पंजाब के रोपड़ के 5 वर्षीय बच्चे तेगबीर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वह माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाला एशिया के सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया हैं। यह अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है और तंजानिया में 19340 फीट (5895 मीटर) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। तेगबीर ने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो की यात्रा शुरू की और 23 अगस्त को पर्वत की सबसे ऊंची चोटी उहुरू तक पैदल चले। पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी है। DGP ने लिखा है कि उनका दृढ़ संकल्प और लचीलापन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनकी उपलब्धी दूसरों को लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। सर्विया के छात्र की बराबरी की पंजाब के रोपड़ के 5 वर्षीय बच्चे तेगबीर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वह माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाला एशिया के सबसे कम उम्र का व्यक्ति बन गया हैं। यह अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है और तंजानिया में 19340 फीट (5895 मीटर) से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। तेगबीर ने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो की यात्रा शुरू की और 23 अगस्त को पर्वत की सबसे ऊंची चोटी उहुरू तक पैदल चले। पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी है। DGP ने लिखा है कि उनका दृढ़ संकल्प और लचीलापन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनकी उपलब्धी दूसरों को लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। सर्विया के छात्र की बराबरी की पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में टोपी वाले बाइक सवार चोर की दहशत:बाजारों में कर रहा वारदातें,2 दिन 3 चोरियां,मनी ट्रांसफर कारोबारी के चुराए 60 हजार
लुधियाना में टोपी वाले बाइक सवार चोर की दहशत:बाजारों में कर रहा वारदातें,2 दिन 3 चोरियां,मनी ट्रांसफर कारोबारी के चुराए 60 हजार लुधियाना में सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर घुम रहा चोर पुलिस के लिए सिर-दर्दी बन गया है। 2 दिन में 3 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। इससे पहले भी उस चोर ने काकोवाल रोड पर कई चोरियां की है। पहला मामला जनकपुरी इलाके से सामने आया। आर.के मोबाइल टेलीकाम और मनी ट्रांसफर की दुकान में सरेआम दोपहर के समय इस चोर ने शीशे का दरवाजा तोड़ कर 60 हजार की नकदी चुराई। मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए 60 हजार जानकारी देते हुए दुकानदार संदीप कुमार उर्फ सन्नी ने कहा कि वह एक दिन पहले दोपहर के समय खाना खाने के लिए घर गया था। दुकान में उसने शीशे के गेट को ताला लगाया हुआ था।
सिर पर लाल टोपी और सिल्वर रंग के बाइक पर बदमाश दुकान के बाहर आया। उसने शीशे वाले गेट का ताला तोड़ा और दुकान में दाखिल होकर करीब 1 मिनट में गल्ले में पड़े 60 हजार चुरा लिए। सन्नी ने कहा कि जब वह वापस दुकान पर आया तो दरवाजा खुला था। गल्ला से पैसे गायब थे। सन्नी मुताबिक सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस मामले में उसने थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन जनकपुरी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। 17 अगस्त को ज्वेलरी और मनी ट्रांसफर की दुकान से चुराए नकदी व गहने
17 अगस्त शिंगार रोड पर सिर पर टोपी पहन सिल्वर रंग के स्पलेंडर बाइक पर चोर ने दो दुकानों को निशाना बनाया। उसने 20 मिनट में दो दुकानों पर चोरी की। बदमाश ने ज्वेलर्स की दुकान से चांदी औैर मनी ट्रांसफर की दुकान से करीब 2 लाख कैश चोरी कर ले गए। यह वारदात पुलिस चौकी धर्मपुरा से चंद कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस कर्मियों को भनक तक नहीं लगी और चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों वारदातों में चोर ने चंद मिनटों में शीशे के दरवाजे का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। चोर की काकोवाल रोड से भी वीडियो सामने आई है जहां उसने एक दुकान में चोरी की। बदमाश को दबोचने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
अबोहर में आरोपियों ने 3 लोगों पर हमला किया:12 लोगों ने कापों और तेजधार हथियारों से मरा; एक की हालत गंभीर
अबोहर में आरोपियों ने 3 लोगों पर हमला किया:12 लोगों ने कापों और तेजधार हथियारों से मरा; एक की हालत गंभीर अबोहर में दर्जन भर युवकों ने सिटी टू के अंतर्गत आते कंधवाला रोड पर गुंडागर्दी मचाते हुए युवकों ने बाइक सवार तीन युवकों को कापों और तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे एरिया के लोगों में दहशत फैल गई। घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया जहां पर एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोठी फैज निवासी अर्शदीप सिंह और उसके भाई जशन का करीब एक साल पहले इन्द्रा नगरी निवासी कुछ युवकों झगडा हुआ था। आज दोनों युवक और उनका साथी अर्श शर्मा कंधवाला रोड पर बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तभी इन्द्रा नगरी के ही युवकों ने पहले से की रेकी के आधार पर दर्जनभर युवक बाइकों पर तेजधार हथियारों संग पहुंचे और बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। हमलावर युवकों ने जशन के गिरने पर उस पर कई बार अपनी बाइक चढ़ाकर घायल किया। जबकि अर्शदीप के सिर पर कापों से हमला कर दिया। वहीं जश्र पर ही हमला किया। अर्शदीप को अधमरी हालत में फेंककर सभी युवक फरार हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
फाजिल्का में हत्यारा पति गिरफ्तार:कुल्हाड़ी मारकर खेत में की थी पत्नी की हत्या; चरित्र पर करता था शक
फाजिल्का में हत्यारा पति गिरफ्तार:कुल्हाड़ी मारकर खेत में की थी पत्नी की हत्या; चरित्र पर करता था शक फाजिल्का पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हो गया थाl जिसे अरनीवाला से गिरफ्तार किया गया हैl कुल्हाड़ी से किया था बार डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि फाजिल्का जिले के हौज खास गांव में खेत में काम कर रही महिला पालोबाई पर कुल्हाड़ी से बार कर उसके पति सुखदेव सिंह ने हत्या कर दी थी l इसके बाद मामला पुलिस के पास ,पहुंचा तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर अरनीवाला से मृतक महिला के आरोपी पति सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है l महिला के चरित्र पर करता था शक पुलिस ने महिला के लड़के गुरमेल सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। गिरफ्तार हुआ अरोपी पति शराब पीने का आदी हैl जो अक्सर घर पर लड़ाई झगड़ा करता था और पत्नी से मारपीट करता थाl आरोपी ने महिला के चरित्र पर शक के चलते कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी l