बीपी मंडल की जयंती पर मोहनलालगंज के सपा सांसद आरके चौधरी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, जो भी हमारे साथी हैं पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वे लग जाए और अजीत प्रसाद को चुनाव जिताएं। प्रदेश के सभी 10 सीटों पर सपा उप चुनाव जीतेगी। पीडीए के सवाल पर आरके चौधरी ने कहा, कभी इस देश में कांशीराम हुआ करते थे। उन्होंने बनाया था बहुजन समाज, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा, अब वही पीडीए बन गया है तो नारा बदल गया। जो पीडीए की बात करेगा, वो दिल्ली पर राज करेगा। बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। हर जातियों को बराबरी का हक दिलाना लक्ष्य उन्होंने कहा कि समाज में उच्च वर्ग की लोग तरक्की करके बहुत आगे बढ़े हैं। जिनको पिछाड़ा गया है जो कमजोर है लाचार हैं दबाया गया है उनको आगे बढ़ाना है। हर जातियां बराबरी का स्थान पाए यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए जो मिशन है बाबा अंबेडकर के नाम पर था कि पहले नारा लगता था बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। अब कांशीराम है नहीं तो नारा लग रहा है बाबा तेरा मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा। भदरसा गैंग रेप कांड पर आरके चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो बीजेपी है और आरएसएस है और जो उसके नेता हैं वह टेढ़ी-मेढ़ी बात करते हैं, इस देश में हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान करते हैं। लड़ाई लड़ाने के अलावा कुछ जानते नहीं है। यह देश सबका है, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा है इस देश के संविधान के दायरे में तमाम कानून बने हैं। बीजेपी तो यह भी कहती है संसद भवन में सेंग्योल के हिसाब से काम हो लेकिन हम चाहते हैं संविधान के हिसाब से काम हो। जातिगत जनगणना की मांग पर आरके चौधरी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इसकी जांच हो जाए पता चल जाए कितनी किसकी संख्या है, जितनी जिनकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। बीपी मंडल की जयंती पर मोहनलालगंज के सपा सांसद आरके चौधरी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, जो भी हमारे साथी हैं पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वे लग जाए और अजीत प्रसाद को चुनाव जिताएं। प्रदेश के सभी 10 सीटों पर सपा उप चुनाव जीतेगी। पीडीए के सवाल पर आरके चौधरी ने कहा, कभी इस देश में कांशीराम हुआ करते थे। उन्होंने बनाया था बहुजन समाज, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा, अब वही पीडीए बन गया है तो नारा बदल गया। जो पीडीए की बात करेगा, वो दिल्ली पर राज करेगा। बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। हर जातियों को बराबरी का हक दिलाना लक्ष्य उन्होंने कहा कि समाज में उच्च वर्ग की लोग तरक्की करके बहुत आगे बढ़े हैं। जिनको पिछाड़ा गया है जो कमजोर है लाचार हैं दबाया गया है उनको आगे बढ़ाना है। हर जातियां बराबरी का स्थान पाए यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए जो मिशन है बाबा अंबेडकर के नाम पर था कि पहले नारा लगता था बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। अब कांशीराम है नहीं तो नारा लग रहा है बाबा तेरा मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा। भदरसा गैंग रेप कांड पर आरके चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो बीजेपी है और आरएसएस है और जो उसके नेता हैं वह टेढ़ी-मेढ़ी बात करते हैं, इस देश में हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान करते हैं। लड़ाई लड़ाने के अलावा कुछ जानते नहीं है। यह देश सबका है, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा है इस देश के संविधान के दायरे में तमाम कानून बने हैं। बीजेपी तो यह भी कहती है संसद भवन में सेंग्योल के हिसाब से काम हो लेकिन हम चाहते हैं संविधान के हिसाब से काम हो। जातिगत जनगणना की मांग पर आरके चौधरी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इसकी जांच हो जाए पता चल जाए कितनी किसकी संख्या है, जितनी जिनकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
नालागढ़ में स्क्रैप डीलर पर चलाई गोलियां:बुलेट प्रूफ गाड़ी होने से बची जान, पांच राउंड फायर कर भागा युवक
नालागढ़ में स्क्रैप डीलर पर चलाई गोलियां:बुलेट प्रूफ गाड़ी होने से बची जान, पांच राउंड फायर कर भागा युवक हिमाचल प्रदेश के सोलन में औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक स्क्रैप डीलर बिजनेसमैन पर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस बार शातिरों का निशाना एक स्क्रैप डीलर बना। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी, क्योंकि उनकी पूरी गाड़ी बुलेट प्रूफ थी। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत मलपुर निवासी राम किशन अपने काम से खेड़ा से राजपुरा की ओर अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में जा रहा था। इसी रास्ते पर जब वह थोड़ी आगे खेड़ा पहुंचा तो एक नकाबपोश पहले से घात लगाकर बैठा था। उसने उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसके बाद जब वह नहीं रूके तो उसने ताबड़तोड़ एक के बाद एक पांच राउंड फायर उन पर कर दिए। गनीमत रही कि उनकी गाड़ी नंबर पूरी तरह बुलेट प्रूफ थी और पांचों गोलियां गाड़ी की बांई खिड़की की पर लगी, लेकिन राम किशन ने गाड़ी को बिना रोके वह आगे बढ़ते रहे। इसके बाद आरोपित साथ की झाड़ियों से होकर पास के खेतों से भागकर दूर निकल गया। बताया जाता है कि स्क्रैप के लेनदेन के मामले को लेकर यह सारा घटनाक्रम घटित हुआ है। बद्दी बटोरीवाला में करते हैं स्क्रैप का काम राम किशन लंबे समय से दून विधानसभा के बद्दी बरोटीवाला में कबाड़ का काम करते हैं। इस दौरान इस धंधे में स्पर्धा के चलते और राजनीतिक दबाव के चलते यह काम अपने पक्ष में लेने की होड़ रहती है। आरोपी ने इतनी समझदारी बरती की उसने हादसे के दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं किया और वह पैदल आया और अपने काम को अंजाम देकर पैदल ही फरार हो गया। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है और तुरंत एसएफएल की टीम को मौक़े पर भेजा गया है जो कि जांच कर रही है।
जींद में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत:बाइक के आगे आया कुत्ता; मकानों में पत्थर लगाने का काम था, 2 घायल
जींद में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत:बाइक के आगे आया कुत्ता; मकानों में पत्थर लगाने का काम था, 2 घायल हरियाणा के जींद में नरवाना रोड बाइपास पर बाइक के आगे कुत्ता आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य युवक घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। मृतक सोनीपत के बरौदा गांव का रहने वाला सोनू है। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। जींद सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सोनीपत के बरौदा गांव निवासी 21 वर्षीय सोनू मकानों में पत्थर लगाने का काम करता था। गुरुवार देर शाम को सोनू, उसके ताऊ का लड़का मोनू व दोस्त सागर बाइक पर सवार होकर नरवाना की तरफ काम के सिलसिले में गए थे। वहां से वापसी के दौरान नरवाना रोड बाइपास पर जींद में अचानक से बाइक के आगे कुत्ता आ गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने से तीनों रोड पर गिर गए। राहगीरों ने तीनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें लगने से सोनू की मौत हो गई। सागर को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मोनू को भी चोटें लगी हैं। मृतक सोनू की बुआ के लड़के रवि ने बताया कि सोनू पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से घर का चिराग ही बुझ गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर थाना ने शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
कोटा के 550 साल पुराने इस मंदिर में आते हैं लाखों श्रद्धालु, अब होगा इसका कायाकल्प
कोटा के 550 साल पुराने इस मंदिर में आते हैं लाखों श्रद्धालु, अब होगा इसका कायाकल्प <p style=”text-align: justify;”><strong>Pratham Peeth Mathuradheesh Ji Temple News:</strong> कोटा में 550 साल पुराने मथुराधीश जी मंदिर का अब जीर्णोद्धार किया जाएगा. मंदिरों को धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाएगा. यहां तक पहुंचने के लिए अब वाहनों तक की सुविधा उपलब्ध होगी. मंदिर के कॉरिडोर पर अब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके लिए केडीए को कंसल्टेंसी एजेंसी बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वल्लभ संप्रदाय की 7 पीठ में से प्रथम पीठ श्री मथुराधीश जी है. मंदिर का करीब 20 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसमें प्रमुख कार्य कॉरिडोर निर्माण का है. इसके लिए अब प्रयास और भी तेज हो गए हैं. श्री मथुराधीश जी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी महेश व्यास ने बताया कि मंदिर करीब साढे 500 साल पुराना है. रोज दूरदराज से दर्शनार्थी यहां पर आते हैं. यह प्रथम पीठ है इसलिए इसकी मान्यता और भी अधिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदेश के मंदिरों पर होंगे 300 करोड़ रुपये </strong><br />कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि प्रदेश के 15 मंदिरों के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, जिसमें 20 करोड़ रुपये कोटा के मथुरा जी मंदिर के लिए स्वीकृत हुआ है. मंदिर परिसर में जगह खाली है जहां विभिन्न उत्सवों के लिए ऑडिटोरियम बनाया जा सकता है. अभी परिसर में करीब 200 दर्शनार्थियों की व्यवस्था है जबकि पर्व त्योहार पर अनेक श्रद्धालु पहुंचते हैं तब भीड़ लगती है, इसे देखते हुए विस्तार किए जाने की आवश्यकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रास्ता सुगम होगा तो बढ़ेगा श्रद्धालु व पर्यटन </strong><br />रिवर फ्रंट के नजदीक यती व्यायाम शाला के पास से मंदिर तक रोड प्रस्तावित है. पार्किंग के लिए ब्रजेश्वरी मंदिर में जगह ले सकते हैं. मथुराधीश मंदिर मंदिर ट्रस्ट व्यापार संघ और जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही प्रस्ताव फाइनल किया जाएगा. वाहन पार्किंग और रास्ते की दिक्कत है. मंदिर का मूल स्वरूप बनाए रखते हुए जीर्णोद्धार होगा. जैसे ही केडीए के कमिश्नर पद पर कोई पदस्थापित होगा. वैसे ही इस कार्य में तेजी आएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है की चंबल रिवर फ्रंट के नजदीक से इसका मुख्य मार्ग निकल जाएगा. मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों से वैष्णव यहां आते हैं. लेकिन आवागमन और वाहन पार्किंग की समस्या रहती है. रास्ता सुगम होगा तो यहां एक और पर्यटन सर्किट स्थापित होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान के इन छात्रों को सरकार का तोहफा, चार साल तक मिलेंगे हर महीने इतने हजार रुपये” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-national-means-cum-merit-scholarship-scheme-exam-2024-result-ann-2727793″ target=”_self”>राजस्थान के इन छात्रों को सरकार का तोहफा, चार साल तक मिलेंगे हर महीने इतने हजार रुपये</a></strong></p>