हिमाचल के 5 जिलों में शीत लहर का अलर्ट:10 शहरों का तापमान माइनस में; अगले सप्ताह बारिश -बर्फबारी के आसार

हिमाचल के 5 जिलों में शीत लहर का अलर्ट:10 शहरों का तापमान माइनस में; अगले सप्ताह बारिश -बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में आलम ये है कि न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच गया है। 10 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस के नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले सप्ताह में 3 दिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश -बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मौसम करवट बदल सकता है । आगामी हफ्ते में 3 दिन बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को ऊपरी और मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है। वहीं शुक्रवार 27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश और मध्य व ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है। शीतलहर की चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला को दी गई है। सोलन और चंबा में भी कोल्ड वेव लोगों को परेशान कर सकती है। इसे देखते हुए लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने, गर्म कपड़े पहनने, विटामिन-C वाले फ्रूट खाने, बीमार लोगों का ज्यादा ध्यान रखने तथा शरीर पर काले रंग के स्पॉट नजर आने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई है। दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट कोल्ड-वेव के बीच आज से 3 दिन तक दो जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है। मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के गोविंद सागर क्षेत्र के आसपास लोगों को सुबह से दोपहर तक कोहरा परेशान करेगा। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। 10 शहरों का तापमान माइनस में IMD द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूंदर नगर में -0.1 ,भुंतर में -2, कल्पा में -3, मनाली में -1.0 ,कुकुमसेरी में -7.8, रिकांगपिओ में -0.8, सेवभाग में-1.5, समधो में -6.8, ताबो में -14, बजौरा में -1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में आलम ये है कि न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच गया है। 10 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस के नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले सप्ताह में 3 दिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश -बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मौसम करवट बदल सकता है । आगामी हफ्ते में 3 दिन बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 दिसंबर को ऊपरी और मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है। वहीं शुक्रवार 27 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश और मध्य व ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है। 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है। शीतलहर की चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिला को दी गई है। सोलन और चंबा में भी कोल्ड वेव लोगों को परेशान कर सकती है। इसे देखते हुए लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने, गर्म कपड़े पहनने, विटामिन-C वाले फ्रूट खाने, बीमार लोगों का ज्यादा ध्यान रखने तथा शरीर पर काले रंग के स्पॉट नजर आने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी गई है। दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट कोल्ड-वेव के बीच आज से 3 दिन तक दो जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है। मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के गोविंद सागर क्षेत्र के आसपास लोगों को सुबह से दोपहर तक कोहरा परेशान करेगा। इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। 10 शहरों का तापमान माइनस में IMD द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूंदर नगर में -0.1 ,भुंतर में -2, कल्पा में -3, मनाली में -1.0 ,कुकुमसेरी में -7.8, रिकांगपिओ में -0.8, सेवभाग में-1.5, समधो में -6.8, ताबो में -14, बजौरा में -1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर