जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे CM योगी, किए कान्हा के दर्शन पूजन

जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे CM योगी, किए कान्हा के दर्शन पूजन

<p style=”text-align: justify;”><strong>Krishna Janmashtami 2024:&nbsp;</strong>श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (26 अगस्त) को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे. यहां सीएम ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है. 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में नमन किया. सीएम योगी ने यहां कान्हा को पंचामृत स्नान कराया और भोग प्रसाद अर्पित किया. उन्होंने गर्भ गृह में भी दर्शन किया. गर्भ गृह को कारागार के रूप में सजाया गया है. फिर मंदिर प्रांगण का अवलोकन किया. इस दौरान पूरा प्रांगण ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ गूंज से गुंजायमान हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में लगाया पेड़&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के तहत पौधरोपण किया. सोमवार को सीएम योगी आदित्याथ ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया. इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर में 20 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सीतापुर में शारदा नहर में 50 मीटर का कटान, दर्जन भर से ज्यादा गांव पानी में डूबे” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sitapur-news-50-meter-erosion-in-sharda-canal-in-sitapur-more-than-a-dozen-villages-submerged-in-water-2769549″ target=”_self”>सीतापुर में शारदा नहर में 50 मीटर का कटान, दर्जन भर से ज्यादा गांव पानी में डूबे</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- <em><strong>भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्. दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥</strong></em></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं<br />यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्।<br />दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं<br />दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥<br /><br />पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए।<br /><br />दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान&hellip; <a href=”https://t.co/m5HH5f6kGm”>pic.twitter.com/m5HH5f6kGm</a></p>
&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1827958643603714154?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 26, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम ने कहा कि पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए. दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, चराचर जगत का कल्याण हो. कृष्ण कन्हैया लाल की जय! वृंदावन बिहारी लाल की जय!</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Krishna Janmashtami 2024:&nbsp;</strong>श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (26 अगस्त) को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे. यहां सीएम ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है. 5251 वर्ष पूर्व श्री हरि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधरी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके श्रीमद्भागवत के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में नमन किया. सीएम योगी ने यहां कान्हा को पंचामृत स्नान कराया और भोग प्रसाद अर्पित किया. उन्होंने गर्भ गृह में भी दर्शन किया. गर्भ गृह को कारागार के रूप में सजाया गया है. फिर मंदिर प्रांगण का अवलोकन किया. इस दौरान पूरा प्रांगण ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ गूंज से गुंजायमान हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम योगी ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में लगाया पेड़&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के तहत पौधरोपण किया. सोमवार को सीएम योगी आदित्याथ ने वेटनरी कॉलेज के अशोका अतिथि गृह परिसर में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया. इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर में 20 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम लगाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सीतापुर में शारदा नहर में 50 मीटर का कटान, दर्जन भर से ज्यादा गांव पानी में डूबे” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sitapur-news-50-meter-erosion-in-sharda-canal-in-sitapur-more-than-a-dozen-villages-submerged-in-water-2769549″ target=”_self”>सीतापुर में शारदा नहर में 50 मीटर का कटान, दर्जन भर से ज्यादा गांव पानी में डूबे</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- <em><strong>भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्. दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥</strong></em></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भुवो भरावतारकं भवाब्धिकर्णधारकं<br />यशोमतीकिशोरकं नमामि चित्तचोरकम्।<br />दृगन्तकान्तभङ्गिनं सदासदालसङ्गिनं<br />दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसम्भवम्॥<br /><br />पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए।<br /><br />दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान&hellip; <a href=”https://t.co/m5HH5f6kGm”>pic.twitter.com/m5HH5f6kGm</a></p>
&mdash; Yogi Adityanath (@myogiadityanath) <a href=”https://twitter.com/myogiadityanath/status/1827958643603714154?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 26, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम ने कहा कि पावन नगरी मथुरा में आज योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी के दिव्य और मनोहारी स्वरूप के दर्शन-पूजन किए. दुःखभंजन, यशोदानंदन, भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री राधा जी की अनुकम्पा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, चराचर जगत का कल्याण हो. कृष्ण कन्हैया लाल की जय! वृंदावन बिहारी लाल की जय!</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘जिस दिन तेजस्वी यादव को पूरी ताकत…’, पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर जगदानंद सिंह का आया बड़ा बयान