बीपी मंडल की जयंती पर मोहनलालगंज के सपा सांसद आरके चौधरी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, जो भी हमारे साथी हैं पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वे लग जाए और अजीत प्रसाद को चुनाव जिताएं। प्रदेश के सभी 10 सीटों पर सपा उप चुनाव जीतेगी। पीडीए के सवाल पर आरके चौधरी ने कहा, कभी इस देश में कांशीराम हुआ करते थे। उन्होंने बनाया था बहुजन समाज, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा, अब वही पीडीए बन गया है तो नारा बदल गया। जो पीडीए की बात करेगा, वो दिल्ली पर राज करेगा। बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। हर जातियों को बराबरी का हक दिलाना लक्ष्य उन्होंने कहा कि समाज में उच्च वर्ग की लोग तरक्की करके बहुत आगे बढ़े हैं। जिनको पिछाड़ा गया है जो कमजोर है लाचार हैं दबाया गया है उनको आगे बढ़ाना है। हर जातियां बराबरी का स्थान पाए यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए जो मिशन है बाबा अंबेडकर के नाम पर था कि पहले नारा लगता था बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। अब कांशीराम है नहीं तो नारा लग रहा है बाबा तेरा मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा। भदरसा गैंग रेप कांड पर आरके चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो बीजेपी है और आरएसएस है और जो उसके नेता हैं वह टेढ़ी-मेढ़ी बात करते हैं, इस देश में हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान करते हैं। लड़ाई लड़ाने के अलावा कुछ जानते नहीं है। यह देश सबका है, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा है इस देश के संविधान के दायरे में तमाम कानून बने हैं। बीजेपी तो यह भी कहती है संसद भवन में सेंग्योल के हिसाब से काम हो लेकिन हम चाहते हैं संविधान के हिसाब से काम हो। जातिगत जनगणना की मांग पर आरके चौधरी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इसकी जांच हो जाए पता चल जाए कितनी किसकी संख्या है, जितनी जिनकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। बीपी मंडल की जयंती पर मोहनलालगंज के सपा सांसद आरके चौधरी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, जो भी हमारे साथी हैं पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वे लग जाए और अजीत प्रसाद को चुनाव जिताएं। प्रदेश के सभी 10 सीटों पर सपा उप चुनाव जीतेगी। पीडीए के सवाल पर आरके चौधरी ने कहा, कभी इस देश में कांशीराम हुआ करते थे। उन्होंने बनाया था बहुजन समाज, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा, अब वही पीडीए बन गया है तो नारा बदल गया। जो पीडीए की बात करेगा, वो दिल्ली पर राज करेगा। बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। हर जातियों को बराबरी का हक दिलाना लक्ष्य उन्होंने कहा कि समाज में उच्च वर्ग की लोग तरक्की करके बहुत आगे बढ़े हैं। जिनको पिछाड़ा गया है जो कमजोर है लाचार हैं दबाया गया है उनको आगे बढ़ाना है। हर जातियां बराबरी का स्थान पाए यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए जो मिशन है बाबा अंबेडकर के नाम पर था कि पहले नारा लगता था बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। अब कांशीराम है नहीं तो नारा लग रहा है बाबा तेरा मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा। भदरसा गैंग रेप कांड पर आरके चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो बीजेपी है और आरएसएस है और जो उसके नेता हैं वह टेढ़ी-मेढ़ी बात करते हैं, इस देश में हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान करते हैं। लड़ाई लड़ाने के अलावा कुछ जानते नहीं है। यह देश सबका है, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा है इस देश के संविधान के दायरे में तमाम कानून बने हैं। बीजेपी तो यह भी कहती है संसद भवन में सेंग्योल के हिसाब से काम हो लेकिन हम चाहते हैं संविधान के हिसाब से काम हो। जातिगत जनगणना की मांग पर आरके चौधरी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इसकी जांच हो जाए पता चल जाए कितनी किसकी संख्या है, जितनी जिनकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी में मौत के बाद ‘भूत’ ने FIR दर्ज कराई! इलाहाबाद हाई कोर्ट में आया अजीबोगरीब मामला
यूपी में मौत के बाद ‘भूत’ ने FIR दर्ज कराई! इलाहाबाद हाई कोर्ट में आया अजीबोगरीब मामला <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Ghost Filed FIR:</strong> इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अजीबो-गरीब मामला आया. कोर्ट में मौत के तीन साल बाद मृत व्यक्ति कुशीनगर के शब्द प्रकाश के कथित भूत ने याची के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस विवेचना अधिकारी ने उस कथित भूत का बयान भी दर्ज किया, पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद चार्जशीट दाखिल की. इतना ही नहीं भूत ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में 19 दिसंबर 2023 को वकालतनामा भी हस्ताक्षर करके दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी भी हैरत में पड़ गए. उन्होंने कहा कि वह केस के तथ्य से अवाक हैं कि किस तरह पुलिस अपराध की विवेचना करती है. पुलिस ने तीन साल पहले मरे आदमी का बयान दर्ज कर लिया, कोर्ट ने एसपी कुशीनगर को निर्देश दिया कि कथित भूत निर्दोष को परेशान कर रहा है और एफआईआर करा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतना ही नहीं विवेचना अधिकारी को अपना बयान दर्ज करा रहा है, ऐसे विवेचना अधिकारी की जांच कर रिपोर्ट पेश करें. वहीं कोर्ट ने साथ ही याची पुरूषोत्तम सिंह व चार अन्य के खिलाफ आपराधिक केस कार्यवाही को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा ममता देवी ने अधिवक्ता विमल कुमार पाण्डेय को मृत व्यक्ति का वकालतनामा हस्ताक्षरित करके दिया है. कोर्ट ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से कहा है कि वह वकीलों को भविष्य में सावधानी बरतने की सीख दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शिकायतकर्ता शब्द प्रकाश की मौत 19 दिसंबर 2011 को हो गई थी, जिसका समर्थन सी जे एम कुशीनगर की रिपोर्ट में भी किया गया है. उन्होंने मृतक की पत्नी के बयान व मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर रिपोर्ट दी. मृत व्यक्ति के भूत ने 2014 में कोतवाली हाता में एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस ने 23 नवंबर 2014 को चार्जशीट दाखिल कर दी. इसके साथ ही कथित भूत को अभियोजन गवाह नामित कर दिया, इस याचिका में केस कार्यवाही की वैधता को चुनौती देते हुए रद्द करने की मांग की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-waqf-board-sunni-and-shia-boards-worth-crores-property-including-bara-imambara-and-dharhara-mosque-2756685″>UP में सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों की संपत्ति, जानें- किस-किस शहर में है प्रॉपर्टी</a></strong></p>
लव मैरिज के बाद नरक बनी जिंदगी…छत से कूदकर भागी:वाराणसी की महिला बोली- ननद कपड़े नहीं पहनने देती, बासी खाना भी नसीब नहीं था
लव मैरिज के बाद नरक बनी जिंदगी…छत से कूदकर भागी:वाराणसी की महिला बोली- ननद कपड़े नहीं पहनने देती, बासी खाना भी नसीब नहीं था ‘लव मैरिज के बाद मेरी लाइफ इतनी नरक हो जाएगी, सोचा नहीं था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक था। इसके बाद मेरे पति और उसकी बहन ने मिलकर मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। प्रताड़ना की इंतेहा ये थी कि मुझे ढंग से कपड़े भी नहीं पहनने दिए जाते थे। बासी खाना भी नहीं नसीब था। अगर जमीन पर गिरा खाना भी खाती दिख जाती, तो ननद सुंदरी उसे पैर से मसल देती थी। मेरे दो बेटे हुए। सोचा था, बच्चे होने के बाद पति मेरा साथ देगा, लेकिन वह और ज्यादा क्रूर हो गया। कई साल हो गए, मुझे नहीं पता चाय कैसी होती है? किचन में जब बर्तन धुलने बैठती, तो चाय की पत्ती को मुट्ठी में भरकर उसे निचोड़कर चाय की कुछ बूंदें पी लेती थी। मेरी ननद ने मेरे शरीर के हर हिस्से में जख्म दिए हैं।’ यह कहकर वाराणसी की अंजू पांडेय की आंखों से आंसू छलक उठे और वह दर्द से कराह उठी। उसे दो दिन पहले वाराणसी-प्रयागराज मार्ग से उसके घरवाले ढूंढ कर घर लाए हैं। बेटी की स्थिति देखकर मां की तबीयत भी खराब हो गई है। वाराणसी के ढेलवारिया की रहने वाली अंजू की शादी साल 2018 में नई बस्ती लहरतारा में रहने वाले संजय पांडेय से हुई थी। शादी के 2 साल बाद से अंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। धीरे-धीरे यह प्रताड़ना बढ़ने लगी। 1 अगस्त, 2024 को वह पति और ननद की प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाई और छत से कूदकर भाग गई। मोहनसराय पहुंचकर अपने भाई को दूसरे के नंबर से फोन करके बुलाया। लेकिन भाई उसकी हालत देखकर पहचान नहीं पाया। काफी मशक्कत के बाद घरवाले उसे घर लाए और डॉक्टर को दिखाया। जांच में पता चला कि बेटी के शरीर पर 40 से अधिक जख्म हैं, जिनमें से कई अभी भी ताजे हैं। इसके बाद घरवालों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की। कमिश्नर ने जैतपुरा थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। दैनिक भास्कर ने अंजू के घर पहुंचकर उसकी आपबीती जानी। अंजू पर हुए हर जुल्म की दास्तां, उसी की जुबानी… प्यार को घरवालों ने दी सहमति, मंदिर में हुई थी शादी
अंजू को अब मोहल्ले वाले भी नहीं पहचान पा रहे हैं। घर के एक कमरे में बैठी अंजू की पुरानी फोटो देखी, तो हम भी आश्चर्य में पड़ गए कि ये वही अंजू है। अंजू से हमने जब पूछा तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। उसने बताया- मेरी मां की रिश्तेदारी में संजय था। मुझे उससे प्यार हो गया और हम दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। घरवालों ने भी हमारी बात मानी और 25 मई, 2018 को हम दोनों की एक मंदिर में शादी करवा दी। घरवालों के साथ मैं भी खुश थी। लेकिन सिर्फ 2 महीने बाद ही यह खुशी प्रताड़ना में बदल गई। घर से 4 लाख रुपए और जमीन लिखवाने को कहा
अंजू ने बताया- संजय मंदिर में तिलक लगाने का काम करते हैं। मैं उसी से खुश थी। जिंदगी 2 महीने अच्छे से चली। इसके बाद मेरी ननद सुंदरी पांडेय और सास ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मैंने अपने पति संजय से कहा तो उसने भी अपनी बहन का साथ दिया। कहा- तुम दहेज में कुछ नहीं लाई हो। घरवालों को फोन करो कि 4 लाख रुपए लेकर आएं। साथ ही मेरे नाम एक बिस्वा जमीन लिखें। ऐसा नहीं हुआ तो मारपीट झेलनी पड़ेगी। जिंदगी बन गई नरक
अंजू ने रोते हुए कहा- उस दिन हिम्मत करके न भागी होती, तो वो लोग मुझे तेजाब से जला देते और मार देते। मुझे कपड़े नहीं पहनने दिए जाते थे। दिन भर घर में आधे-अधूरे कपड़ों में कमरे में पड़ी रहती थी। किसी से मोबाइल पर बात नहीं कर सकती थी। छोटी ननद हर समय मुझ पर नजर रखती थी कि मैं क्या कर रही हूं। जब मन होता, सुंदरी मेरे कपड़े उतार कर बेल्ट और चप्पल से पीटने लगती थी। मेरे शरीर से खून बहता तो सब हंसते थे। बच्चे होने के बाद भी नहीं रुका अत्याचार
अंजू ने बताया- मेरे 2 बेटे और एक बेटी हुई। बेटा सम्राट पांडेय 5 साल का है। उसके बाद एक लड़की हुई थी जो तीन साल की होकर मर गई, क्योंकि उसे सही इलाज नहीं मिला। उसके बाद एक और बेटा युवराज पांडेय है। दोनों बच्चों को सुंदरी खुद को मां कहलाती है। दोनों बच्चों को बचपन से मुझसे नफरत करना सिखाया गया। अब बच्चे मुझे गाली देते हैं। सुंदरी बच्चों को मेरे पास नहीं रहने देती। जब तक मैं गर्भवती रहती थी, तो मुझे नहीं पीटते थे। लेकिन उसके बाद फिर प्रताड़ित करने लगते थे। मुझे जलाया, अपना मल-मूत्र पिलाया
अंजू अभी भी सिहर उठ रही है। अंजू ने बताया- सुंदरी, सास और संजय मुझ पर बहुत जुल्म करते थे। जब मन होता सुंदरी मुझसे पानी भरवाती थी, जबकि घर में पानी भरा होता था। मुझे बिना पूरे कपड़ों के हैंडपंप से पानी भर कर लाना पड़ता था। एक दिन किसी बात पर नाराज होने पर सुंदरी ने मुझे बहुत मारा और अपना मल-मूत्र भी पिलाया। मेरे सीने पर खौलता तेल फेंक दिया। मेरे ससुर ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो इन लोगों ने उन्हें भी मारा। कड़ी से कड़ी सजा मिले
अंजू को अब कुछ नहीं चाहिए। हमसे बार-बार यही पूछा कि भैया उन्हें सजा कब मिलेगी। उन्हें सजा मिलेगी न। हमने उन्हें कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। मां बोली- बेटी को जान से मारने की धमकी देते थे
अंजू की मां हेमा पांडेय से जब हमने पूछा कि बेटी इतनी तकलीफ में थी, क्या आपको नहीं पता था? उन्होंने कहा- बेटी की तकलीफ के बारे में पड़ोसियों से पता चला था। लेकिन कोई उसके घर जाता, तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जाता था। बेटी भी डरती थी, क्योंकि दामाद ने कहा था कि अगर अपने भाई या मां को कुछ बताया तो तुम्हारे भाई की हत्या कर देंगे। इसलिए मेरी बेटी चुप रही। 1 अगस्त को वह छत से कूदकर भागी। अंजू के घर आने के बाद परिजन उसे लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे। वहां कमिश्नर ने अंजू और उसके परिजनों से पूरी घटना जानी। फिर जैतपुरा थाने को जांच के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
अंजू पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया- चौकी इंचार्ज चौकाघाट ने महिला का बयान लिया। इसके आधार पर थाने पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। ये खबर भी पढ़ें अयोध्या गैंगरेप पीड़ित लखनऊ रेफर; सपा सांसद अवधेश बोले-दोषी को फांसी की सजा हो अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को लखनऊ रेफर कर दिया है। अब उसका इलाज KGMU में होगा। उसे एम्बुलेंस से लखनऊ भेज दिया गया है। अभी तक उसका अयोध्या के महिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। पढ़ें पूरी खबर
पंचकूला में धूमधाम से मनाया जाएगा 78वां स्वतंत्रता दिवस:50 लोग होंगे सम्मानित, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता फहराएंगे तिरंगा
पंचकूला में धूमधाम से मनाया जाएगा 78वां स्वतंत्रता दिवस:50 लोग होंगे सम्मानित, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता फहराएंगे तिरंगा पंचकूला के सैक्टर 5 परेड ग्राउंड में कल हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में 50 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें से कुछ समाजसेवी, खिलाडी, पुलिस अधिकारी इत्यादि लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समय सुबह 8:40 का रखा गया है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभी आयोजन किया जाएगा।