बरवाला में पंचायती झोटा चोरी:सरपंच प्रतिनिधि बोला- 3 लाख में खरीद कर लाए थे; टावर से बैटरियां लेगए चोर

बरवाला में पंचायती झोटा चोरी:सरपंच प्रतिनिधि बोला- 3 लाख में खरीद कर लाए थे; टावर से बैटरियां लेगए चोर

हिसार के बरवाला में अज्ञात चोरों ने गांव से पंचायती झोटा (सांड) चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए थी। सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञानपुरा गांव सरपंच प्रतिनिधि मनजीत पूनियां ​​​​​​​ने बताया कि गांव में पंचायती झोटा लगभग 5-6 साल था। जिसे करीब 3 लाख रुपए में खरीद कर लाए थे। जो गांव में घूमता रहा था। 9 अगस्त को गांव से झोटा (सांड) गायब था। हमने वह गांव वालों ने आसपास के गांव में काफी तलाश की। लेकिन पंचायती झोटे का कोई सुराग नहीं चला। टावर से 24 बैटरियां ​​​​​​​चोरी जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइज़र संदीप ने पुलिस को बताया कि इंडस कंपनी के टावर से अज्ञात चोर 24 बैटरियां ​​​​​​​चोरी कर ले गया है। इसकी जानकारी उसे टेक्नीशियन विनोद ने फोन ​​​​​​​पद दी। जिसके बाद वह देखे पहुंचा तो पता चला कि टावर के अंदर शैल्टर को पीछे से तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसा और बैटरियां ​​​​​​लेकर भाग गया। हिसार रोड पंडित का ढाबा के सामने बरवाला पर इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है। हिसार के बरवाला में अज्ञात चोरों ने गांव से पंचायती झोटा (सांड) चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए थी। सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञानपुरा गांव सरपंच प्रतिनिधि मनजीत पूनियां ​​​​​​​ने बताया कि गांव में पंचायती झोटा लगभग 5-6 साल था। जिसे करीब 3 लाख रुपए में खरीद कर लाए थे। जो गांव में घूमता रहा था। 9 अगस्त को गांव से झोटा (सांड) गायब था। हमने वह गांव वालों ने आसपास के गांव में काफी तलाश की। लेकिन पंचायती झोटे का कोई सुराग नहीं चला। टावर से 24 बैटरियां ​​​​​​​चोरी जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइज़र संदीप ने पुलिस को बताया कि इंडस कंपनी के टावर से अज्ञात चोर 24 बैटरियां ​​​​​​​चोरी कर ले गया है। इसकी जानकारी उसे टेक्नीशियन विनोद ने फोन ​​​​​​​पद दी। जिसके बाद वह देखे पहुंचा तो पता चला कि टावर के अंदर शैल्टर को पीछे से तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसा और बैटरियां ​​​​​​लेकर भाग गया। हिसार रोड पंडित का ढाबा के सामने बरवाला पर इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर