वाराणसी में ओडिशा की महिला श्रद्धालु की मौत:होटल की लिफ्ट में गिरी मिली, नाक से आ रहा था खून

वाराणसी में ओडिशा की महिला श्रद्धालु की मौत:होटल की लिफ्ट में गिरी मिली, नाक से आ रहा था खून

वाराणसी में दर्शन करने आयी ओडिशा की महिला श्रद्धालु की लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई। दशाश्वमेध थाने की शीतला गली में स्थित गेस्ट हाउस गंगा दर्शनम में 14 अगस्त को वाराणसी पहुंची अहिल्या साहू (50) पूरे परिवार के साथ काशी पहुंची थीं और उन्हें सोमवार को वापस भुवनेश्वर निकलना था। परिजन महिला को घायल अवस्था में मंडलीय चिकित्सालय लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला घायल अवस्था में लिफ्ट में मिली थीं और उनके नाक से खून आ रहा था। 14 अगस्त को परिवार के 14 लोगों के साथ पहुंची थी काशी
मृत महिला अहिल्या साहू के बेटे साधीन साहू ने बताया- हर साल की तरह इस साल भी मां के साथ परिवार के सभी 14 सदस्य काशी और अयोध्या दर्शन के लिए 14 अगस्त को काशी पहुंचे थे। यहां सभी लोग गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस में रुके थे। 16 अगस्त को सभी अयोध्या गए और 17 अगस्त को वहां से वापस आए। 19 अगस्त को जाना था भुवनेश्वर वापस
साधीन ने बताया- 19 अगस्त सोमवार को हमारी भुवनेश्वर के लिए ट्रेन थी। सभी लोग गेस्ट हाउस की थर्ड फ्लोर से नीचे आ गए थे। मां भी साथ थी। अचानक उनसे वाशरूम जाने की बात कही और फिर गेस्ट हाउस के अंदर चली गई। काफी देर तक वो नीचे नहीं आयी तो। हम सभी ने खोजबीन शुरू की लेकिन वो कहीं दिखी नहीं। लिफ्ट में पड़ी मिली, नाक से आ रहा था खून
इस दौरान लिफ्ट बंद थी और वह नीचे की ही तरफ थी। उसे खोलवाया गया। साधीन ने बताया – लिफ्ट में मां गिरी हुई मिली। उनकी नाक से खून आ रहा था और वो कह रही थीं की उन्हें अस्पताल ले चलो। इसपर उन्हें हम पहले गोदौलिया के एक अस्पताल ले गए। वहां गंभीर हाल देख उन्हें मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई। वाराणसी में दर्शन करने आयी ओडिशा की महिला श्रद्धालु की लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई। दशाश्वमेध थाने की शीतला गली में स्थित गेस्ट हाउस गंगा दर्शनम में 14 अगस्त को वाराणसी पहुंची अहिल्या साहू (50) पूरे परिवार के साथ काशी पहुंची थीं और उन्हें सोमवार को वापस भुवनेश्वर निकलना था। परिजन महिला को घायल अवस्था में मंडलीय चिकित्सालय लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला घायल अवस्था में लिफ्ट में मिली थीं और उनके नाक से खून आ रहा था। 14 अगस्त को परिवार के 14 लोगों के साथ पहुंची थी काशी
मृत महिला अहिल्या साहू के बेटे साधीन साहू ने बताया- हर साल की तरह इस साल भी मां के साथ परिवार के सभी 14 सदस्य काशी और अयोध्या दर्शन के लिए 14 अगस्त को काशी पहुंचे थे। यहां सभी लोग गंगा दर्शनम गेस्ट हाउस में रुके थे। 16 अगस्त को सभी अयोध्या गए और 17 अगस्त को वहां से वापस आए। 19 अगस्त को जाना था भुवनेश्वर वापस
साधीन ने बताया- 19 अगस्त सोमवार को हमारी भुवनेश्वर के लिए ट्रेन थी। सभी लोग गेस्ट हाउस की थर्ड फ्लोर से नीचे आ गए थे। मां भी साथ थी। अचानक उनसे वाशरूम जाने की बात कही और फिर गेस्ट हाउस के अंदर चली गई। काफी देर तक वो नीचे नहीं आयी तो। हम सभी ने खोजबीन शुरू की लेकिन वो कहीं दिखी नहीं। लिफ्ट में पड़ी मिली, नाक से आ रहा था खून
इस दौरान लिफ्ट बंद थी और वह नीचे की ही तरफ थी। उसे खोलवाया गया। साधीन ने बताया – लिफ्ट में मां गिरी हुई मिली। उनकी नाक से खून आ रहा था और वो कह रही थीं की उन्हें अस्पताल ले चलो। इसपर उन्हें हम पहले गोदौलिया के एक अस्पताल ले गए। वहां गंभीर हाल देख उन्हें मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर