1857 में यह बात तेजी से फैली कि अंग्रेज जो नया कारतूस बना रहे हैं, उसमें गाय और सुअर की चर्बी मिली है। कारतूस को मुंह से खींचकर बंदूक में लगाना पड़ता था। भारतीय सैनिकों ने इसे अपने धर्म का अपमान माना। सैनिक मंगल पांडे ने विद्रोह कर दिया। मंगल पांडे के विद्रोह और उससे शुरू हुए भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी यहां क्लिक करके देखिए… कहानी- 1 यहां क्लिक कर देखें…काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे…VIDEO कहानी- 2 यहां क्लिक कर देखें…चंद्रशेखर के आखिरी वक्त की कहानी कहानी- 3 यहां क्लिक कर देखें…दोनों हाथ में तलवार, पीठ पर बेटा…अंग्रेजों पर टूट पड़ीं रानी लक्ष्मीबाई कहानी- 4 यहां क्लिक कर देखें…जब डरकर बलिया डीएम ने किया सरेंडर कहानी- 5 यहां क्लिक कर देखें…23 पुलिसकर्मियों को थाने में जिंदा जला दिया 1857 में यह बात तेजी से फैली कि अंग्रेज जो नया कारतूस बना रहे हैं, उसमें गाय और सुअर की चर्बी मिली है। कारतूस को मुंह से खींचकर बंदूक में लगाना पड़ता था। भारतीय सैनिकों ने इसे अपने धर्म का अपमान माना। सैनिक मंगल पांडे ने विद्रोह कर दिया। मंगल पांडे के विद्रोह और उससे शुरू हुए भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी यहां क्लिक करके देखिए… कहानी- 1 यहां क्लिक कर देखें…काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 साल पूरे…VIDEO कहानी- 2 यहां क्लिक कर देखें…चंद्रशेखर के आखिरी वक्त की कहानी कहानी- 3 यहां क्लिक कर देखें…दोनों हाथ में तलवार, पीठ पर बेटा…अंग्रेजों पर टूट पड़ीं रानी लक्ष्मीबाई कहानी- 4 यहां क्लिक कर देखें…जब डरकर बलिया डीएम ने किया सरेंडर कहानी- 5 यहां क्लिक कर देखें…23 पुलिसकर्मियों को थाने में जिंदा जला दिया उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:41 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, बुंदेलखंड में 3 की मौत
यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:41 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, बुंदेलखंड में 3 की मौत यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। आज यानी मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि 41 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। जबकि मौसम विभाग ने बुधवार को 41 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटे में झांसी, ललितपुर और महोबा में बिजली गिरने से 3 किसानों की मौत हो गई। वहीं बारिश से आगरा में एक मकान की छत गिर गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 3 दिन तक बारिश के आसार हैं। जबकि कम तापमान वाले में जिलों में तड़के कोहरा देखने को मिलेगा। हालांकि इससे दृश्यता पर 30 फीसदी से अधिक असर नहीं पड़ेगा। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए… वाराणसी में एक सेमी. की रफ्तार से घट रहीं गंगा
वाराणसी में गंगा का जलस्तर सुबह से स्थिर रहने के बाद घटने लगा है। पहले पिछले तीन दिन से जलस्तर हर घंटे 2 सेमी घट रहा था जो अब एक सेमी प्रति घंटे हो गया है। सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 64.80 मीटर था, जो कि मंगलवार भोर में 63.50 मीटर पर पहुंच गया है। जिले में शहर से लेकर देहात तक 24 घंटे में 1 MM से भी कम बारिश हुई। वहीं वरुणा और अन्य नदियों पर भी केंद्रीय जल आयोग की नजर है। गंगा में जल्द ही NDRF और जल पुलिस की निगरानी में नावों का संचालन शुरू होगा। कम तापमान के इलाकों और नदियों किनारे कोहरा की होगी पर्त
मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम के बीच कई परिवर्तन दिख रहे हैं। पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में लोकल डिस्टर्बेंस के चलते हल्का कोहरा नजर आया था, कम तापमान के बीच अक्सर या कई दिन ऐसा नजारा दिखेगा। तापमान में लगातार परिवर्तन के बीच आज सुबह भी कम तापमान वाले जिलों में नदियों के किनारे कोहरा दिख रहा है। अब सितंबर को कोहरा की शुरूआत आने वाले दिनों में सर्दी की आहट देगी। तापमान कम होने पर सुबह के समय, ज़मीन और नम हवा से हल्का कोहरा हुआ। अब तक 43 जिलों में औसत से कम बारिश
1 जून से अब तक 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमालय के तराई और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। अब तक प्रदेश में 619.7 MM बारिश होनी थी, लेकिन 530.4 MM हुई। जो कि सामान्य से 14% कम है। 2023 में 620.9 MM बारिश हुई थी
2023 में यूपी में पूरे मानसून सीजन यानी कि 120 दिनों में 620.9 MM बारिश हुई थी। ये नॉर्मल के 746.2 MM से 17% कम था। यूपी में पूरे मानसून सीजन यानी कि 120 दिनों में 620.9 MM बारिश हुई थी। ये नॉर्मल के 746.2 MM से 17% कम था। बारिश से धान-अरहर को फायदा, सब्जियों को रिस्क
कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर पीके सिंह ने बताया- सब्जियों को छोड़ दें तो बाकी सभी फसलों को बारिश से फायदा हुआ। हालांकि, इतनी भी जोर की बारिश नहीं हुई कि सब्जियां सड़ जाएं। जुलाई में धान के खेत सूख रहे थे। ज्यादातर इलाकों में रोपाई नहीं हो पाई थी। लेकिन, जुलाई के बाद हुई बारिश ने धान की रोपाई में बड़ी मदद की। अरहर और मूंग की फसलों के लिए भी अच्छी साबित हुई। ये भी पढ़ें: यूपी में यादव से ज्यादा ब्राह्मण-ठाकुरों का एनकाउंटर:साढ़े सात साल में 207 आरोपी ढेर, इनमें 67 मुस्लिम; मुठभेड़ का हिसाब-किताब ”लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था। इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया। अन्य लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जाति’ देखकर जान ली गई। ” यह बातें सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 5 सितंबर को X पर लिखीं। उन्होंने डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए…(पढ़ें पूरी खबर)
बस्ती: अटल आवासीय स्कूल में भी भरा पानी, इमरजेंसी छुट्टी घोषित, पिछले साल हुआ था उद्घाटन
बस्ती: अटल आवासीय स्कूल में भी भरा पानी, इमरजेंसी छुट्टी घोषित, पिछले साल हुआ था उद्घाटन <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इस बार बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बारिश की वजह से कई परिवार बेघर हो चुके है. नदी-नाले उफान पर हैं. घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बस्ती जनपद के कई स्कूल भी इसकी जद में आ गए हैं. वहीं करोड़ों की लागत से पिछले साल बना अटल आवासीय स्कूल भी दरिया बन गया है. जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बस्ती में कई ऐसे स्कूल हैं जिनमें पानी भर गया है. स्कूल दरिया में तब्दील हो गए हैं. छात्रों की परेशानी को देखें हुए स्कूलों में इमरजेंसी छुट्टी कर दी गई है. कई प्राइमरी स्कूल भी इससे अछूते नहीं है, प्राइमरी स्कूल थरौली के चारों तरफ पानी भर गया है जिस वजह से ये स्कूल भी टापू बन गया है. तो वहीं पिछले साल करोड़ों की लागत से बने अटल आवासीय स्कूल में भी पानी भर गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करोड़ों की लागत से बने स्कूल पर उठे सवाल</strong><br />जनपद के हरैया तहसील के परशुरामपुर में श्रृंगिनारी के पास करोड़ों की लागत से बने अटल आवासीय विद्यालय का सभी यही हाल हैं. करोड़ों की लागत से बने इस स्कूल में पानी की निकासी का इंतजाम नहीं जिसकी वजह से स्कूल परिसर में घुटनों तक पानी भर गया. लगातार बारिश की वजह से अटल आवासीय विद्यालय से लेकर परिसर में बने हॉस्टल भी पानी से घिरे हुए है. बरसात का पानी इतनी अधिक मात्रा में भरा हुआ है कि उसके निकलने में काफी वक्त लग सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्कूल में जलजमाव की वजह से प्रिंसिपल ने कुछ दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया है. मगर यहां तैनात स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी आवास के भी चारों तरफ पानी भरा हुआ है, घर से निकलने के लिए उन्हें कई बार सोचना पड़ रहा है. ये स्कूल एक साल पहले ही बना है लेकिन इसमें निकासी तक का इंतजाम नहीं किया गया जिसे लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूल प्रशासन ने दी सफाई</strong><br />इस मामले को लेकर जब हमने अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल देश दीपक पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि भारी वर्षा की वजह से ऐसा हुआ है. जिस नाले में पानी जाता है वह मनोरमा नदी में जाकर मिलता है. नदी भी उफान पर है जिस वजह से पानी उल्टा नाले से वापस आ रहा. पानी हटते ही बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी. कर्मचारियों के परेशानी का भी जल्द समाधान निकाला जाएगा. ड्रेनेज की सुविधा है मगर कही कोई दिक्कत आ गई है तो उसे ठीक करवाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-news-congress-leader-mahendra-srivastava-reacted-on-by-poll-result-ann-2737563″>UP Politics: उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस गदगद, प्रदेश महासचिव ने इन्हें हटाने के दिए संकेत</a></strong></p>
बांदा की बेटी को दुबई में फांसी सजा, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, सरकार से लगाई गुहार
बांदा की बेटी को दुबई में फांसी सजा, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, सरकार से लगाई गुहार <p style=”text-align: justify;”><strong>Banda Today News:</strong> उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली एक बेटी को दुबई में फांसी होने वाली है. लड़की का नाम शहजादी है. वह दुबई की जेल में कैद है और उसको 20 सितंबर के बाद कभी भी दुबई में फांसी दे दी जाएगी. इस खबर को सुनते ही लड़की के माता-पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. शहजादी के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहजादी के माता-पिता का कहना है कि उनकी दिव्यांग बेटी को फंसाया जा रहा है. इसको लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बेटी को सही सलामत हिंदुस्तान लाया जाए. दरअसल, लड़की के पिता ने बताया कि उनकी की बेटी की दोस्ती उजैर नाम के एक शख्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई. उजैर आगरा का रहने वाला है. उजैर ने कहा कि मेरी बुआ और फूफा अबु धाबी में रहते हैं, तुम वहां चली जाओ, तो मेरी बच्ची चली गई.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शहजादी</strong> <strong>के</strong> <strong>ऊपर</strong> <strong>उजैर</strong> <strong>के</strong> <strong>रिश्तेदारों</strong> <strong>ने</strong> <strong>लगाया</strong> <strong>हत्या</strong> <strong>का</strong> <strong>आरोप</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़की के पिता ने बताया कि दुबई में एक दिन उजैर के बुआ-फूफा का चार माह का लड़का बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसको इंजेक्शन लगाया गया. इसके बाद बच्चे की मांग ऑफिस चली गई और इधर बच्चे की तबीयत और खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत का आरोप उन लोगों ने मेरी बच्ची शहजादी पर लगा दिया. शहजादी के पिता ने बताया कि बच्चे को उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम के दफना दिए. इसके बाद मेरी बेटी से मारपीट कर हस्ताक्षर करवाए गए कि तुमने (शहजादी) ही बच्चे को जान से मारा है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता</strong> <strong>के</strong> <strong>माता</strong><strong>-</strong><strong>पिता</strong> <strong>ने</strong> <strong>लगाई</strong> <strong>न्याय</strong> <strong>की</strong> <strong>गुहार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाना चाहता हूं कि दुबई में बात करके इस मामले की जांच करवाई जाए ताकि सच सबके सामने आ सके. पिता ने बताया कि मेरी बच्ची ने फोन पर रो-रोकर इस मामले की जानकारी दी. तब से लड़की के पिता का बुरा हाल है. वह न तो सही से खा रहे हैं और न ही सही से सो पा रहे हैं. वह हमेशा अपनी बच्ची को लेकर चिंता में रह रहे हैं क्योंकि उनकी बच्ची को 20 सितंबर के बाद कभी भी फांसी दी जा सकती है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंजेक्शन</strong> <strong>देने</strong> <strong>से</strong> <strong>हुई</strong> <strong>चार</strong> <strong>साल</strong> <strong>के</strong> <strong>बच्चे</strong> <strong>की</strong> <strong>मौत</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उजैर के बुआ-फूफा के चार माह के बेटे की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई, जिसका इल्जाम शहजादी पर लगा दिया गया और उसको गिरफ्तार भी करवा दिया गया. इस मामले में दुबई की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चार महीने पहले ही शहजादी को बच्चे की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुना दी है, जिसके बाद शहजादी के माता पिता ने बांदा सीजेएम कोर्ट में उजैर और उसके बुआ और फूफा, जो दुबई में रहते हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खाना</strong> <strong>बनाते</strong> <strong>समय</strong> <strong>जल</strong> <strong>गया</strong> <strong>था</strong> <strong>चेहरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहजादी की जब उम्र 8 साल थी तब खाना बनाते वक्त उसका चेहरा जल गया. इसी झुलसे चेहरे के साथ वह बड़ी हुई. फेसबुक पर बने दोस्त उजैर ने उसे सलाह दिया कि दुबई में इसका इलाज है. तुम दुबई जाकर इलाज करवाओगी तो तुम्हारा चेहरा ठीक हो जाएगा. शहजादी उजैर के इस झांसे में आ गई और दुबई जाने के लिए राजी हो गई. फिलहाल वह दुबई की जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-polls-2024-congress-may-field-candidate-from-sisamau-seat-of-kanpur-ann-2775554″><strong>Kanpur News: </strong><strong>सपा</strong> <strong>के</strong> <strong>साथ</strong> <strong>दोस्ती</strong> <strong>में</strong> <strong>आ</strong> <strong>सकती</strong> <strong>है</strong> <strong>दरार</strong><strong>, </strong><strong>सीसामऊ</strong> <strong>सीट</strong> <strong>पर</strong> <strong>कांग्रेस</strong> <strong>करेगी</strong> <strong>दावेदारी</strong><strong>?</strong></a></p>