खन्ना में टैंकर ने बच्चे को कुचला:मंजी साहिब में माथा टेक कर लौट रहा था वापस, मौके पर तोड़ा दम, पड़ोसी घायल

खन्ना में टैंकर ने बच्चे को कुचला:मंजी साहिब में माथा टेक कर लौट रहा था वापस, मौके पर तोड़ा दम, पड़ोसी घायल

पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने पड़ोसी संग मंजी साहिब में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था। उसके ऊपर कैंटर चढ़ गया। मृतक की पहचान चिराग पासवान निवासी खटीका मोहल्ला खन्ना के तौर पर हुई। जबकि एक्टिवा चला रहा पड़ोसी भरत विजन घायल हो गया। रोड पर रुकी वेगनर कार हादसे की वजह जानकारी के अनुसार, गग्गड़माजरा के पास फुटपाथ पर एक युवक गिरा पड़ा था। राहगीर उसकी मदद के लिए वहां इकट्ठे हुए। लोगों को देख एक व्यक्ति ने अपनी वेगनआर कार जीटी रोड के बीच खड़ी कर दी। इसी बीच एक्टिवा पर भरत और 10 वर्षीय बच्चा चिराग पीछे आ रहे थे। इनके पीछे कैंटर था। कैंटर ने एक्टिवा को टक्कर मारी। पीछे बैठा बच्चा चिराग उछल कर सड़क पर गिर गया। एक्टिवा चालक भरत एक तरफ गिर गया। कैंटर बच्चे के ऊपर से निकल गया और कार से भी टक्कर हुई। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। एसएसएफ मदद के लिए पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स तुरंत वहां मदद के लिए पहुंची। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि पहले एंबुलेंस बुलाकर घायल भरत को सिविल अस्पताल भेजा गया। बाद में बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इसके साथ ही कोट चौकी से पुलिस बुलाकर वेगनआर गाड़ी और कैंटर पुलिस के कब्जे में दिए गए। ट्रैफिक को सुचारू बनाया गया। पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने पड़ोसी संग मंजी साहिब में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था। उसके ऊपर कैंटर चढ़ गया। मृतक की पहचान चिराग पासवान निवासी खटीका मोहल्ला खन्ना के तौर पर हुई। जबकि एक्टिवा चला रहा पड़ोसी भरत विजन घायल हो गया। रोड पर रुकी वेगनर कार हादसे की वजह जानकारी के अनुसार, गग्गड़माजरा के पास फुटपाथ पर एक युवक गिरा पड़ा था। राहगीर उसकी मदद के लिए वहां इकट्ठे हुए। लोगों को देख एक व्यक्ति ने अपनी वेगनआर कार जीटी रोड के बीच खड़ी कर दी। इसी बीच एक्टिवा पर भरत और 10 वर्षीय बच्चा चिराग पीछे आ रहे थे। इनके पीछे कैंटर था। कैंटर ने एक्टिवा को टक्कर मारी। पीछे बैठा बच्चा चिराग उछल कर सड़क पर गिर गया। एक्टिवा चालक भरत एक तरफ गिर गया। कैंटर बच्चे के ऊपर से निकल गया और कार से भी टक्कर हुई। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। एसएसएफ मदद के लिए पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स तुरंत वहां मदद के लिए पहुंची। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि पहले एंबुलेंस बुलाकर घायल भरत को सिविल अस्पताल भेजा गया। बाद में बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इसके साथ ही कोट चौकी से पुलिस बुलाकर वेगनआर गाड़ी और कैंटर पुलिस के कब्जे में दिए गए। ट्रैफिक को सुचारू बनाया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर