रेजिडेंस एरिया में अवैध होटलों पर कार्रवाई, गलाडा ने भेजे नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

रेजिडेंस एरिया में अवैध होटलों पर कार्रवाई, गलाडा ने भेजे नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

भास्कर न्यूज|लुधियाना धांधरा रोड स्थित गली मोहल्लों में अवैध रूप से चल रहे होटलों के खिलाफ इलाके के निवासियों ने गलाडा के अधिकारियों से शिकायत की है। इन शिकायतों के आधार पर गलाडा अधिकारियों ने अवैध होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं और 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। इस मामले पर इलाके के सरपंच और स्थानीय निवासी भी इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सतजोत नगर इलाके में दो अवैध होटलों के खुलने के बाद से इलाका निवासी परेशान हैं। डॉक्टर जसबीर सिंह, जो इस इलाके के निवासी हैं ने बताया कि इन होटलों में न केवल वयस्क बल्कि नाबालिग बच्चे भी आते हैं, जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक रेसीडेंशियल एरिया में गलाडा ने कैसे इस तरह के होटल बनने की अनुमति दी, जो अब पूरी कॉलोनी की स्थिति को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इलाका निवासी गुरविंदर सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि गलाडा ने जो कमर्शियल मार्किट बनाई है, वहां होटलों के खुलने की जरूरत थी, न कि गली-महल्लों में। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन अवैध होटलों को शीघ्र सील किया जाना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर सभी इलाका निवासियों ने मिलकर गलाडा अधिकारियों को औपचारिक शिकायत दी है और मांग की है कि अवैध होटलों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। वहीं इलाके की सरपंच सुखविंदर कौर बावा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सभी इलाका निवासियों ने मिलकर गलाडा अधिकारियों को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इस गली में मंदिर भी है जिस वजह से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कत आती है। दूसरी तरफ अभी तक धांधरा रोड पर अब तक 5 होटल खुल चुके हैं जो सभी 50 से 100 गज में बने हुए हैं। इसको लेकर जब गलाडा के अधिकारी एसीए (एडिशनल चीफ अफसर) विनीत से जब इस मामले पर बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि की कि जैसे ही शिकायत आई थी, दो नोटिस इन अवैध होटलों को जारी किए गए थे। इन होटलों से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है, और यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिलता, तो इन होटलों को सील कर दिया जाएगा। विनीत ने यह भी कहा कि गलाडा द्वारा बनाए गए कमर्शियल जोन में ही होटल खुलने चाहिए, न कि रेसिडेंस एरिया में। उनका यह भी कहना था कि कोई भी रेसीडेंशियल एरिया में ऐसी एक्टिविटी नहीं होने दी जाएगी, जिससे इलाके के निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा हो। भास्कर न्यूज|लुधियाना धांधरा रोड स्थित गली मोहल्लों में अवैध रूप से चल रहे होटलों के खिलाफ इलाके के निवासियों ने गलाडा के अधिकारियों से शिकायत की है। इन शिकायतों के आधार पर गलाडा अधिकारियों ने अवैध होटलों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं और 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। इस मामले पर इलाके के सरपंच और स्थानीय निवासी भी इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सतजोत नगर इलाके में दो अवैध होटलों के खुलने के बाद से इलाका निवासी परेशान हैं। डॉक्टर जसबीर सिंह, जो इस इलाके के निवासी हैं ने बताया कि इन होटलों में न केवल वयस्क बल्कि नाबालिग बच्चे भी आते हैं, जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक रेसीडेंशियल एरिया में गलाडा ने कैसे इस तरह के होटल बनने की अनुमति दी, जो अब पूरी कॉलोनी की स्थिति को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इलाका निवासी गुरविंदर सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि गलाडा ने जो कमर्शियल मार्किट बनाई है, वहां होटलों के खुलने की जरूरत थी, न कि गली-महल्लों में। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन अवैध होटलों को शीघ्र सील किया जाना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर सभी इलाका निवासियों ने मिलकर गलाडा अधिकारियों को औपचारिक शिकायत दी है और मांग की है कि अवैध होटलों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। वहीं इलाके की सरपंच सुखविंदर कौर बावा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सभी इलाका निवासियों ने मिलकर गलाडा अधिकारियों को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इस गली में मंदिर भी है जिस वजह से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कत आती है। दूसरी तरफ अभी तक धांधरा रोड पर अब तक 5 होटल खुल चुके हैं जो सभी 50 से 100 गज में बने हुए हैं। इसको लेकर जब गलाडा के अधिकारी एसीए (एडिशनल चीफ अफसर) विनीत से जब इस मामले पर बात की गई, तो उन्होंने पुष्टि की कि जैसे ही शिकायत आई थी, दो नोटिस इन अवैध होटलों को जारी किए गए थे। इन होटलों से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है, और यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिलता, तो इन होटलों को सील कर दिया जाएगा। विनीत ने यह भी कहा कि गलाडा द्वारा बनाए गए कमर्शियल जोन में ही होटल खुलने चाहिए, न कि रेसिडेंस एरिया में। उनका यह भी कहना था कि कोई भी रेसीडेंशियल एरिया में ऐसी एक्टिविटी नहीं होने दी जाएगी, जिससे इलाके के निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा हो।   पंजाब | दैनिक भास्कर