बिलासपुर में पलटा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर की मौत, हैल्पर गंभीर घायल, दीवार में टकराने पर हुआ हादसा

बिलासपुर में पलटा सेब से भरा ट्रक:ड्राइवर की मौत, हैल्पर गंभीर घायल, दीवार में टकराने पर हुआ हादसा

बिलासपुर जिले में पंजाब हिमाचल सीमा पर किरतपुर-नेरचौक फोर लेन पर गरामौडा के पास रविवार सुबह लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक सेब से भरा हुआ था और हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि हैल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर एम्स अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे का इलाज किया जा रहा है। अभी ट्रक ड्राइवर और हैल्पर की पहचान नहीं हो सकी है। दीवार से टकराने के बाद हुआ हादसा यह हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर की तरफ से एक ट्रक सेब भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। पहले ट्रक सड़क की दीवार से टकराया और फिर काफी दूरी तक जाने के बाद सड़क पर पलट गया। ट्रक में लदी सेब की पेटियां इधर उधर बिखर गई है। ​​​​​​​गनीमत यह रही कि ट्रक क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया, वरना खाई में गिर सकता था। मौके पर पहुंचे एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवा ने घायल अवस्था में ड्राइवर और कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर जिले में पंजाब हिमाचल सीमा पर किरतपुर-नेरचौक फोर लेन पर गरामौडा के पास रविवार सुबह लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक सेब से भरा हुआ था और हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि हैल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर एम्स अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे का इलाज किया जा रहा है। अभी ट्रक ड्राइवर और हैल्पर की पहचान नहीं हो सकी है। दीवार से टकराने के बाद हुआ हादसा यह हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर की तरफ से एक ट्रक सेब भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। पहले ट्रक सड़क की दीवार से टकराया और फिर काफी दूरी तक जाने के बाद सड़क पर पलट गया। ट्रक में लदी सेब की पेटियां इधर उधर बिखर गई है। ​​​​​​​गनीमत यह रही कि ट्रक क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया, वरना खाई में गिर सकता था। मौके पर पहुंचे एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवा ने घायल अवस्था में ड्राइवर और कंडक्टर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर