महिला दरोगा से सिरफिरा आशिक बोला- ‘दीदी माफ कर दो’:लखनऊ में FIR के बावजूद कॉल कर रहा; धमकी भी दे रहा, 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकीं

महिला दरोगा से सिरफिरा आशिक बोला- ‘दीदी माफ कर दो’:लखनऊ में FIR के बावजूद कॉल कर रहा; धमकी भी दे रहा, 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकीं

‘अभी हम प्रेम से बोल रहे हैं, पूरी जिंदगी दुश्मनी हो जाएगी मेरी आपकी…’ यह मैसेज लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को एक शोहदे ने भेजे हैं। यह मैसेज तब भेजा गया, जब 87 बार मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के बाद महिला दरोगा ने शोहदे के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। केस दर्ज होने के बाद भी सिरफिरे की सनक कम नहीं हो रही। वह लगातार महिला दरोगा को फोन कॉल्स, मैसेजेस कर रहा है, जबकि पीड़िता का कहना है कि वह, उसे जानती तक नहीं। शोहदे का नाम आयुष्मान पांडेय है। वह प्रयागराज के हंडिया का रहने वाला है। पिछले 5 महीने से महिला दरोगा को फोन कर रहा है। केस दर्ज होने के बाद वह कभी माफी मांगता है, तो कभी फोन करके जिंगदी बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देता है। इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला दरोगा ने फिर से आरोपी को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। जांच-पड़ताल जारी है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने महिला दरोगा को यह मैसेज किया है… महिला दरोगा ने दैनिक भास्कर से बताई आपबीती
दैनिक भास्कर से बात करते हुए महिला महिला दरोगा ने बताया कि ‘FIR दर्ज होने के बाद उसकी हरकतें और बढ़ गईं। जब मैंने उसका फोन रिसीव करना बंद किया, तो उसने परिवार वालों को फोन करना शुरू कर दिया। मेरे दादा की उम्र करीब 100 साल है और आरोपी ने उन्हें फोन करके कहा कि आपकी बेटी मुझे फंसा रही है।’ ‘उसने दादा से कहा कि मैं 22-23 साल का लड़का हूं। मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। उसको समझा लीजिए, नहीं तो सब को मार डालूंगा। यह धमकी सुनकर मेरे दादा जी की तबीयत खराब हो गई। उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाना पड़ा।’ फोन पर मैसेज लिखा- दीदी मुझे माफ कर दो
पीड़िता ने बताया कि ‘प्रयागराज जिले के हंडिया का रहने वाला आयुष्मान पांडेय बहुत ही शातिर है। वह एक नंबर से मैसेज कर रहा है, कि दीदी मुझे माफ कर दो, मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। वहीं, दूसरे नंबर से धमकी दे रहा है, कि केस वापस ले लो, नहीं तो भाई की हत्या कर दूंगा, तुम्हारी जिंदगी तबाह कर दूंगा।’ महिला दरोगा ने कहा- ‘एक बार थाने पर उसे देखा था’
महिला दरोगा के मुताबिक उसने आरोपी आयुषमान को एक बार थाने पर देखा था, तब वह थाने पर हंगामा करने पहुंचा था। उसने थाने पर आकर पैसे की डिमांड की थी। भाई को धमकी दी तो उसे एक बार पैसे भी भेजे थे। पीड़िता ने कहा कि उसका और उनके परिवार के लोगों का मोबाइल नंबर उसे कैसे मिला जाता है? यह बड़ा सवाल है। कहा कि केस दर्ज होने के बाद मैंने केस की जांच कर रहे विवेचक से भी यही मांग की है, पहले यह पता लगाएं कि उसे मेरा और परिजनों का नंबर कैसे मिला। आरोपी शोहदे का चाचा हिस्ट्रीशीटर है
पीड़िता महिला दरोगा ने बताया- ‘युवक की हरकतों से परेशान होकर उसके जब उसके बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उसका चाचा हिस्ट्रीशीटर है। इलाके में उसके परिवार वालों की दहशत रहती है। वह खुद भी कहता है कि मेरी इतनी राजनीतिक पकड़ है कि मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।’ पिता भी दे रहे सिरफिर सनकी का साथ
पीड़िता ने बताया कि ‘एक बार आरोपी ने अपने पिता के नंबर से भी मुझे फोन किया था। इसके बाद मैंने उसके पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी कुछ नहीं बोले। इसके बाद आरोपी ने दोबारा पिता के नंबर से फोन किया और थाने पर आकर बदनाम करने की धमकी दी।’ 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है महिला दरोगा
इस मामले का सबसे चौंकाने वाला फैक्ट यह है कि महिला दरोगा ने आरोपी के एक-दो नहीं बल्कि 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं। इसके बाद भी हर बार वह नया नंबर ले लेता है, महिला दरोगा को फोन-मैसेज करने लगता है। यह भी जांच का विषय है कि एक ही व्यक्ति ने कैसे 87 से ज्यादा मोबाइल सिम ले लिए। यह भी पढ़ें ​​​​​लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी के साथ ब्लैकमेलिंग:5 महीने में 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए; फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी को युवक 5 महीने से ब्लैकमेल कर रहा है। वह बार-बार फोन करके पैसे की डिमांड करता है। धमकी देता है कि फोटो एडिट करके अश्लील बना दूंगा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर हजरतगंज महिला थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की मानें तो उसने 5 महीने में आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं। पढ़ें पूरी खबर… ‘अभी हम प्रेम से बोल रहे हैं, पूरी जिंदगी दुश्मनी हो जाएगी मेरी आपकी…’ यह मैसेज लखनऊ में तैनात महिला दरोगा को एक शोहदे ने भेजे हैं। यह मैसेज तब भेजा गया, जब 87 बार मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के बाद महिला दरोगा ने शोहदे के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। केस दर्ज होने के बाद भी सिरफिरे की सनक कम नहीं हो रही। वह लगातार महिला दरोगा को फोन कॉल्स, मैसेजेस कर रहा है, जबकि पीड़िता का कहना है कि वह, उसे जानती तक नहीं। शोहदे का नाम आयुष्मान पांडेय है। वह प्रयागराज के हंडिया का रहने वाला है। पिछले 5 महीने से महिला दरोगा को फोन कर रहा है। केस दर्ज होने के बाद वह कभी माफी मांगता है, तो कभी फोन करके जिंगदी बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देता है। इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला दरोगा ने फिर से आरोपी को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। जांच-पड़ताल जारी है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने महिला दरोगा को यह मैसेज किया है… महिला दरोगा ने दैनिक भास्कर से बताई आपबीती
दैनिक भास्कर से बात करते हुए महिला महिला दरोगा ने बताया कि ‘FIR दर्ज होने के बाद उसकी हरकतें और बढ़ गईं। जब मैंने उसका फोन रिसीव करना बंद किया, तो उसने परिवार वालों को फोन करना शुरू कर दिया। मेरे दादा की उम्र करीब 100 साल है और आरोपी ने उन्हें फोन करके कहा कि आपकी बेटी मुझे फंसा रही है।’ ‘उसने दादा से कहा कि मैं 22-23 साल का लड़का हूं। मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। उसको समझा लीजिए, नहीं तो सब को मार डालूंगा। यह धमकी सुनकर मेरे दादा जी की तबीयत खराब हो गई। उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाना पड़ा।’ फोन पर मैसेज लिखा- दीदी मुझे माफ कर दो
पीड़िता ने बताया कि ‘प्रयागराज जिले के हंडिया का रहने वाला आयुष्मान पांडेय बहुत ही शातिर है। वह एक नंबर से मैसेज कर रहा है, कि दीदी मुझे माफ कर दो, मेरी लाइफ खराब हो जाएगी। वहीं, दूसरे नंबर से धमकी दे रहा है, कि केस वापस ले लो, नहीं तो भाई की हत्या कर दूंगा, तुम्हारी जिंदगी तबाह कर दूंगा।’ महिला दरोगा ने कहा- ‘एक बार थाने पर उसे देखा था’
महिला दरोगा के मुताबिक उसने आरोपी आयुषमान को एक बार थाने पर देखा था, तब वह थाने पर हंगामा करने पहुंचा था। उसने थाने पर आकर पैसे की डिमांड की थी। भाई को धमकी दी तो उसे एक बार पैसे भी भेजे थे। पीड़िता ने कहा कि उसका और उनके परिवार के लोगों का मोबाइल नंबर उसे कैसे मिला जाता है? यह बड़ा सवाल है। कहा कि केस दर्ज होने के बाद मैंने केस की जांच कर रहे विवेचक से भी यही मांग की है, पहले यह पता लगाएं कि उसे मेरा और परिजनों का नंबर कैसे मिला। आरोपी शोहदे का चाचा हिस्ट्रीशीटर है
पीड़िता महिला दरोगा ने बताया- ‘युवक की हरकतों से परेशान होकर उसके जब उसके बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उसका चाचा हिस्ट्रीशीटर है। इलाके में उसके परिवार वालों की दहशत रहती है। वह खुद भी कहता है कि मेरी इतनी राजनीतिक पकड़ है कि मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।’ पिता भी दे रहे सिरफिर सनकी का साथ
पीड़िता ने बताया कि ‘एक बार आरोपी ने अपने पिता के नंबर से भी मुझे फोन किया था। इसके बाद मैंने उसके पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी कुछ नहीं बोले। इसके बाद आरोपी ने दोबारा पिता के नंबर से फोन किया और थाने पर आकर बदनाम करने की धमकी दी।’ 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर चुकी है महिला दरोगा
इस मामले का सबसे चौंकाने वाला फैक्ट यह है कि महिला दरोगा ने आरोपी के एक-दो नहीं बल्कि 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं। इसके बाद भी हर बार वह नया नंबर ले लेता है, महिला दरोगा को फोन-मैसेज करने लगता है। यह भी जांच का विषय है कि एक ही व्यक्ति ने कैसे 87 से ज्यादा मोबाइल सिम ले लिए। यह भी पढ़ें ​​​​​लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी के साथ ब्लैकमेलिंग:5 महीने में 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए; फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी को युवक 5 महीने से ब्लैकमेल कर रहा है। वह बार-बार फोन करके पैसे की डिमांड करता है। धमकी देता है कि फोटो एडिट करके अश्लील बना दूंगा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर हजरतगंज महिला थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की मानें तो उसने 5 महीने में आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर