LIVE- यूपी की बड़ी खबरें:पूर्व MLA बैजनाथ रावत बने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, 17 में 3 सदस्य महिला बनाई गईं

LIVE- यूपी की बड़ी खबरें:पूर्व MLA बैजनाथ रावत बने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, 17 में 3 सदस्य महिला बनाई गईं

भाजपा सरकार ने उपचुनाव से पहले निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बैद्यनाथ रावत पासी जाति से हैं। वह लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे। आयोग के 17 में से तीन महिला सदस्य भी बनाई गई हैं। लोकसभा चुनाव में पासी, कोरी और सोनकर वोट भाजपा से खिसककर सपा और कांग्रेस में गया था। आयोग में इन्हीं तीन जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। जानकारों का मानना है कि बैधनाथ रावत को आयोग का अध्यक्ष बनाने से भाजपा को मिल्कीपुर उप चुनाव में पासी समाज को साधने में मदद मिलेगी। यहां देखिए पूरी लिस्ट… नोएडा ग्रेनो के किसानों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कहा- यमुना और हिंडन नदी के बाढ़ क्षेत्र में जमीन बिक्री पर DM की पाबंदी गलत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने यमुना नदी, हिंडन नदी के बाढ़ क्षेत्रों के किसानों की जमीन बिक्री पर DM द्वारा लगाई गई पाबंदी को गलत करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि संपत्ति की खरीद फरोख्त का अधिकार मूल अधिकार नहीं है। जिलाधिकारी को किसानों को अपनी कृषि भूमि बेचने और खरीदने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए आदेश देने का अधिकार नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… UP में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, रेलवे-बस स्टेशनों पर रात से भीड़ यूपी में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा का आज दूसरा दिन हे। 67 जिलों में 1154 सेंटर बने हैं। शुक्रवार आधी रात को प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी समेत बड़े शहरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई। आलम यह रहा कि अभ्यर्थी बसों में खिड़की के रास्ते दाखिल होते हुए दिखे। कई जगहों पर तो विवाद की स्थिति भी बन गई। रेलवे स्टेशन से ज्यादा भीड़ बस अड्‌डों पर देखने को मिली। वहीं, पहले दिन यानी गुरुवार को आगरा में 1 व रायबरेली में 1 अभ्यर्थी ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने पर SSP अभिषेक सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… ‘SP बोल रहा हूं’ केस बढ़वाना है तो 3000 भेजो…200 लोगों से ठगी की; 10वीं फेल है हेलो! मैं जिला SP… आपका केस अमुक थाने में रजिस्टर्ड है। इसकी फाइल मेरे पास है। जिसकी मुकदमा संख्या ये XYZ है। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे कम से कम 6 महीने के लिए जेल भेजा जाएगा। अगर तुरंत तीन हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दें तो पुलिस की गाड़ी आरोपी को दबोचने अभी निकल पड़ेगी। ऑनलाइन भुगतान करने से इनकार किया तो SP बना ये ठग गाली गलौज करने लगा और केस में कोई कार्रवाई न होने की धमकी देने लगा। ये ठगी यूपी पुलिस के ऐप UPCOP से FIR निकालकर की जा रही है। इसी मामले में पुलिस पड़ताल करते करते मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर ओरक्षा जा पहुंची। वहां उसने ठग को गिरफ्तार किया। ठग 10वीं फेल है, लेकिन उसे धाराओं और सजा का पूरा ज्ञान है। इसकी पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई। पढ़ें पूरी खबर… भाजपा सरकार ने उपचुनाव से पहले निगम आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बैद्यनाथ रावत पासी जाति से हैं। वह लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे। आयोग के 17 में से तीन महिला सदस्य भी बनाई गई हैं। लोकसभा चुनाव में पासी, कोरी और सोनकर वोट भाजपा से खिसककर सपा और कांग्रेस में गया था। आयोग में इन्हीं तीन जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। जानकारों का मानना है कि बैधनाथ रावत को आयोग का अध्यक्ष बनाने से भाजपा को मिल्कीपुर उप चुनाव में पासी समाज को साधने में मदद मिलेगी। यहां देखिए पूरी लिस्ट… नोएडा ग्रेनो के किसानों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कहा- यमुना और हिंडन नदी के बाढ़ क्षेत्र में जमीन बिक्री पर DM की पाबंदी गलत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने यमुना नदी, हिंडन नदी के बाढ़ क्षेत्रों के किसानों की जमीन बिक्री पर DM द्वारा लगाई गई पाबंदी को गलत करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि संपत्ति की खरीद फरोख्त का अधिकार मूल अधिकार नहीं है। जिलाधिकारी को किसानों को अपनी कृषि भूमि बेचने और खरीदने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए आदेश देने का अधिकार नहीं है। पढ़ें पूरी खबर… UP में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, रेलवे-बस स्टेशनों पर रात से भीड़ यूपी में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा का आज दूसरा दिन हे। 67 जिलों में 1154 सेंटर बने हैं। शुक्रवार आधी रात को प्रयागराज, कानपुर, आगरा, वाराणसी समेत बड़े शहरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई। आलम यह रहा कि अभ्यर्थी बसों में खिड़की के रास्ते दाखिल होते हुए दिखे। कई जगहों पर तो विवाद की स्थिति भी बन गई। रेलवे स्टेशन से ज्यादा भीड़ बस अड्‌डों पर देखने को मिली। वहीं, पहले दिन यानी गुरुवार को आगरा में 1 व रायबरेली में 1 अभ्यर्थी ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने पर SSP अभिषेक सिंह ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… ‘SP बोल रहा हूं’ केस बढ़वाना है तो 3000 भेजो…200 लोगों से ठगी की; 10वीं फेल है हेलो! मैं जिला SP… आपका केस अमुक थाने में रजिस्टर्ड है। इसकी फाइल मेरे पास है। जिसकी मुकदमा संख्या ये XYZ है। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे कम से कम 6 महीने के लिए जेल भेजा जाएगा। अगर तुरंत तीन हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दें तो पुलिस की गाड़ी आरोपी को दबोचने अभी निकल पड़ेगी। ऑनलाइन भुगतान करने से इनकार किया तो SP बना ये ठग गाली गलौज करने लगा और केस में कोई कार्रवाई न होने की धमकी देने लगा। ये ठगी यूपी पुलिस के ऐप UPCOP से FIR निकालकर की जा रही है। इसी मामले में पुलिस पड़ताल करते करते मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर ओरक्षा जा पहुंची। वहां उसने ठग को गिरफ्तार किया। ठग 10वीं फेल है, लेकिन उसे धाराओं और सजा का पूरा ज्ञान है। इसकी पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर