<p>बिहार के औरंगाबाद से रविवार 18 (अगस्त) को भीषण सड़क हादसे की खबर आई है, जहां रक्षाबंधन की राखी खरीदकर घर लौट रही मां बेटी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग चाचा भतीजी घायल हो गए. दोनों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर लभरी परसावा गांव के समीप की बताई जा रही है.</p>
<p><strong>राखी की खरीदारी करके आ रहे थे लोग</strong></p>
<p>मृतक महिला एवं बच्ची की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी सोनम देवी व उनकी दो वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई हैं. वहीं मृतका सोनम की तीन वर्षीय पुत्री परी कुमारी एवं देवर कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कुंदन अपनी भाभी व दोनों भतीजी को लेकर गांव से अंबा बाजार राखी की खरीदारी कराने गए थे.</p>
<p>खरीदारी के बाद वह अपनी बाइक से सभी को लेकर वापस घर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही बाइक लभरी परसावां गांव के समीप पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में मां बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं चाचा-भतीजी घायल हो गए. घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई.</p>
<p><strong>जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस</strong></p>
<p>वहीं घायल चाचा भतीजी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे है. इधर अंबा व कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-supremo-lalu-yadav-by-x-post-targeted-pm-modi-accusing-of-not-giving-the-benefits-of-reservation-to-dalits-and-backward-classes-2763905″>Bihar News: ‘खाकी पैंट वालों को सीधे भारत सरकार…’, महत्वपूर्ण पदों पर निजी क्षेत्र के लोगों की भर्ती के फैसले पर बरसे लालू यादव</a></strong></p> <p>बिहार के औरंगाबाद से रविवार 18 (अगस्त) को भीषण सड़क हादसे की खबर आई है, जहां रक्षाबंधन की राखी खरीदकर घर लौट रही मां बेटी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग चाचा भतीजी घायल हो गए. दोनों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर लभरी परसावा गांव के समीप की बताई जा रही है.</p>
<p><strong>राखी की खरीदारी करके आ रहे थे लोग</strong></p>
<p>मृतक महिला एवं बच्ची की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी सोनम देवी व उनकी दो वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई हैं. वहीं मृतका सोनम की तीन वर्षीय पुत्री परी कुमारी एवं देवर कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कुंदन अपनी भाभी व दोनों भतीजी को लेकर गांव से अंबा बाजार राखी की खरीदारी कराने गए थे.</p>
<p>खरीदारी के बाद वह अपनी बाइक से सभी को लेकर वापस घर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही बाइक लभरी परसावां गांव के समीप पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में मां बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं चाचा-भतीजी घायल हो गए. घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई.</p>
<p><strong>जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस</strong></p>
<p>वहीं घायल चाचा भतीजी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे है. इधर अंबा व कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-supremo-lalu-yadav-by-x-post-targeted-pm-modi-accusing-of-not-giving-the-benefits-of-reservation-to-dalits-and-backward-classes-2763905″>Bihar News: ‘खाकी पैंट वालों को सीधे भारत सरकार…’, महत्वपूर्ण पदों पर निजी क्षेत्र के लोगों की भर्ती के फैसले पर बरसे लालू यादव</a></strong></p> बिहार Doctors Protest: डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, IGIMS में आए मरीजों ने सुनाई अपनी पीड़ा