हरियाणा के पलवल जिला में जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की शिकायतें मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजदीप मोर के नेतृत्व में सीएम फ्लाईंग की टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क महावीर की हाजरी में औचक निरीक्षण किया गया। डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त निरीक्षण के दौरान पाया कि डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए, सभी हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लूओ कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित मिले। इसके अलावा बुढापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो एडीसी कार्यालय के अधीन काम करती है, को भी अधिकृत किया हुआ है। जिसके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए। सीएम पोर्टल पर मिली 1590 शिकायतें निरीक्षण के दौरान सीएम पोर्टल पर 1590 शिकायतें प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से 125 शिकायतें ओवड्र्यू लंबित होनी पाई गई एवं 2 शिकायतें जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई, दोनों ओवर ड्यू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली कि जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की जा रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए, तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं। हरियाणा के पलवल जिला में जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की शिकायतें मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजदीप मोर के नेतृत्व में सीएम फ्लाईंग की टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क महावीर की हाजरी में औचक निरीक्षण किया गया। डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त निरीक्षण के दौरान पाया कि डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए, सभी हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लूओ कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित मिले। इसके अलावा बुढापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो एडीसी कार्यालय के अधीन काम करती है, को भी अधिकृत किया हुआ है। जिसके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए। सीएम पोर्टल पर मिली 1590 शिकायतें निरीक्षण के दौरान सीएम पोर्टल पर 1590 शिकायतें प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से 125 शिकायतें ओवड्र्यू लंबित होनी पाई गई एवं 2 शिकायतें जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई, दोनों ओवर ड्यू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली कि जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की जा रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए, तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में दुकान में घुसकर बदमाशों ने किया हमला:खड़ी कार का शीशा तोड़कर हुए फरार, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
फरीदाबाद में दुकान में घुसकर बदमाशों ने किया हमला:खड़ी कार का शीशा तोड़कर हुए फरार, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई फरीदाबाद जिले में गुंडागर्दी की दो तस्वीर सामने आई हैं। पहली तस्वीरों में कुछ बदमाश एक किराना स्टोर में घुसकर दुकानदार उसके भाई व दुकान में काम करने वाली महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं । वहीं दूसरी तस्वीर में एक गाड़ी सवार अपनी गाड़ी से उतरकर किराना स्टोर के सामने खड़े किराना स्टोर मालिक की गाड़ी का शीशा तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। यह दोनों तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। क्या है पूरा मामला मारपीट की जानकारी देते हुए किराना स्टोर के मालिक परविंदर मलिक ने बताया कि उनका कोर्ट के सामने सेक्टर 11 में बल्लू किराना स्टोर है। घटना बीते 23 मई की रात लगभग 10:00 की है। वह अपने दुकान पर बैठे थे कि तभी एक कार सवार दो युवक आए और उनकी दुकान से उन्होंने सिगरेट खरीदी और अपनी कार को उनकी दुकान के गेट के सामने ही लगाकर सिगरेट पीने लगे। परविंदर मलिक के मुताबिक दुकान को बंद करने का समय हो रहा था जिसके चलते उन्होंने दुकान के आगे गाड़ी लगाकर सिगरेट पीने वाले दोनों युवकों को गाड़ी हटाने के लिए कहा और साइड में जाकर सिगरेट पीने की बात कही। बस इसी बात को लेकर वह दोनों युवक तैश में आ गए हाथापाई पर उतर आए और दोनों युवक धमकी देते हुए निकल गए । महज 5 मिनट बाद ही लगभग 20-25 युवक जिनके हाथों में लाठी डंडे थे वह उनकी दुकान पर आज धमके लेकिन तब तक वह में गेट को बंद कर चुके थे और पिछले दरवाजे से वह बाहर जाना चाह रहे थे को तभी उन युवकों के साथ आए अन्य युवकों ने पिछले गेट से दुकान में घुसकर न केवल उन्हें बल्कि उन्हें बचाने के लिए आए उनके भाई बलविंदर मालिक और उनकी दुकान में काम करने वाली महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी । आरोपियों ने तोड़ा कार का शीशा जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की तो बीते 23 तारीख की ही रात