स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने सीएम को राखी भेजी:बोली- हमारी नौकरी की रक्षा करे, अबोहर में कर्मचारी चलाएंगे रखी भेजो अभियान

स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने सीएम को राखी भेजी:बोली- हमारी नौकरी की रक्षा करे, अबोहर में कर्मचारी चलाएंगे रखी भेजो अभियान

अबोहर में स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने आज राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चित्र पर रक्षाबंधन बांधी। ​महिला कर्मचारियों ने मान की अच्छी सेहत की कामना की। वहीं सीएम से अपनी नौकरी की रक्षा का भी वचन मांगा। अब यह राखी कोरियर से सीएम को भेजी जाएगी। कौंसलर रिया और एमएलटी पवन कुमार ने बताया कि आए दिन विभाग फरमान जारी कर किसी भी समय उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उन्होंने बहुत आशाओं के साथ आप सरकार को अपना समर्थन दिया था और सोचा था कि उन्हें रिवायती सरकार की गलत नीतियों से छुटकारा मिलेगा। लेकिन यह सरकार भी उनके अरमानों पर खरी नहीं उतर रही। हर चुनाव में आप पार्टी को समर्थन देने के बाद लगभग 6 बार मुख्यमंत्री संग मीटिंग का पत्र देने के बावजूद एक भी मीटिंग का समय नहीं दिया गया, जिससे तंग आकर अब पंजाब भर में सीएम को रखी भेजने का अभियान चलाया गया है। अबोहर में स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने आज राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के चित्र पर रक्षाबंधन बांधी। ​महिला कर्मचारियों ने मान की अच्छी सेहत की कामना की। वहीं सीएम से अपनी नौकरी की रक्षा का भी वचन मांगा। अब यह राखी कोरियर से सीएम को भेजी जाएगी। कौंसलर रिया और एमएलटी पवन कुमार ने बताया कि आए दिन विभाग फरमान जारी कर किसी भी समय उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उन्होंने बहुत आशाओं के साथ आप सरकार को अपना समर्थन दिया था और सोचा था कि उन्हें रिवायती सरकार की गलत नीतियों से छुटकारा मिलेगा। लेकिन यह सरकार भी उनके अरमानों पर खरी नहीं उतर रही। हर चुनाव में आप पार्टी को समर्थन देने के बाद लगभग 6 बार मुख्यमंत्री संग मीटिंग का पत्र देने के बावजूद एक भी मीटिंग का समय नहीं दिया गया, जिससे तंग आकर अब पंजाब भर में सीएम को रखी भेजने का अभियान चलाया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर