69000 सहायक शिक्षक भर्ती पर लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पूरी चयन सूची रद्द कर दी है। डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को कैंसिल कर दिया है। सिंगल बेंच ने 8 मार्च 2023 को फैसला दिया था कि 69000 शिक्षक भर्ती 2020 की लिस्ट को रद्द किया जाता है। सिंगल बेंच ने ATRE (अपेक्स टैलेंट रिवॉर्ड एग्जाम ) को पात्रता परीक्षा नहीं माना था। डबल बेंच ने इस आदेश को रद्द करते हुए आरक्षण नियमावली 1994 की धारा 3 (6) और बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 का सरकार पालन करे। कोर्ट ने 3 महीने के अंदर नई लिस्ट रिजर्वेशन का पालन करते हुए सरकार से देने को कहा है। वहीं ATRE परीक्षा को पात्रता परीक्षा माना है। बता दें, सामान्य सीट पर अगर आरक्षित वर्ग का मेरीटोरियस कैंडिडेट सामान्य वर्ग के बराबर अंक पाता है, तो उसको सामान्य वर्ग में रखा जाएगा। बाकी की 27% और 21% सीटों को OBC/SC से भरा जाएगा। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सीएम योगी ने कहा था कि 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी की और एससी की सीटों के साथ कोई घोटाला नहीं किया गया है। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही हाईकोर्ट ने कहा कि बड़े स्तर पर 69000 शिक्षक भर्ती में सीटों का घोटाला हुआ है। खबर अपडेट की जा रही है… 69000 सहायक शिक्षक भर्ती पर लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पूरी चयन सूची रद्द कर दी है। डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को कैंसिल कर दिया है। सिंगल बेंच ने 8 मार्च 2023 को फैसला दिया था कि 69000 शिक्षक भर्ती 2020 की लिस्ट को रद्द किया जाता है। सिंगल बेंच ने ATRE (अपेक्स टैलेंट रिवॉर्ड एग्जाम ) को पात्रता परीक्षा नहीं माना था। डबल बेंच ने इस आदेश को रद्द करते हुए आरक्षण नियमावली 1994 की धारा 3 (6) और बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 का सरकार पालन करे। कोर्ट ने 3 महीने के अंदर नई लिस्ट रिजर्वेशन का पालन करते हुए सरकार से देने को कहा है। वहीं ATRE परीक्षा को पात्रता परीक्षा माना है। बता दें, सामान्य सीट पर अगर आरक्षित वर्ग का मेरीटोरियस कैंडिडेट सामान्य वर्ग के बराबर अंक पाता है, तो उसको सामान्य वर्ग में रखा जाएगा। बाकी की 27% और 21% सीटों को OBC/SC से भरा जाएगा। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि सीएम योगी ने कहा था कि 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी की और एससी की सीटों के साथ कोई घोटाला नहीं किया गया है। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही हाईकोर्ट ने कहा कि बड़े स्तर पर 69000 शिक्षक भर्ती में सीटों का घोटाला हुआ है। खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
ग्रेटर नोएडा को लेकर योगी सरकार की खास तैयारी, करोड़ों रुपये की लागत से बनेगा ये प्लांट
ग्रेटर नोएडा को लेकर योगी सरकार की खास तैयारी, करोड़ों रुपये की लागत से बनेगा ये प्लांट <div id=”:x7″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:111″ aria-controls=”:111″ aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News: </strong>उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाीने के लिए सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में विकास को गति देने के लिए दो प्रमुख युजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया है. सीवरजे ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना और संचालन के साथ ही गंगा जल प्रोजेक्ट से संबंधित परियोजनाओँ को गति देने के लिए काम शुरू हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी के विजन अनुसार, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 में में ‘सिक्वेंशियल बैच रिएक्टर टेक्नोलॉजी’ बेस्ड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापित किया जाएगा. 79.57 करोड़ की लागत से बनने वाले 45 एमएलडी कैपेसिटी युक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर रिक्लेमेशन फैसिलिटी की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही संचालन और टेस्टिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कार्य को जल्द पूरा करने पर किया जा रहा फोकस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी प्रकार गंगा जल प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3 जोनल रिजरवॉयर में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य सिविल वर्क्स को जल्द पूरा करने के लिए एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. इस कार्य में कुल मिलाकर 11.44 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन दोनों ही कार्यों को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से प्रक्रिया शुरू हो गई है और सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है.<br /><br />ग्रेटर नोएडा के समेकित विकास के लिए सीएम योगी के विजन में तैयार की गई विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 में 79.57 करोड़ रुपए की लागत से सिक्वेंशियल बैच रिएक्टर (एसबीआर) टेक्नोलॉजी युक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का विकास किया जाएगा. यह 45 एमएलडी कैपेसिटी वाला एसटीपी होगा, जिसे एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन के बाद 15 महीनों में पूरा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदूषण के स्तर को किया जाएगा मॉनिटर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं ऑपरेशन और मैनेजमेंट के लिए 120 महीनों की समय सीमा निर्धारित की गई है. इस प्लांट के निर्माण को लेकर पहले एजेंसी द्वारा साइट एनवॉयरमेंट प्लान (एसईपी) तैयार किया जाएगा. सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न मानकों का ध्यान रखा जाएगा, जिसमें वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के स्तर को भी मॉनिटर करते हुए कम से कम रखा जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्लांट को किया जाएगा सौर ऊर्जा युक्त </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह ट्रीटमेंट प्लांट वॉटर रीक्लेमेशन फैसिलिटी भी होगा. प्लांट के संचालन के लिए 3 महीने का ट्रायल पीरियड भी निर्धारित किया गया है, जिसमें इसके संचालन के विभिन्न मानकों को मॉनिटर करते हुए क्रियान्वित किया जाएगा. इस दौरान, डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड की समयावधि 12 महीने निर्धारित की गई है. प्लांट का डिस्पोजल चैनल हिंडन नदी के किनारे स्थित होगा. प्लांट को सौर ऊर्जा युक्त भी किया जाएगा और इसके हाइड्रोलिक पंपों का संचालन सौर ऊर्जा के जरिए किए जाने की योजना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्क्रीनिंग के बाद सीवेज वेट वेल में करेगा प्रवेश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्लांट में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सीवरेज आउटकम को गहरे गुरुत्वाकर्षण आउटफॉल सीवर की तरफ से प्राप्त किया जाएगा, जो रॉ सीवेज को एक रिसीविंग चैंबर में डिस्चार्ज करेगा, जहां से इसे डाउनस्ट्रीम मोटे स्क्रीन में ले जाया जाएगा. सीवेज के साथ आने वाली सामग्रियों को हटाने के लिए उसे गीले कुएं के ऊपर मोटे स्क्रीन चैनल में छाना जाएगा. स्क्रीनिंग के बाद सीवेज वेट वेल में प्रवेश करेगा. प्लांट वेट वेल युक्त होगा, जिसकी क्षमता औसत और पीक फ्लो स्थितियों के दौरान पर्याप्त हाइड्रोलिक प्रतिधारण करने की होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्लांट में फ्लो मैनेजमेंट, इनलेट चैंबर, फाइन स्क्रीनिंग और डी-ग्रिटिंग व्यवस्था को भी पूर्ण किया जाएगा. प्लांट में उपचारित सीवेज में से बीओडी, सीओडी, निलंबित ठोस, नाइट्रोजन और फास्फोरस को हटाने तथा बायोलॉजिकल ऑर्गैनिक रिमूवल के लिए एसबीआर इकाइयों में डाला जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसबीआर बेसिन को दो क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा, जोकि सिलेक्शन जोन और एरेशन जोन युक्त होंगे. एसबीआर एकल चरण में चक्रीय/बैच मोड में काम करेगा. यह जैविक कार्बनिक निष्कासन, नाइट्रीकरण, विनाइट्रीकरण और जैविक फास्फोरस निष्कासन करेगा और एक साथ अपशिष्ट स्थिरीकरण करने में सक्षम होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काम शुरू होने के बाद 12 महीने में पूरा किया जाएगा काम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार, गंगा जल प्रोजेक्ट को एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन के बाद 12 महीने की कार्यावधि में पूरा कर लिया जाएगा. परियोजना के अंतर्गत 85 क्यूसेक कैपेसिटी वाले गंगा जल प्रोजेक्ट में 3 जोनल रिजरवॉयर में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंट और अन्य सिविल वर्क्स को जल्द से जल्द पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है. इसके अंतर्गत, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंस्टॉलेशन और फिटिंग वर्क्स, पाइपलाइन फिटिंग और इंस्टॉलेशन, फ्लोर माउंटेड क्लोरिनेशन सिस्टम, हाइपो क्लोराइड डोजिंग सिस्टम, मीटरिंग और डोजिंग पंप इंस्टॉलेशन समेत विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बाद अब ओपी राजभर के सुर पड़े नरम, सीएम योगी के लिए कही ये बात” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/om-prakash-rajbhar-reaction-on-yogi-adityanath-said-all-officers-listen-to-us-2745671″ target=”_self”>कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बाद अब ओपी राजभर के सुर पड़े नरम, सीएम योगी के लिए कही ये बात</a></strong></p>
</div>
अलीगढ़ में दरोगा की गोली से SOG सिपाही की मौत:दबिश के दौरान घटना, पिस्टल अनलॉक करते समय माथे में लगी बुलेट
अलीगढ़ में दरोगा की गोली से SOG सिपाही की मौत:दबिश के दौरान घटना, पिस्टल अनलॉक करते समय माथे में लगी बुलेट अलीगढ़ में दरोगा की पिस्टल से गोली चलने से सिपाही की मौत हो गई है। SOG और पुलिस टीम गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान दरोगा की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने में गोली चल गई। बुलेट दरोगा के पेट को छूते हुए SOG सिपाही याकूब (38) के सिर में जाकर लग गई। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गभाना का है। गोकशी की सूचना पर जंगल में पहुंची थी टीम SSP संजीव सुमन ने कहा- 9 जुलाई को गभाना में गोकशी हुई थी। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आज रात को फिर से वहीं गोकशी होने वाली है। इसके बाद टीम बनाई गई। जिसमें SOG और गभाना थाने के जवान थे। जंगल में पहुंचने पर सभी ने अपनी पिस्टल अनलॉक कर ली। मौके पर दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई। दूसरे दरोगा राजीव ने पिस्टल अनलॉक करने के लिए ले ली। वह अनलॉक करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान गोली चल गई। गोली राजीव के पेट को छूते हुए वहां खड़े SOG कॉन्स्टेबल याकूब के सिर पर जा लगी। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने याकूब को मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान के घर वालों को सूचना दे दी गई है। सभी उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। हमने अस्पताल पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायल दरोगा बोले- पिस्टल लॉक हो गई थी जिला अस्पताल में भर्ती घायल दरोगा राजीव ने बताया- आज रात को हम लोग गोकशी के मामले में दबिश देने गए थे। अपराधी बुलंदशहर का रहने वाला है। दरोगा मजहर हसन की पिस्टल लॉक हो गई। मैं पिस्टल ठीक कर रहा था, तभी गोली चल गई। यह गोली मेरे पेट में लग गई। इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता। पिता यूपी पुलिस से रिटायर जवान, बोले- कुछ समझ नहीं आ रहा मृतक जवान याकूब के पिता बली मोहम्मद ने यूपी पुलिस के रिटायर्ड सिपाही हैं। उन्होंने कहा- हमें कुछ नहीं समझ आ रहा है। बस इतना बताया गया कि बंदूक फंस गई थी। उसे ही ठीक करते समय ऐसा हुआ है। मेरे बेटे के माथे पर गोली लगी है। ऐसे कैसे हो सकता है? मैं कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हूं। बता दें कि सुबह 7.45 बजे याकूब का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उसके सिर पर गोली फंसी मिली है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मैनपुरी में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल याकूब का घर मैनपुरी के कुरावली में है। मौत की सूचना के बाद घर-परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता और कुछ जवानों के साथ याकूब का शव मैनपुरी पहुंचा। याकूब का भाई जुबैर खां भी यूपी पुलिस में है। उसकी तैनाती LIU में है। अलीगढ़ में 6 महीने में दूसरी घटना 6 महीने पहले 8 दिसंबर 2023 को अलीगढ़ कोतवाली नगर में ड्यूटी पर तैनात दरोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई थी। सीसीटीएनएस कार्यालय में पासपोर्ट की रिपोर्ट लगवाने आई महिला को गोली लग गई थी। घायल महिला ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। लापरवाह दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। SSP ने मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। यह खबर भी पढ़ें 9 साल की बेटी ने सुलझाई पिता की मर्डर मिस्ट्री: मां को प्रेमी से कहते सुना- शराब पिलाकर मार डालो, भागने के लिए पैक था बैग झांसी में 8 दिन पहले केशव जाटव की हत्या हो गई। उसकी लाश रक्सा के कोटखेरा गांव में सुनसान जगह पर नहर किनारे मिली। पुलिस के सामने इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने की चुनौती थी, लेकिन केशव जाटव की 9 साल की बेटी ने इस मर्डर मिस्ट्री से एक झटके में पर्दा उठा दिया। पढ़ें पूरी खबर…
अजित पवार की NCP ने जारी की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट, इन सीटों पर तय किए उम्मीदवार
अजित पवार की NCP ने जारी की तीसरी कैंडिडेट लिस्ट, इन सीटों पर तय किए उम्मीदवार <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajit Pawar NCP Candidtates List:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अजित पवार की एनसीपी ने तैयारी पूरी कर ली है. डिप्टी सीएम अजित पवार ने चार और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. तीसरी लिस्ट में एनसीपी ने गेवराई से विजयसिंह पंडित को चुनावी मैदान में उतारा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, फलटण से सचिन सुधाकर पाटील, निफाड सीट से दिलीपकाका बनकर और पारनेर से काशिनाथ दाते को एनीसीपी की ओर से टिकट दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/ee2a80d0c4c3dd2234424a3f2130797d1730012314102584_original.jpeg” /></p>