को हमलावरों के परिजनों ने हाथ-पांव जोड़कर अपने बच्चों की गलती मानते हुए उनसे फैसला कर लिया लेकिन अब बीते 9 जून को उनकी दुकान के सामने खड़ी गाड़ी का उन्हीं हमलावरों ने शीशा तोड़ दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने फिर पुलिस चौकी में की है। लेकिन लगभग तीन दिन बीत चुके हैं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभी तक आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को नहीं खंगाला है। वह चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उन्हें हमलावरों से जान माल का खतरा है। जांच में जुटी पुलिस वहीं इस मामले में चौकी इंचार्ज मोहित ने बताया कि कार का शीशा तोड़े जाने की शिकायत पीड़ित द्वारा प्राप्त कर ली गई है । जिसमें गहनता से जांच की जा रही है । आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं । जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।
हरियाणा में शादी के 2 दिन बाद भागी दुल्हन:पति के साथ बाजार गई, बोली- 5 मिनट में आई, यहीं खड़े रहना; कैश-गहने ले गई
हरियाणा में शादी के 2 दिन बाद भागी दुल्हन:पति के साथ बाजार गई, बोली- 5 मिनट में आई, यहीं खड़े रहना; कैश-गहने ले गई हरियाणा के पानीपत में नई नवेली दुल्हन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। 2 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह अपने पति के साथ बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए आई थी। पति को 5 मिनट में आने की बात कहकर कहीं चली गई। इसके बाद वापस नहीं आई। युवक ने हर जगह तलाशने के बाद समालखा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पति को बोली- आप यहीं खड़े रहना
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि वह किवाना गांव का रहने वाला है। 29 मई को उसकी शादी उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली ज्वाला (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। 1 जून को वह अपनी पत्नी के साथ गांव से समालखा में किसी काम से आया था। रात करीब 10 बजे का समय था। उसकी पत्नी ने उसे समालखा पुल के नीचे कहा कि वह 5 मिनट में आ रही है, आप यहीं खड़े रहना। पुल के नीचे इंतजार करता रहा इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। कई देर तक वह पुल के नीचे ही उसका इंतजार करता रहा। आखिर में वह जब नहीं आई तो आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन तब भी कोई सुराग नहीं लगा। घर आकर पता चला कैश-गहने ले गई इसके बाद उसे लगा कि वह घर चली गई होगी। वह भी घर आ गया, लेकिन पत्नी घर भी नहीं थी। इसके बाद उसने पत्नी के परिवार वालों को कॉल की। उन्होंने बताया कि ज्वाला यहां नहीं आई। शक होने पर उसने घर में रखा सामान चेक किया तो पता चला कि पत्नी कैश और गहने अपने साथ ले गई है।
सिरसा में गौ मांस के साथ नगरपरिषद कर्मी काबू:राजस्थान से बाइक पर लाए थे बीफ; पुलिस को देख साथी फरार
सिरसा में गौ मांस के साथ नगरपरिषद कर्मी काबू:राजस्थान से बाइक पर लाए थे बीफ; पुलिस को देख साथी फरार हरियाणा के सिरसा में राजस्थान से थैलियों में भरकर गोवंश का मांस लेकर आए रहे सिरसा नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी को चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। चौपटा थाना पुलिस ने बजरंग दल हरियाणा प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख सुरेंद्र पूनियां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार बजरंग दल हरियाणा प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख सुरेंद्र पूनियां को रविवार दोपहर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पशुओं की हत्या करके उनका मांस निकालकर थैलियों में भरकर बाइक पर सवार होकर चौपटा की ओर आ रहे हैं। उसने तुरंत चौपटा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सुरेंद्र बरूवाली द्वितीय स्थित नहर पर पहुंचा। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देकर बाद फेफाना की ओर से एक बाइक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति और चालक बाइक छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और चालक को पकड़ा, जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान बाबूलाल निवासी हाउसिंग बोर्ड सिरसा के रूप में हुई। उसने बताया कि वह सिरसा नगर परिषद में सफाई कर्मचारी है। पुलिस ने बाइक के साथ बांधे थैले की तलाशी ली तो उसमें थैलियों में मांस भरा पड़ा मिला। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि यह मांस गौवंश का मांस प्रतीत हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने चालक बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई भूप सिंह का कहना है कि आरोपी बाबूलाल के खिलाफ हरियाणा गौवंश संरक्षण व गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। मौके से भागे युवक की तलाश की जा रही है। आरोपी बाबू लाल ने पुलिस को बताया है कि वह ये मांस राजस्थान के नोहर निवासी इलियास से खरीदकर लाया था। इलियास पुराने पुलिस थाना रोड पर रहता है। पुलिस का कहना है कि मांस को जांच हेतु भेज दिया गया है।