Bihar Weather Update: बिहार में जमकर होगी बारिश, आज के लिए 5 जिलों में अलर्ट, अगले 3 दिन का मौसम जानें Bihar Weather Update: बिहार में जमकर होगी बारिश, आज के लिए 5 जिलों में अलर्ट, अगले 3 दिन का मौसम जानें बिहार दिल्ली-एनसीआर में 22-23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी की रहेगी स्ट्राइक, घर से प्लान करके निकलें
Related Posts
लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत से मारपीट? जानें- वायरल वीडियो का सच
लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग करने वाले क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत से मारपीट? जानें- वायरल वीडियो का सच <p style=”text-align: justify;”><strong>Lawrence Bishnoi Encounter Reward:</strong> क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा के बाद से बवाल शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के बदले इनाम घोषित करने की वजह से नाराज लोगों ने करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के साथ मारपीट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज शेखावत को लेकर क्या है दावा ? </strong><br />दरअसल, फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1,11,11,111 रुपये की घोषणा वाले करणी सेना के शूरवीर को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान कर दी. पगड़ी na’ak यानी पगड़ी से माफी मांग.” इस वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग राज शेखावत को जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान जोर-जबरदस्ती और खींचातानी में उनकी पगड़ी तक गिरती दिख रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1,11,11,111 ₹ की घोषणा वाले करणी सेना के शूरवीर को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान कर थी😂<br /><br />”पगड़ी na’ak,यानि पगड़ी से माफ़ी मांग”<br />राज शेखावत को जनता न रेल बना दिया था।<a href=”https://twitter.com/hashtag/LawrenceBishnoi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#LawrenceBishnoi</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Prabhas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Prabhas</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/Russia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Russia</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Bishnoi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Bishnoi</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/stockmarketcrash?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#stockmarketcrash</a> <a href=”https://t.co/yPSGxF22u2″>pic.twitter.com/yPSGxF22u2</a></p>
— Vijay Gour (@VijayGour21422) <a href=”https://twitter.com/VijayGour21422/status/1849244273385849333?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 24, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>राज शेखावत से मारपीट का सच क्या है?</strong><br />हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वीडियो पुराना है और राज शेखावत के दिए गए इनाम वाले बयान से पहले का है. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह 9 अप्रैल 2024 को खुद राज शेखावत की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया हुआ मिला. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>पगड़ी केवल </span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-b88u0q”>राज</span> <span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-b88u0q”>शेखावत</span><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″> की नहीं बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की उतरी है. इसका जवाब मिलेगा.”</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पगड़ी केवल राज शेखावत जी की नही बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की उतरी है.. इसका जवाब मिलेगा <a href=”https://t.co/dDGma3ilEg”>pic.twitter.com/dDGma3ilEg</a></p>
— Dr Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) <a href=”https://twitter.com/IAMRAJSHEKHAWAT/status/1777626410544210146?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 9, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही अन्य पोस्ट में बताया गया कि बीजेपी मुख्यालय जा रहे करणी सेना के राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ऐसे में हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि वीडियो तब का है, जब राज शेखावत बीजेपी नेता परसोत्तम रूपाला के राजपूतों के बारे में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन, जैसे ही शेखावत अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे, गुजरात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों हुआ था विवाद?</strong><br />दरअसल, केंद्रीय मंत्री रहे परसोत्तम रूपाला ने 22 मार्च को एक सभा में कहा था कि जब अंग्रेज हम पर राज कर रहे थे, तब तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के सामने अपने घुटने टेक दिए और अपनी बेटियों की शादी भी उनसे करा दी. इस बयान की निंदा करते हुए राजपूत समुदाय ने विरोध किया था. इस विवाद के बाद रूपाला ने माफी भी मांगी, लेकिन विरोध प्रदर्शन नहीं थमा था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, दो दिन पहले क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपये दिए जाएंगे. हमारे अनमोल रत्न और धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना यह राशि देगी. इतना ही नहीं उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा.” इसके बाद से ही विवाद जारी है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”बेटे के नाम पर साइबर ठगी से बाल- बाल बचीं जालोर SP की पत्नी, कॉलर के मंसूबे को ऐसे किया नाकाम” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/cyber-thug-tried-to-fraud-jalore-sp-wife-by-saying-son-arrested-in-drugs-case-ann-2808799″ target=”_self”>बेटे के नाम पर साइबर ठगी से बाल- बाल बचीं जालोर SP की पत्नी, कॉलर के मंसूबे को ऐसे किया नाकाम</a></strong></p>
</div>
</div>
</div>
बसों की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने लगाया जाम, रोडवेज विभाग के खिलाफ जताया रोष
बसों की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने लगाया जाम, रोडवेज विभाग के खिलाफ जताया रोष भास्कर न्यूज | जठलाना यमुनानगर-करनाल सड़क पर चल रही हरियाणा रोडवेज की बसें अपने निर्धारित समय पर क्षेत्र के बस स्टॉप पर नहीं पहुंच पा रही हैं। वहीं इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक और बसों की संख्या कम है, जिस कारण बसों में काफी भीड़ रहती है। मंगलवार को बस की समस्या से जूझ रहे छात्रों ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर गांव नागल बस स्टैंड के पास सड़क पर जाम लगा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रोष-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समस्या का समाधान कराने का भरोसा देकर वहां से हटाया। छात्रा निशा, संजना, शिवानी, ईशा, मनीषा, वंशिका, साहिब, तनु, आसमा, पायल, नुसरत, संगीता, भावना, काजल, मोनिका, नेहा, वर्षा, मनीषा, साहिब व अंजलि ने कहा कि वह पढ़ाई के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस से यमुनानगर जाती हैं। लेकिन इस रूट पर निर्धारित समय पर बस नहीं पहुंचती। जिस कारण वह अपने स्कूल-कॉलेज जाने में लेट होती हैं। वहीं छुट्टी के समय भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। जो बसें इस रूट पर चल रहीं हैं, उनमें भीड़ काफी अधिक रहती है। उन्हें बस में चढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मामले को लेकर वह कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। अधिकारी समस्या का समाधान करने की बजाए उन्हें आश्वासन देकर टरका रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रूट पर दो बसें और लगाई जाएं जिनका समय सुबह आठ बजे और यमुनानगर से आने का समय दोपहर दो बजे का होना चाहिए, ताकि उन्हें स्कूल-कॉलेज आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने विभाग के अधिकारियों व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से सड़क पर जाम लगाया जाएगा। मौके पर धर्मेंद्र, अमन नागल, सतीश पंडित, दानम सिंह, कर्मचंद, उन्हेड़ी व शैंटी मौजूद रहे।
सारनाथ में हाईप्रोफाइल जुए से इंस्पेक्टर ने पार किए 40लाख:वर्दी में इंस्पेक्टर ने फ्लैट में मारा छापा, CM का OSD बताकर युवक ने उठाए रुपए
सारनाथ में हाईप्रोफाइल जुए से इंस्पेक्टर ने पार किए 40लाख:वर्दी में इंस्पेक्टर ने फ्लैट में मारा छापा, CM का OSD बताकर युवक ने उठाए रुपए वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में गुरुवार की रात रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में जुए के फड़ से वर्दी में पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर ने 40 लाख रुपये जब्त कर लिए। साथ आए सिविल ड्रेस में दूसरे युवक ने फड़ से रुपये बैग में भरे और मौके से चंपत हो गए। पुलिसकर्मी फ्लैट्स के बाहर ही खड़े रहे और इंस्पेक्टर रकम लेकर रवाना हो गए। जुआ हाईप्रोफाइल लोगों का था तो सब शांत हो गए, लेकिन डेढ़ लाख रुपये हारने वाले ने राज खोल दिया। उसके अनुसार जुए के फड़ पर कचहरी क्षेत्र के चर्चित साड़ी कारोबारी का बेटा और एक दल से जुड़े नेता ‘महाराज’ और एक कथित ड्राइवर भी था। वहीं अन्य कुछ कारोबारी भी शामिल थे। मामला खुलते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, अधिकारियों को सूचना मिली तो घटनास्थल और उससे जुड़े लोगों की तलाश तेज हुई। सीपी के निर्देश पर डीसीपी वरुणा मामले की जांच कर रहे हैं। सिविल ड्रेस पहने युवक ने खुद के बताया मुख्यमंत्री का एसडीओ अपार्टमेंट के एक गार्ड के मुताबिक सात नवंबर की रात एक वाहन से दो लोग पहुंचे थे। एक युवक सफेद शर्ट में था, जबकि पीछे एक निरीक्षक थे। सफेद शर्ट पहने युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताया। उसने वाहन सीधे लिफ्ट के सामने रोका। दोनों लिफ्ट से ऊपर 12.25 बजे गए। वापस 1.20 बजे लौटे तो दो काले रंग के बैग के साथ थे, इसके बाद चले गए। उधर, शनिवार को सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हुई तो महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि दोनों 41 से 50 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। प्रकरण में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि किसी अधिकारी के पास शिकायत नहीं आई है, हालांकि सूचनाओं के आधार पर डीसीपी को जांच के लिए कहा है।