हरियाणा में विधानसभा चुनाव की डेट बदलने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। भाजपा ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। भाजपा की तरफ से वोटिंग से पहले 5 दिन की छुटि्टयों का हवाला दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इससे वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ेगा। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भी चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखा है। इसके बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘भाजपा की आंखों के तारे (इनेलो) और सितारे (जेजेपी)। जहां भाजपा, वहां इनेलो-जजपा।’ दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे।’ वहीं कुमारी सैलजा ने कहा, ‘छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं।’ चुनाव की तारीख बदलने के समर्थन में किसने क्या कहा 1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा कि 28 से 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। इतनी लंबी छुट्टियों में वोटर बाहर घूमने निकल जाएंगे। इससे वोटिंग कम हो सकती है। बड़ौली ने लेटर में यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को राजस्थान में मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा। यह बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली से लोग पहुंचते हैं। हरियाणा में बिश्नोई समाज की जनसंख्या अधिक है। इसका असर भी वोटिंग पर हो सकता है। 2. INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की BJP की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने लेटर में लिखा, चूंकि लोग आमतौर पर वीकेंड पर छुट्टियों पर जाते हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा। मत प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। इसके अलावा, चुनाव के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव की तैयारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हरियाणा में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत को अधिकतम करने के लिए मतदान की तारीख/दिन को एक या दो सप्ताह तक आगे बढ़ाया जाए। 3. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने कहा कि एक अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में बड़े मेले का आयोजन होगा। इसमें बिश्नोई समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में चुनाव की डेट बदली जाए। राजस्थान के बीकानेर में मुकाम धाम स्थित है, जहां आसोज अमावस्या पर मेला लगता है। इस बार आसोज अमावस्या एक अक्टूबर को रात 9.39 बजे शुरू होगी और 3 अक्टूबर को 12:18 बजे समाप्त होगी। चुनाव की तारीख बदलने के विरोध में किसने क्या कहा 1. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री से लेकर भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष तक, हार से कोई अछूता नहीं है। इनके मुख्यमंत्री अपने बूथ और विधानसभा में हार गए। इनके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ चुनाव हार गए थे। सुभाष बराला तक चुनाव हार गए थे। इसलिए भाजपा छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालना चाहती है, जबकि सच यह है कि हरियाणा की जनता ने भाजपा की छुट्टी करने का फैसला कर लिया है। 2. JJP नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है और इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पर पहुंच गई है। भाजपा को इस चुनाव में हार का डर स्पष्ट सता रहा है, क्योंकि अब भाजपा का जनाधार प्रदेश में गिर चुका है और इसके चलते वह 20 सीट भी नहीं जीत पा रही। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि मतदान की तारीख घोषित करने के बाद बीजेपी के इस पत्र पर आयोग विचार करेगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की डेट बदलने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। भाजपा ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। भाजपा की तरफ से वोटिंग से पहले 5 दिन की छुटि्टयों का हवाला दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इससे वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ेगा। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भी चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखा है। इसके बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘भाजपा की आंखों के तारे (इनेलो) और सितारे (जेजेपी)। जहां भाजपा, वहां इनेलो-जजपा।’ दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे।’ वहीं कुमारी सैलजा ने कहा, ‘छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं।’ चुनाव की तारीख बदलने के समर्थन में किसने क्या कहा 1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा कि 28 से 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है। इतनी लंबी छुट्टियों में वोटर बाहर घूमने निकल जाएंगे। इससे वोटिंग कम हो सकती है। बड़ौली ने लेटर में यह भी बताया कि 2 अक्टूबर को राजस्थान में मुकाम धाम में आसोज का मेला शुरू होगा। यह बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली से लोग पहुंचते हैं। हरियाणा में बिश्नोई समाज की जनसंख्या अधिक है। इसका असर भी वोटिंग पर हो सकता है। 2. INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की BJP की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने लेटर में लिखा, चूंकि लोग आमतौर पर वीकेंड पर छुट्टियों पर जाते हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा। मत प्रतिशत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। इसके अलावा, चुनाव के लिए कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ चुनाव की तैयारी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हरियाणा में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत को अधिकतम करने के लिए मतदान की तारीख/दिन को एक या दो सप्ताह तक आगे बढ़ाया जाए। 3. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर चुनाव की डेट बदलने की मांग की है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने कहा कि एक अक्टूबर को राजस्थान के बीकानेर में बड़े मेले का आयोजन होगा। इसमें बिश्नोई समाज के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में चुनाव की डेट बदली जाए। राजस्थान के बीकानेर में मुकाम धाम स्थित है, जहां आसोज अमावस्या पर मेला लगता है। इस बार आसोज अमावस्या एक अक्टूबर को रात 9.39 बजे शुरू होगी और 3 अक्टूबर को 12:18 बजे समाप्त होगी। चुनाव की तारीख बदलने के विरोध में किसने क्या कहा 1. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री से लेकर भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष तक, हार से कोई अछूता नहीं है। इनके मुख्यमंत्री अपने बूथ और विधानसभा में हार गए। इनके पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ चुनाव हार गए थे। सुभाष बराला तक चुनाव हार गए थे। इसलिए भाजपा छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालना चाहती है, जबकि सच यह है कि हरियाणा की जनता ने भाजपा की छुट्टी करने का फैसला कर लिया है। 2. JJP नेता दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से भाजपा बुरी तरह से घबरा गई है और इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पर पहुंच गई है। भाजपा को इस चुनाव में हार का डर स्पष्ट सता रहा है, क्योंकि अब भाजपा का जनाधार प्रदेश में गिर चुका है और इसके चलते वह 20 सीट भी नहीं जीत पा रही। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि मतदान की तारीख घोषित करने के बाद बीजेपी के इस पत्र पर आयोग विचार करेगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार:3 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा, बहन के देवर पर कराया रेप का केस
रेवाड़ी में ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार:3 लाख रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा, बहन के देवर पर कराया रेप का केस हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक शख्स को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाकर उससे 10 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला को 3 लाख रुपए लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैसे लेने आया उसका साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। 5 लाख रुपए आरोपी पहले ही पीड़ित से हड़प चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ के तोताहेड़ी निवासी संदीप की पत्नी राकेश देवी ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दर्ज कराई FIR के मुताबिक, उसके जेठ राजबीर की साली राजस्थान के झुन्झुनू जिले में गांव मेहाड़ा जाटूवास निवासी शर्मिला फिलहाल रेवाड़ी शहर के बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी में किराये पर रहती है। उसकी जेठानी भतेरी ने उसके पति को कुछ सामान देने के लिए शर्मिला के घर पहुंचाने के लिए भेजा था। अच्छी जॉब देख पड़ी गंदी नजर वहां शर्मिला ने संदीप से पूछा कि वह क्या काम करता है, तो संदीप ने उसे बताया कि वह एक कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत है। इसके बाद शर्मिला की गंदी नजर उस पर पड़ गई और उसने पैसे ऐंठने के लिए मॉडल टाउन थाना पुलिस को 10 फरवरी को उसके खिलाफ रेप का झूठा केस दर्ज करा दिया। संदीप के भाई राजबीर ने समझौता कराने के प्रयास किए, तो शर्मिला ने समझौता करने के नाम पर 5 लाख रुपए की डिमांड की। भाई की मौत के बाद फिर दर्ज कराई शिकायत इसके बाद पैसे देकर समझौता करा दिया गया। संदीप के भाई राजबीर का कुछ समय बाद 24 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया। जैसे ही शर्मिला को राजबीर के निधन के बारे में पता चला तो उसने 11 मई को फिर से संदीप के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में रेप करने की शिकायत दर्ज करा दी। साथ ही उन्हें फोन कर ब्लैकमेल भी करना शुरू कर दिया। इसके बाद लांबी निवासी बिजेंद्र ने उसे फोन पर बताया कि शिकायत वापस लेने के लिए शर्मिला 10.20 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। ब्लैकमेलिंग के बाद की रिकॉर्डिंग अगर उसे रकम नहीं दी, तो जेल जाना पड़ेगा। साथ ही 25 जून तक की तारीख भी तय कर दी कि अगर इस दिन पैसे नहीं मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराएगी। संदीप ने बातचीत मोबाइल रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस को सौंप दी। इसके बाद पुलिस ने महिला व उसके सहयोगी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला उद्यान अधिकारी मंदीप सिंह को नियुक्त किया गया। 3 लाख रुपए देने के लिए बुलाया पुलिस ने जिला उद्यान अधिकारी मंदीप सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में साथ लेकर कार्रवाई शुरू की। पीड़ित संदीप की पत्नी राकेश देवी और उसके जेठ अनूप ने आरोपियों से बातचीत शुरू की और शुरूआत में 3 लाख रुपए देने की हां भरते हुए दोनों को रेवाड़ी के रणबीर सिंह हुड्डा चौक के निकट खाली मैदान में बुला लिया। साथ ही पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पांच सौ रुपए के नोटों की 6 गड्डियों पर हस्ताक्षर करने के बाद संदीप और उसकी पत्नी राकेश को यह राशि देने के लिए भेज दिया। पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़े यहां आरोपी महिला शर्मिला अपने साथी बिजेंद्र सिंह के साथ आर्टिगा गाड़ी में पहुंची। जैसे ही शर्मिला और बिजेंद्र ने रकम पकड़ी। इसी दौरान पहले से ताक में बैठी पुलिस ने दोनों को मौके पर रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 389, 34 आईपीसी के तहत मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
झज्जर में दीपेंद्र हुड्डा ने किया मतगणना केंद्र का दौरा:EVM सुरक्षा में लगे कांग्रेस वर्करों से मुलाकात; CM सैनी को बताई नैतिकता
झज्जर में दीपेंद्र हुड्डा ने किया मतगणना केंद्र का दौरा:EVM सुरक्षा में लगे कांग्रेस वर्करों से मुलाकात; CM सैनी को बताई नैतिकता हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को झज्जर के नेहरू कॉलेज में मतगणना केंद्र का दौरा किया l उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा में बैठे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की है l इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा के साथ झज्जर विधायक गीता भुकक्ल और तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में देश और हरियाणा में माहौल है और हरियाणा की सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। रोहतक लोक सभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से जीत होगी l हम चुनाव आयोग का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट की गिनती ईवीएम मशीन की गिनती से पहले की जाएगी, जिससे कोई गड़बड़ न हो सके l पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहली बार हरियाणा के किसी भी चुनाव बूथ पर बोगस पोलिंग नहीं हुई है और न ही किसी भी बूथ पर रिपोल हुआ। खट्टर साहब बोगस पोलिंग के नाम पर अधिकारियों पर दोषारोपण करके अपने ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और आज जो प्रदेश में बदलाव के हालात बने हैं और मैं समझता हूं कि हरियाणा सरकार की जो 10 साल की कार्यशैली रही है, उसका भी बड़ा असर देखने को मिला है l मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बचपने वाले बयान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजनीति में गरिमाएं होनी चाहिए और आपस में गरिमाएं रखनी चाहिए।
रेवाड़ी में गला काटकर युवती की हत्या:नहर के समीप कच्चे रास्ते पर पड़ी मिली लाश; नहीं हो सकी मृतका की पहचान
रेवाड़ी में गला काटकर युवती की हत्या:नहर के समीप कच्चे रास्ते पर पड़ी मिली लाश; नहीं हो सकी मृतका की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रामगढ़-कुंभावास रोड पर मंगलवार की दोपहर बाद एक युवती की लाश बरामद हुई। युवती का गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। सूचना के बाद एसपी गौरव राजपुरोहित व डीएसपी सिटी पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। युवती की फोटो आसपास के जिलों में पहचान के लिए भेजी गई है। दरअसल, दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली की रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के समीप एक युवती की लाश पड़ी हुई है। सूचना के तुरंत बाद सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवती का गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। एसएचओ ने फौरन उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद पहले डीएसपी सिटी पवन कुमार और उसके बाद एसपी गौरव राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। लड़की की उम्र 22 से 24 साल पुलिस के मुताबिक, मृतक युवती की उम्र करीब 22 से 24 साल है। लड़की ने ब्वॉय कटिंग कराई हुई है। पहने हुए कपड़ों से युवती अच्छे घर की लग रही है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि लड़की की हत्या इसी जगह की गई या फिर शव यहां लाकर फेंका गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। साथ ही युवती की शिनाख्त को लेकर भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीएसपी बोले- हर एंगल से कर रहे जांच डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें किसी राहगीर से सूचना मिली थी कि एक लड़की की डेडबॉडी नहर किनारे कच्चे रास्ते पर पड़ी हुई है। उसके बाद सदर थाना से हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस टीमें पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।