सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में सीबीआई की ओर से वारदात के तीसरे चश्मदीद के बयान दर्ज किए हैं। अदालत में हुई गवाही के दौरान तीसरे गवाह ने अपने बयानों पर कायम रहते हुए घटना की रात जो कुछ देखा और सूना, वह अपनी गवाही में अदालत के सामने कह सुनाया। सीबीआई की ओर से पेश किया गया तीसरा गवाह उसी पार्क के बगल वाली कोठी में रहता है, जहां 9 साल पहले सिप्पी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गवाह का दावा कल्याणी ने भी चलाई थी गोली सीबीआई के पास एक और अहम चश्मदीद गवाह है। जिसने कल्याणी को सिप्पी पर गोली चलाते हुए देखा था। सीबीआई सबसे पहले उस युवक की गवाही अदालत में करा चुकी है। उसने तभी उसने पार्क में सिप्पी को एक लड़की से बातचीत करते देखा था। तभी पार्क में एक शख्स आया और उसने सिप्पी पर दो गोलियां दागी फिर कल्याणी ने भी दो गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। एक मध्यम कद के व्यक्ति को देखा था तीसरे गवाह ने अदालत के समक्ष कहा कि 20 सितंबर 2015 की रात 8 बजे के करीब उसने करीब खाना खा लिया था। रात 9 बजे की न्यूज देखने के बाद वह अपने नौकर के साथ घर के सामने वाले आंगन में टहलने के लिए निकले थे। उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और पहचान लिया कि यह 12 बोर की बंदूक से चली है। जिज्ञासावश, वह अपने घर की बाउंड्री की ओर चलने लगा, क्योंकि उस ओर से गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। जब तक वह वहां पहुंचे, एक के बाद एक दो और गोलियां चलीं। इतने में उनका नौकर भी उनकी ओर दौड़ता हुआ आया। उसने दीवार की ओर देखने की कोशिश की और पाया कि एक मध्यम कद का व्यक्ति दीवार की ओर से चला आ रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति रुका और पीछे मुड़ा। यह देख वह तुरंत अपने घुटनों पर बैठ गए और अपने नौकर से चुप रहने और किसी भी प्रकार से बिना हिले-डुले शांत रहने के लिए कहा। उस वक्त उनकी पत्नी भी घर की पहली मंजिल पर बने बैडरूम में मौजूद थीं। उसने एक लड़की को तेजी से मौके से जाते हुए देखा था। सीबीआई ने तीसरे गवाह की पत्नी की दूसरे चश्मदीद के तौर पर अदालत में गवाही करा चुकी है। सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में सीबीआई की ओर से वारदात के तीसरे चश्मदीद के बयान दर्ज किए हैं। अदालत में हुई गवाही के दौरान तीसरे गवाह ने अपने बयानों पर कायम रहते हुए घटना की रात जो कुछ देखा और सूना, वह अपनी गवाही में अदालत के सामने कह सुनाया। सीबीआई की ओर से पेश किया गया तीसरा गवाह उसी पार्क के बगल वाली कोठी में रहता है, जहां 9 साल पहले सिप्पी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गवाह का दावा कल्याणी ने भी चलाई थी गोली सीबीआई के पास एक और अहम चश्मदीद गवाह है। जिसने कल्याणी को सिप्पी पर गोली चलाते हुए देखा था। सीबीआई सबसे पहले उस युवक की गवाही अदालत में करा चुकी है। उसने तभी उसने पार्क में सिप्पी को एक लड़की से बातचीत करते देखा था। तभी पार्क में एक शख्स आया और उसने सिप्पी पर दो गोलियां दागी फिर कल्याणी ने भी दो गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। एक मध्यम कद के व्यक्ति को देखा था तीसरे गवाह ने अदालत के समक्ष कहा कि 20 सितंबर 2015 की रात 8 बजे के करीब उसने करीब खाना खा लिया था। रात 9 बजे की न्यूज देखने के बाद वह अपने नौकर के साथ घर के सामने वाले आंगन में टहलने के लिए निकले थे। उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और पहचान लिया कि यह 12 बोर की बंदूक से चली है। जिज्ञासावश, वह अपने घर की बाउंड्री की ओर चलने लगा, क्योंकि उस ओर से गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। जब तक वह वहां पहुंचे, एक के बाद एक दो और गोलियां चलीं। इतने में उनका नौकर भी उनकी ओर दौड़ता हुआ आया। उसने दीवार की ओर देखने की कोशिश की और पाया कि एक मध्यम कद का व्यक्ति दीवार की ओर से चला आ रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति रुका और पीछे मुड़ा। यह देख वह तुरंत अपने घुटनों पर बैठ गए और अपने नौकर से चुप रहने और किसी भी प्रकार से बिना हिले-डुले शांत रहने के लिए कहा। उस वक्त उनकी पत्नी भी घर की पहली मंजिल पर बने बैडरूम में मौजूद थीं। उसने एक लड़की को तेजी से मौके से जाते हुए देखा था। सीबीआई ने तीसरे गवाह की पत्नी की दूसरे चश्मदीद के तौर पर अदालत में गवाही करा चुकी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हल्की बारिश के बावजूद पारे में आंशिक बढ़ौतरी
हल्की बारिश के बावजूद पारे में आंशिक बढ़ौतरी रविवार को कुछ जगह हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को 0.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। खैर, इस दौरान दिन के पारे में 0.3 और रात वाले में 0.4 डिग्री का इजाफा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिन का पारा 35.7 और रात का 28.8 डिग्री रहा। 24 घंटे पहले का पारा उक्त क्रम में 35.4/28.0 डिग्री था। पूर्वानुमान के मुताबिक आगे पूरा सप्ताह बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। बारिश होने से पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिन का पारा 35 और रात का 27 डिग्री के आसपास रहेगा।
लंबे समय बाद एक्टिव दिखे सुनील जाखड़:चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, संभावित उम्मीदवार भी मिलने पहुंचे
लंबे समय बाद एक्टिव दिखे सुनील जाखड़:चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, संभावित उम्मीदवार भी मिलने पहुंचे पंजाब भाजपा में होने वाले बदलाव की चल रही अटकलों पर आज उस समय विराम लग गया, जब लंबे समय बाद बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आए पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सुनील जाखड़ के साथ-साथ पंजाब में चार सीटों में होने जा रहे उप चुनाव के भी संभावित उम्मीदवार पीएम से मिले। जाखड़ के इस्तीफे की चल रही थी चर्चा पिछले कुछ दिनों से पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के इस्तीफे की लगातार चर्चा चल रही थी। माना जा रहा था कि जाखड़ लुधियाना के रवनीत बिट्टू को राज्यमंत्री बनाने के बाद से हाईकमान से लगातार गुस्से में हैं और जल्द अपना त्याग पत्र दे सकते हैं। जिसके बाद रवनीत बिट्टू के बीजेपी पंजाब अध्यक्ष बनने की चर्चा का बाजार लगातार गर्म रहा। जिसका कुछ लीडरों ने विरोध भी जताया था। सभी चर्चाओं पर फिरा पानी, जाखड़ मिले मोदी से वीरवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी से बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ मिले और उनका स्वागत किया। इस दौरान जाखड़ ने पीएम मोदी से से हाथ मिलाया और कुछ समय के लिए उनसे बात भी की। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि सुनील जाखड़, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मान गए हैं। जाखड़ के नेतृत्व में बीजेपी लडे़गी उप चुनाव पार्टी सूत्रों के अनुसार, पंजाब की चार सीटों बरनाला, गिद्धबाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक पर होने वाले उप चुनाव भी बीजेपी सुनील जाखड़ के नेतृत्व में लडे़गी और जल्द ही सुनील जाखड़ इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर पार्टी हाईकमान को भेजने जा रहे हैं। उप चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी मिले पीएम से पंजाब की चार सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भाजपा पंजाब ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वीरवार को बरनाला सीट से संभावित उम्मीदवार केवल ढिल्लों ने चंडीगढ एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। वहीं गिद्धबाहा से संभावित उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। चब्बेवाल से विजय सांपला और डेरा बाबा नानक से रविकरण सिंह काहलों के नाम लगभग तय मानें जा रहे हैं।
बरनाला में पूर्व सीएम चन्नी की जनसभा:बोले- अंग्रेजों के रुप में लूट रही AAP सरकार, अभी तक नहीं बनाया दलित डिप्टी सीएम
बरनाला में पूर्व सीएम चन्नी की जनसभा:बोले- अंग्रेजों के रुप में लूट रही AAP सरकार, अभी तक नहीं बनाया दलित डिप्टी सीएम पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने गांव अमला सिंह वाला और जोधपुर में बरनाला विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जम कर निशाने साधे। चरणजीत चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अंग्रेजों के रूप में लोगों को लूट रही है। भगवंत मान से सरकार संभल नहीं पा रही है। केजरीवाल फिलहाल पंजाब की सरकार चला रहे हैं, जबकि भगवंत मान शाही कैदी हैं। पंजाब के डीसी भी बैठक करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों सरकारों ने मिलकर प्रदेश के किसानों को मंडियों में पहुंचा दिया है। पंजाब की AAP सरकार नशे को रोकने में विफल रही है और इस समय पंजाब में नशे की भरमार है। चुनाव के समय आती है दलितों की याद – चन्नी उन्होंने कहा कि आप दलित विरोधी पार्टी साबित हुई है। चुनाव के समय की गई घोषणा के अनुसार अभी तक दलित डिप्टी सीएम की नियुक्ति नहीं की गई है, जबकि उन्हें दलितों की याद चुनाव के समय ही आती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों से जुड़े कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।