‘मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल…’, PM मोदी के UCC वाले बयान पर मौलाना कासमी की दो टूक

‘मुल्क में अफरा-तफरी का माहौल…’, PM मोदी के UCC वाले बयान पर मौलाना कासमी की दो टूक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mufti Asad Qasmi On UCC:</strong> <a title=”स्वतंत्रता दिवस” href=”https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>स्वतंत्रता दिवस</a> के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए सेकुलर सिविल कोड को सरकार का स्टैंड साफ कर दिया है. उन्होंने अपने संबोधन में ये साफ कर दिया कि अब सरकार समान नागरिक संहिता की दिशा में कदम बढ़ाएगी. पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को समय की मांग बताया. अब इसको लेकर मुफ्ती असद कासमी ने प्रतिक्रिया दी है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इत्तेहाद उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो हमारे मुल्क के पीएम हैं. उनका जो बयान आया है इसमें मैं सिर्फ यह कह देना चाहता हूं कि कोई भी सुझाव हो या कोई भी कानून हो वह ऐसी बात होनी चाहिए, जिससे मुल्क के अंदर रहने वाले लोगों का भला हो और मुल्क के अंदर कोई अफरा तफरी का माहौल न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम</strong> <strong>मोदी</strong> <strong>के</strong> <strong>बयान</strong> <strong>पर</strong> <strong>मुफ्ती</strong> <strong>असद</strong> <strong>कासमी</strong> <strong>ने</strong> <strong>दी</strong> <strong>सलाह</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इत्तेहाद उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> तमाम जाति और मजहब के लोगों के प्रधानमंत्री हैं. यदि इस तरीके का कोई भी व्यक्ति कानून पसंद नहीं करता है तो प्रधानमंत्री को चाहिए कि इस तरह के कानून न लागू करने पर जोर दें.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूसीसी पर पीएम मोदी के बयान को लेकर मुफ्ती असद कासमी ने पलटवार किया. उन्होंने यूसीसी लागू न होने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने यूसीसी का विरोध भी किया. उन्होंने साफ कर दिया कि कानून ऐसा होना चाहिए, जिससे मुल्क के अंदर अमन और चैन हो न कि देश के अंदर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम</strong> <strong>मोदी</strong> <strong>ने</strong> <strong>अपने</strong> <strong>संबोधन</strong> <strong>में</strong> <strong>क्या</strong> <strong>कहा</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम मोदी ने लाल किला के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. कोर्ट की तरफ से कई बार आदेश दिए गए हैं. देश का एक बड़ा वर्ग मानता है कि सिविल कोड सांप्रदायिक है. इस बात में सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वो एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है. ये भेदभाव करने वाला सिविल कोड है. आज हम संविधान के 75 वर्ष जब मनाने जा रहे हैं तो इसकी भावना और देश की सुप्रीम कोर्ट भी हमें यही कहती है.”<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>(सहानरपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cyber-thugs-defrauded-2-crore-81-lakhs-from-pgi-doctor-by-cyber-arrest-in-lucknow-ann-2761840″><strong>लखनऊ</strong><strong> PGI </strong><strong>की</strong> <strong>डॉक्टर</strong> <strong>को</strong> <strong>किया</strong> <strong>डिजिटल</strong> <strong>अरेस्ट</strong><strong>, </strong><strong>फर्जी</strong><strong> CBI </strong><strong>अधिकारी</strong> <strong>बन</strong> <strong>ठग</strong> <strong>लिए</strong><strong> 2.81 </strong><strong>करोड़</strong> <strong>रुपये</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mufti Asad Qasmi On UCC:</strong> <a title=”स्वतंत्रता दिवस” href=”https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>स्वतंत्रता दिवस</a> के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए सेकुलर सिविल कोड को सरकार का स्टैंड साफ कर दिया है. उन्होंने अपने संबोधन में ये साफ कर दिया कि अब सरकार समान नागरिक संहिता की दिशा में कदम बढ़ाएगी. पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को समय की मांग बताया. अब इसको लेकर मुफ्ती असद कासमी ने प्रतिक्रिया दी है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इत्तेहाद उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो हमारे मुल्क के पीएम हैं. उनका जो बयान आया है इसमें मैं सिर्फ यह कह देना चाहता हूं कि कोई भी सुझाव हो या कोई भी कानून हो वह ऐसी बात होनी चाहिए, जिससे मुल्क के अंदर रहने वाले लोगों का भला हो और मुल्क के अंदर कोई अफरा तफरी का माहौल न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम</strong> <strong>मोदी</strong> <strong>के</strong> <strong>बयान</strong> <strong>पर</strong> <strong>मुफ्ती</strong> <strong>असद</strong> <strong>कासमी</strong> <strong>ने</strong> <strong>दी</strong> <strong>सलाह</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इत्तेहाद उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> तमाम जाति और मजहब के लोगों के प्रधानमंत्री हैं. यदि इस तरीके का कोई भी व्यक्ति कानून पसंद नहीं करता है तो प्रधानमंत्री को चाहिए कि इस तरह के कानून न लागू करने पर जोर दें.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूसीसी पर पीएम मोदी के बयान को लेकर मुफ्ती असद कासमी ने पलटवार किया. उन्होंने यूसीसी लागू न होने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने यूसीसी का विरोध भी किया. उन्होंने साफ कर दिया कि कानून ऐसा होना चाहिए, जिससे मुल्क के अंदर अमन और चैन हो न कि देश के अंदर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीएम</strong> <strong>मोदी</strong> <strong>ने</strong> <strong>अपने</strong> <strong>संबोधन</strong> <strong>में</strong> <strong>क्या</strong> <strong>कहा</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम मोदी ने लाल किला के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की है. कोर्ट की तरफ से कई बार आदेश दिए गए हैं. देश का एक बड़ा वर्ग मानता है कि सिविल कोड सांप्रदायिक है. इस बात में सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं, वो एक प्रकार का कम्युनल सिविल कोड है. ये भेदभाव करने वाला सिविल कोड है. आज हम संविधान के 75 वर्ष जब मनाने जा रहे हैं तो इसकी भावना और देश की सुप्रीम कोर्ट भी हमें यही कहती है.”<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>(सहानरपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cyber-thugs-defrauded-2-crore-81-lakhs-from-pgi-doctor-by-cyber-arrest-in-lucknow-ann-2761840″><strong>लखनऊ</strong><strong> PGI </strong><strong>की</strong> <strong>डॉक्टर</strong> <strong>को</strong> <strong>किया</strong> <strong>डिजिटल</strong> <strong>अरेस्ट</strong><strong>, </strong><strong>फर्जी</strong><strong> CBI </strong><strong>अधिकारी</strong> <strong>बन</strong> <strong>ठग</strong> <strong>लिए</strong><strong> 2.81 </strong><strong>करोड़</strong> <strong>रुपये</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 15 अगस्त पर लखनऊ में अखिलेश यादव ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई