<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Politics News:</strong> बीजेपी की युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है. युवा न्याय मांगने आ रहे हैं. युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, नौकरियां देने की बात कही थी आपने नहीं दी. अब जब युवा अधिकार मांगने आ रहा है तो हेमंत सोरेन सरकार डरी हुई क्यों है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा’</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “रात भर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है. कटीले और नुकीले तारों की बाढ़ लगा दी गई है. मैं हेमंत सोरेन की सरकार से कहना चाहता हूं कि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा. अगर वे सोचते हैं कि न्याय और अधिकार की लड़ाई को ऐसे कुचला और दबाया जा सकता है तो यह गलत है. नौजवानों का ये आक्रोश आपकी सरकार के कफन का अंतिम तीर साबित होगा. झारखंड के युवा न्याय और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. हेमंत सोरेन सरकार अब केवल 2 महीने की मेहमान हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है। युवा न्याय मांगने आ रहे हैं। युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी… <a href=”https://t.co/tizOosktJq”>pic.twitter.com/tizOosktJq</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1826855431693894001?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 23, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘डरा हुआ मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या ही कर सकता है’</strong><br />केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोका जाना अन्याय की अति है. जुल्म की पराकाष्ठा है. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या ही कर सकता है. हेमंत सोरेन से न सरकार संभल रही न पार्टी. वे इस आंदोलन को कुचल नहीं सकते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते शिवराज चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन के इशारे पर जो लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं, बस, गाड़ियों को रोक रहे हैं उनको समझना होगा कि ये 2 महीने की सरकार है. डीजीपी-एसपी को आदेश दिया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करो. बसे रोकी जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने से पार्टी डरने वाली नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि युवा आक्रोश रैली के जरिए बीजेपी झारखंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद कर रही है. रैली के बाद सीएम हेमंत सोरेन के आवास को घेराव किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Jharkhand: झारखंड में कटीले तारों पर सियासत, बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला, ‘ये तुगलकी आदेश सीधा…’” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-youth-aakrosh-rally-bjp-state-president-babulal-marandi-targeted-cm-hemant-soren-2767152″ target=”_blank” rel=”noopener”> Jharkhand: झारखंड में कटीले तारों पर सियासत, बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला, ‘ये तुगलकी आदेश सीधा…’</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Politics News:</strong> बीजेपी की युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने सत्ताधारी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है. युवा न्याय मांगने आ रहे हैं. युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, नौकरियां देने की बात कही थी आपने नहीं दी. अब जब युवा अधिकार मांगने आ रहा है तो हेमंत सोरेन सरकार डरी हुई क्यों है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा’</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “रात भर हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है. कटीले और नुकीले तारों की बाढ़ लगा दी गई है. मैं हेमंत सोरेन की सरकार से कहना चाहता हूं कि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा. अगर वे सोचते हैं कि न्याय और अधिकार की लड़ाई को ऐसे कुचला और दबाया जा सकता है तो यह गलत है. नौजवानों का ये आक्रोश आपकी सरकार के कफन का अंतिम तीर साबित होगा. झारखंड के युवा न्याय और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. हेमंत सोरेन सरकार अब केवल 2 महीने की मेहमान हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा की आक्रोश रैली पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ” हेमंत सोरेन डरे हुए क्यों हैं? झारखंड को तो अराजकता की गर्त में उन्होंने झोंक दिया है। युवा न्याय मांगने आ रहे हैं। युवा कह रहे हैं कि आप ही ने 5 हजार से लेकर 7 हजार बेरोजगारी… <a href=”https://t.co/tizOosktJq”>pic.twitter.com/tizOosktJq</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1826855431693894001?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 23, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘डरा हुआ मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या ही कर सकता है’</strong><br />केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोका जाना अन्याय की अति है. जुल्म की पराकाष्ठा है. एक डरा हुआ मुख्यमंत्री लोकतंत्र की हत्या ही कर सकता है. हेमंत सोरेन से न सरकार संभल रही न पार्टी. वे इस आंदोलन को कुचल नहीं सकते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते शिवराज चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन के इशारे पर जो लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं, बस, गाड़ियों को रोक रहे हैं उनको समझना होगा कि ये 2 महीने की सरकार है. डीजीपी-एसपी को आदेश दिया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करो. बसे रोकी जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने से पार्टी डरने वाली नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि युवा आक्रोश रैली के जरिए बीजेपी झारखंड में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद कर रही है. रैली के बाद सीएम हेमंत सोरेन के आवास को घेराव किया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Jharkhand: झारखंड में कटीले तारों पर सियासत, बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला, ‘ये तुगलकी आदेश सीधा…’” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-youth-aakrosh-rally-bjp-state-president-babulal-marandi-targeted-cm-hemant-soren-2767152″ target=”_blank” rel=”noopener”> Jharkhand: झारखंड में कटीले तारों पर सियासत, बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला, ‘ये तुगलकी आदेश सीधा…’</a></strong></p> झारखंड Watch: छतरपुर में पत्थरबाजों का निकला जुलूस, कहा- ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’