<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Cyber Crime:</strong> मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस की साइबर टीम ने ठगी करने वालों पर नकेल कसते हुए 100 से ज्यादा मामले सुलझाए. साथ ही, ठगी गई राशि को होल्ड करवा कर फरियादियों तक पहुंचाने का काम किया. इस साल अभी तक बड़वानी जिले में साइबर ठगी की 386 शिकायत पहुंची हैं. इनमें से 100 मामलों में पुलिस ने फरियादियों की पूरी मदद की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़वानी एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि अंजड़ की रहने वाली नीतू कदम ने ऑनलाइन पेमेंट संबंधी समस्या में सहायता के लिए गूगल पर अनजान वेबसाइट पर क्लिक कर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था. इसके बाद उस नंबर पर फोन किया गया. आवेदिका के पास साइबर ठग ने लिंक भेज कर प्रोसेस करने को कहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनजान लिंक पर क्लिक न करने की अपील</strong><br />इस दौरान उनके खाते से 72,215 रुपये निकाल लिए. इस मामले की शिकायत अंजड़ थाना पुलिस के माध्यम से साइबर सेल तक पहुंची. साइबर सेल एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से राशि को होल्ड करवा दिया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट के सामने आवेदिका के माध्यम से परिवाद प्रस्तुत करवाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद न्यायालय के माध्यम से उक्त राशि फरियादी के खाते में 24 दिन के भीतर वापस आ गई. पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक और वेबसाइट पर क्लिक न करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 लाख से ज्यादा राशि फरियादियों तक पहुंचाई</strong><br />पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि बड़वानी जिले में ‘ऑपरेशन साइबर’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत इसी साल अभी तक 17 लाख 45 हजार रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई गई है. इसके अलावा, साइबर फ्रॉड की विभिन्न शिकायत के बाद 5,80,000 की राशि होल्ड कराई गई है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को वापस लौटाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>386 शिकायतों में 100 का निराकरण</strong><br />बड़वानी जिले में इस साल अभी तक 386 साइबर फ्रॉड की शिकायत पहुंच चुकी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 100 शिकायतों में राशि को होल्ड करवा कर फरियादियों की पूरी मदद की गई है. इस प्रकार साइबर फ्रॉड के मामले में 26 प्रतिशत तक पुलिस ने शिकायतों का पूरी तरह समाधान कर दिया. इसके अलावा, शेष शिकायतों पर साइबर सेल एक्सपर्ट लगातार काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘मामा का घर और मां परोसे तो चिंता किस बात की’, कहावत के जरिए CM मोहन यादव ” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-in-panna-approves-development-work-highway-road-by-vd-sharma-ann-2769023″ target=”_blank” rel=”noopener”>’मामा का घर और मां परोसे तो चिंता किस बात की’, कहावत के जरिए CM मोहन यादव </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Cyber Crime:</strong> मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस की साइबर टीम ने ठगी करने वालों पर नकेल कसते हुए 100 से ज्यादा मामले सुलझाए. साथ ही, ठगी गई राशि को होल्ड करवा कर फरियादियों तक पहुंचाने का काम किया. इस साल अभी तक बड़वानी जिले में साइबर ठगी की 386 शिकायत पहुंची हैं. इनमें से 100 मामलों में पुलिस ने फरियादियों की पूरी मदद की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बड़वानी एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि अंजड़ की रहने वाली नीतू कदम ने ऑनलाइन पेमेंट संबंधी समस्या में सहायता के लिए गूगल पर अनजान वेबसाइट पर क्लिक कर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था. इसके बाद उस नंबर पर फोन किया गया. आवेदिका के पास साइबर ठग ने लिंक भेज कर प्रोसेस करने को कहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनजान लिंक पर क्लिक न करने की अपील</strong><br />इस दौरान उनके खाते से 72,215 रुपये निकाल लिए. इस मामले की शिकायत अंजड़ थाना पुलिस के माध्यम से साइबर सेल तक पहुंची. साइबर सेल एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से राशि को होल्ड करवा दिया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट के सामने आवेदिका के माध्यम से परिवाद प्रस्तुत करवाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद न्यायालय के माध्यम से उक्त राशि फरियादी के खाते में 24 दिन के भीतर वापस आ गई. पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक और वेबसाइट पर क्लिक न करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 लाख से ज्यादा राशि फरियादियों तक पहुंचाई</strong><br />पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि बड़वानी जिले में ‘ऑपरेशन साइबर’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत इसी साल अभी तक 17 लाख 45 हजार रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई गई है. इसके अलावा, साइबर फ्रॉड की विभिन्न शिकायत के बाद 5,80,000 की राशि होल्ड कराई गई है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को वापस लौटाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>386 शिकायतों में 100 का निराकरण</strong><br />बड़वानी जिले में इस साल अभी तक 386 साइबर फ्रॉड की शिकायत पहुंच चुकी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 100 शिकायतों में राशि को होल्ड करवा कर फरियादियों की पूरी मदद की गई है. इस प्रकार साइबर फ्रॉड के मामले में 26 प्रतिशत तक पुलिस ने शिकायतों का पूरी तरह समाधान कर दिया. इसके अलावा, शेष शिकायतों पर साइबर सेल एक्सपर्ट लगातार काम कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘मामा का घर और मां परोसे तो चिंता किस बात की’, कहावत के जरिए CM मोहन यादव ” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-in-panna-approves-development-work-highway-road-by-vd-sharma-ann-2769023″ target=”_blank” rel=”noopener”>’मामा का घर और मां परोसे तो चिंता किस बात की’, कहावत के जरिए CM मोहन यादव </a></strong></p> मध्य प्रदेश Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को मिला इतने तोले का ‘गोल्ड मेडल’, एक बार फिर भरी हुंकार, ‘लड़ाई तो अब…’