेकिन खेतों में रेत आ गई है, जिससे फसल तबाह हो गई है। यमुनानगर में बमनोली के पास सोम नदी की पटरी टूटने के बाद आसपास के गांव डूब गए। लोग घरों की छत पर चढ़कर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। गुरुग्राम के सेक्टर 70 में बारिश के बाद सड़क धंस गई है। दो घरों की छतें और दीवारें गिरी यमुनानगर के साढौरा में नकटी नदी के नजदीक लगते 2 घर बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए। इनकी छतें व दीवारें ढह गईं। वार्ड 13 के रहने वाले फजलुररहमान व दिलशाद के मकान की दीवार पानी आने की वजह से बैठ गई और उनकी छतें गिर गईं। घर वालों का कहना है कि वह बेघर हो चुके हैं। सोमवार को साढौरा सरकारी स्कूल की एहतियातन छुट्टी करनी पड़ी। क्योंकि स्कूल तालाब में तब्दील हो चुका है। 4-4 फीट पानी स्कूल में जमा है। स्कूल में रखा फर्नीचर व फाइलें, बिजली सोलर सिस्टम तमाम पानी की वजह से बर्बाद हो चुका है। बाढ़ आने के कारण के लिए कस्बा वासियों का कहना है कि प्रशासन ने जो तटबंध नकटी नदी में लगाया है वो बीच में लगा दिया है। इस कारण नदी की चौड़ाई कम हो गई। अगस्त में मेहरबान मानसून अगर आंकड़ों को देखें तो हरियाणा के 22 जिलों में अगस्त के 10 दिनों में अभी तक सामान्य से 42% अधिक बारिश हुई है। अभी तक सभी जगह 53.9 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन इन दस दिनों में 76.7 एमएम बारिश हो चुकी है। इनमें फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला, पानीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है। जुलाई में कम हुई बरसात हरियाणा में जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
31 को हो सकती है JJP उम्मीदवारों की घोषणा:अजय चौटाला कार्यकर्ताओं से होगी मीटिंग, अन्य दलों से गठबंधन के लिए संपर्क
31 को हो सकती है JJP उम्मीदवारों की घोषणा:अजय चौटाला कार्यकर्ताओं से होगी मीटिंग, अन्य दलों से गठबंधन के लिए संपर्क रोहतक स्थित जननायक जनता पार्टी कार्यालय पर जिला रोहतक प्रभारी हरज्ञान मोखरा एवं जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को जेजेपी की जिला स्तरीय मीटिंग होगी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला पहुंचेंगे। वह रोहतक के जेजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर हलका वाइज भेजे गए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा भी करेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों की घोषणा भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी का एएसपी के साथ गठबंधन हुआ है। वहीं, जेजेपी अन्य पार्टियों के साथ भी गठबंधन के लिए संपर्क में है। संभावना है कि दो-तीन दिन में जेजेपी के साथ अन्य पार्टियां भी हाथ मिला सकती है। क्योंकि चुनाव में एक और एक, दो नहीं होते, बल्कि 11 होते हैं। इसलिए जेजेपी विधानसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और पिछली बार से भी ज्यादा सीटों पर जीतकर आएगी। घोषणा पत्र में युवाओं पर फोकस
जेजेपी नेताओं ने कहा कि हमारे पास मात्र 32 दिन का समय बचा है। इस बार घोषणा पत्र में मुख्य रूप से युवाओं पर फोकस किया गया है। जिसमें युवाओं को रोजगार से लेकर अन्य मुद्दों को रखा है। हालांकि अभी इसमें कुछ और भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि इस बार जेजेपी ने वर्गों के अनुसार घोषणाएं की है। ताकि लोगों को जेजेपी से जोड़ा जा सके।
करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी की डैमेज कंट्रोल की कोशिश:टिकट बंटवारे के बाद नाराज चल रहे नेताओं को मानने का दौर शुरू, लाठर ने कहा मंच पर नहीं जाऊंगा
करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी की डैमेज कंट्रोल की कोशिश:टिकट बंटवारे के बाद नाराज चल रहे नेताओं को मानने का दौर शुरू, लाठर ने कहा मंच पर नहीं जाऊंगा हरियाणा में घरौंडा विधानसभा पर बीजेपी और कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर नजर आने वाली है। बीजेपी ने अपने दो बार के सीटिंग एमएलए हरविंद्र कल्याण को मौका दिया है तो कांग्रेस ने लगातार हार का मुंह देखने वाले वीरेंद्र राठौर के हाथ में चौथी बार टिकट सौंपी है। जिसके बाद टिकट के चाहवानों के सुर भी बदले-बदले से दिखाई दिए। बगावत की सुगबुगाहट ने कांग्रेस प्रत्याशी की नींद उड़ा दी। भूप्पी लाठर भी चुनाव के मैदान में कूदना चाहते थे और सतीश राणा कैरवाली भी। टिकट कटने का दर्द था, इसलिए बयानबाजी भी सामने आई। सतीश राणा ने एक बार तो आजाद की हुंकार भरी, लेकिन अगले दिन यह हुंकार अगले दिन नजर नहीं आई। आजाद चुनव लड़ने पर किया था मंथन सुरजेवाला-सैलजा गुट से प्रबल दावेदार भूपेंद्र लाठर ने मैदान में खुद को या फिर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान को विधानसभा चुनाव में आजाद उतारने के लिए पंचायत में मंथन किया। समर्थक चाहते थे लाठर या फिर सांगवान कोई एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे। लेकिन 10 सदस्यीय कमेटी ने मंथन किया और आजाद चुनाव लड़ने के फैसले को नकार दिया। जिसके बाद भूपेंद्र सिंह लाठर ने एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस संगठन के लिए काम करेंगे और वोट मांगने का काम करेंगे, लेकिन राठौर के साथ मंच साझा करने से बचेंगे। ओबीसी के कोऑर्डिनेटर ने भी बदले सुर हरियाणा कांग्रेस में ओबीसी सेल के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतपाल कश्यप कोहंड के भी सुर कुछ बदले बदले से है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम तक लेने में परहेज किया। इतना ही कहा कि सतपाल कश्यप हुड्डा साहब के साथ है, कांग्रेस के साथ है और जो भी उम्मीदवार भेजा है हम उसके साथ खड़े है और उसको जीताने का काम करेंगे। नाराज नेताओं को मनाने में जुटे सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर टिकट कटने से नाराज नेताओं को मनाने में जुटे है। किसी से मुलाकात की जा रही है तो किसी से फोन पर संपर्क साधा जा रहा है। चुनाव में किसी तरह की बगावत उनके खिलाफ न हो, इसलिए मंच पर भी उन नेताओं को पूरा सम्मान दिया जा रहा है। टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता रघबीर संधू, अनिल राणा, सतीश राणा व अन्य के साथ भी राठौर की तस्वीरे सामने आई। जिसमें वे गले मिलते हुए नजर आ रहे है। आजाद प्रत्याशी के तौर पर हुंकार भरने वाले सतीश राणा भी कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर दिखे। निर्मल स्टौंडी, नैनपाल राणा, राजेंद्र बेगमपुर, शेखर राणा व अन्य टिकट के चाहवान दिखे। राठोर रूठे हुओ को अपने साथ लाने में कामयाब हो गए, जो आजाद आना चाहते थे वे भी कांग्रेस का साथ और वोट मांगने के लिए तैयार हो गए। क्या देंगे राठौर का साथ ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस के नेता कांग्रेस के प्रत्याशी का कितना साथ देते है? या फिर सिर्फ वे खड़े ही है? जिस तरह से लोकसभा चुनावों में दिव्यांशु बुद्धिराजा का साथ दिया गया था, कहीं ऐसा साथ तो कांग्रेस के नेता नहीं देना चाहते। कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय नहीं दिया तो कांग्रेस के लिए घरौंडा सीट जीतने का सपना महज सपना बनकर ही रह जाएगा।
करनाल में बुजुर्ग से 19.70 लाख की ठगी:भतीजा बनकर किया कॉल, बोला- ताऊ तु मेरी खातिर इतना नी कर सकता
करनाल में बुजुर्ग से 19.70 लाख की ठगी:भतीजा बनकर किया कॉल, बोला- ताऊ तु मेरी खातिर इतना नी कर सकता साइबर ठगों ने हरियाणा के करनाल के गंगाटेहरी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग से 19.70 लाख रुपये की ठगी की है। इतनी बड़ी ठगी के लिए जालसाजों ने इमोशनल ब्लैकमेलिंग का ऐसा माहौल बनाया कि बुजुर्ग अपने परिवार के किसी सदस्य से कुछ कह ही नहीं पाए। बुजुर्ग ठगों के जाल में फंसते चले गए और चेक के जरिए अलग-अलग ट्रांजेक्शन करते रहे। जब तक परिवार के सदस्यों को पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बुजुर्ग के साथ ठगी हो चुकी थी। उन्होंने यह बड़ी रकम अपने भाई, भतीजे और परिचितों को भेज दी। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। सिलसिलेवार समझिए कैसे बुना ठगी का जाल गंगाटेहड़ी निवासी जीत सिंह पुत्र रामदिया के पास 22 मई को एक अज्ञात नंबर से वॉट्सअप कॉल आया। कॉलर ने कहा कि आपका भतीजा शीशन कनाडा गया हुआ है और मैं उसका एजेंट बोल रहा हूं। शीशन ने मेरे 4 लाख रुपए देने हैं और वह फोन नहीं उठा रहा, मैं उसको कनाडा से डिपोर्ट करवा दूंगा। शिकायतकर्ता जीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि एजेंट ने एक नंबर भेजा और कहा कि ये शीशन का नंबर है, इससे बात कर लो। ताऊ मेरी मां बीमार है, मैं घर नहीं बोल सकता जैसे ही जीत राम ने एजेंट द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल किया तो फ्रॉड कॉलर ने शीशन बनकर बात की। कॉलर ने कहा कि ताऊ, मैं शीशन बोल रहा हूं, ताऊ तु मेरी खातिर इतना नी कर सकता। घर पे मेरी मां बीमार है और घर नहीं बोल सकता। मैं कुछ दिनों में घर आऊंगा, मैने अपने पापा को गाड़ी गिफ्ट करनी है, मैं सारे पैसे आकर दे दूंगा। फ्रॉड कॉलर शीशन ने कहा कि तू अपना अकाउंट नंबर दे, मैं तेरे खाते में पैसे डाल रहा हूं और ये पैसे दो दिन में ट्रांसफर हो जाएंगे। इतने अपने पास से एडजस्ट कर दे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, कॉलर ने उसके पास वॉट्सअप एक स्लीप बनाकर भेजी और कैनरा बैंक का अकाउंट नंबर भेजा। फिर शुरू हुआ पैसे भेजने का सिलसिला शिकायत के मुताबिक, 22 मई को ही उसने एजेंट के खाते में चेक के द्वारा 4 लाख रुपए का अमाउंट भेज दिया। 23 मई को एजेंट का कॉल फिर से आया, उसने कहा कि मेरे लड़के का एक्सीडेंट हो गया और मुझे 5 लाख रुपए दे दो। शिकायतकर्ता ने अपने भाई हरपाल के लिमिट के खाते से साढ़े 5 लाख रुपए किसी सागर नटराज के खाते में चैक से भेजे। 24 मई को फिर एजेंट का कॉल आया और कहा कि मेरे लड़के का देहांत हो चुका है और 3 लाख रुपए भेज दो। शिकायतकर्ता ने दो ट्रांजेक्शन से तीन लाख रुपए एसबीआई बैंक के खाते में डाले। फिर आया वकील का कॉल, शीशन का हो गया एक्सीडेंट-28 मई को शिकायतकर्ता के पास एजेंट का कॉल आया, जिसने बताया कि आपके भतीजे शीशन का एक्सीडेंट हो गया है और उसने एक वकील से बात करवाई और कहा कि वकील को 7 लाख रुपए दे दो, आपका भतीजा बच जाएगा। जिसके बाद शिकायतकर्ता घबरा गया और उसने अपने अकाउंट से 2.20 लाख और पांच लाख की दो ट्रांजेक्शन चैक के द्वारा की। इस तरह से 19.70 लाख रुपए ठगों को ट्रांसफर हो चुके थे। खुलासा हुआ तो खिसक गई जमीन पीड़ित बुजुर्ग के दामाद अहर निवासी बलकार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को साइबर ठगो ने अपने जाल में पूरी तरह से फंसाया हुआ था। वह अपने परिवार वालों को भी कुछ नहीं बता पाया था, क्योंकि फ्रॉड कॉल करने वाले शीशन ने बुजुर्ग को कहा था कि वह यह सीक्रेट किसी को भी न बताए, क्योंकि वह अपने पापा को सरप्राइज देना चाहता है। दूसरा यह भी कहा कि 15 लाख रुपए दो दिन में उसके अकाउंट में आ जाएंगे, इसलिए वह ईधर उधर से पैसे उठाकर कॉलरों को भेजता रहा। फ्रॉड कॉलिंग का खुलासा तब हुआ, जब एजेंट ने एक्सीडेंट के नाम पर वकील के माध्यम से 7 लाख रुपए अकाउंट में मंगवाए और उसके बाद फिर एक कॉल आया कि शीशन की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद शीशन फूट फूट कर रोने लगा। शीशन के परिवार वालों को भी बुजुर्ग के रोने की बात सुनी तो वे उसके पास पहुंचे और रोने का कारण पूछा। बुजुर्ग ने उनको बताया कि शीशन की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। एक बार तो घर वालों को भी झटका लगा, क्योंकि उनकी हर रोज शीशन से बात हो रही थी। शीशन के भाई ने शीशन के पास कॉल किया, शीशन ने बात की और उसने बताया कि उसने तो कोई कॉल ही नहीं किया। जिसके बाद बुजुर्ग के नीचे की जमीन भी खिसक गई। तीन बेटियां है बुजुर्ग के पास, नहीं है कोई सहारा बलकार सिंह ने बताया कि उसके ससुर के पास तीन बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। छोटे वाली बेटी किन्ही घरेलू कारणों से अपने पिता के पास ही रह रही है। बुजुर्ग ने फ्रॉड स्लीप पर भरोसा किया और उसने ईधर उधर से पैसे उठाकर भेजे। अब जब सबको फ्रॉड की जानकारी हुई तो, जिन्होने पैसे उधार दिए थे, वे पैसे मांगने के लिए बुजुर्ग के घर पर खड़े हो गए है। किसी तरह से उनको समझाया गया है लेकिन बुजुर्ग के साथ 19.70 लाख की धोखाधड़ी हो चुकी है और शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है। फ्रॉड कॉलर अभी भी एक्टिव है और वे शीशन की बॉडी को अस्पताल से रीलिज करवाने के लिए अभी भी पैसों के लिए कॉल कर रहे है। मामले की शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जुटी जांच में असंध थाना के जांच अधिकारी सुंदर ने बताया कि गंगाटेहड़ी के जीत सिंह के साथ 19.70 लाख का फ्रॉड हुआ है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।