मिर्जापुर में भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने घूसखोर लेखपाल की शिकायत भड़क गए। उन्होंने सीधा एसडीएम को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर टूट जाएगा। दरअसल, लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी, जिसकी वजह से वह गुस्सा हो गए थे। विधायक रत्नाकर मिश्रा गहरवार गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में ही विधायक के पास ग्रामीण ने लेखपाल के खिलाफ घूस लेने और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद ही विधायक ने दोनों अधिकारियों से फोन पर बात की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले के नीबी गहरवार गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी पहुंचे थे। गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने उनसे स्थानीय दिव्यांशु श्रीवास्तव की शिकायत कर दी। कांटे वाली मछली और पैसे की करता है डिमांड
नीरज ने विधायक से शिकायत में कहा कि एक जमीनी काम के सिलसिले में उन्होंने लेखपास दिव्यांशु श्रीवास्तव से बात की थी। लेखपाल ने नीरज से एक कांटे वाली मछली और पैसे देने की बात कही। दारू पीकर देता है गंदी-गंदी गालियां
नीरज ने विधायक को बताया- लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है और एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है। अगर कोई ये नहीं दे पाता है तो नशे में धुत होकर फोन पर बात कर गंदी-गंदी गालियां देता है। इसका नीरज के पास ऑडियो भी था जिसे उन्होंने विधायक को सुनाया भी। विधायक ने लेखपाल से कहा- होश में रहिए…ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए
ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा गुस्सा हो गए। उन्होंने पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा कि होश में रहिए…ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हैं न। विधायक ने आगे कहा -जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है। जनता की सेवा के लिए हो, जो पीड़ित को ऑडियो में बोले हो वह सब रिकॉर्ड है। तुम पर कार्रवाई होकर रहेगी। जनता की सेवा करने के लिए तुमको रखा गया। तुम लोगों से पैसे और दारू मांगते हो, शर्म नहीं आती है। ग्रामीणों ने एक स्वर में हल्का लेखपाल पर नशे में धुत होकर गाली गलौज व बदजुबानी करने का आरोप लगाया हैं। वरासत दर्ज करने और पैमाइश के नाम पर लेखपाल पर धन उगाही की बात कही। बताया कि लेखपाल ने नीबी गहरवार व आसपास के गांवों में कुछ दलाल व बिचौलियों को पाल रखा है। कार्रवाई कीजिए नहीं तो…हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे
विधायक रत्नाकर मिश्रा ने इसके बाद एसडीएम सदर आशा वर्मा को फोन लगा दिया। कहा- लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव लेखपाल सही नहीं कर रहा है। इसका ऑडियो क्लिप आपको भेज रहे हैं। काम के बादले में पैसे और मछली मांगी है नहीं दे पा रहे तो गालियां दे रहे हैं। कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है। मिर्जापुर में भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने घूसखोर लेखपाल की शिकायत भड़क गए। उन्होंने सीधा एसडीएम को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर टूट जाएगा। दरअसल, लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी, जिसकी वजह से वह गुस्सा हो गए थे। विधायक रत्नाकर मिश्रा गहरवार गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में ही विधायक के पास ग्रामीण ने लेखपाल के खिलाफ घूस लेने और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। शिकायत के बाद ही विधायक ने दोनों अधिकारियों से फोन पर बात की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले के नीबी गहरवार गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी पहुंचे थे। गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने उनसे स्थानीय दिव्यांशु श्रीवास्तव की शिकायत कर दी। कांटे वाली मछली और पैसे की करता है डिमांड
नीरज ने विधायक से शिकायत में कहा कि एक जमीनी काम के सिलसिले में उन्होंने लेखपास दिव्यांशु श्रीवास्तव से बात की थी। लेखपाल ने नीरज से एक कांटे वाली मछली और पैसे देने की बात कही। दारू पीकर देता है गंदी-गंदी गालियां
नीरज ने विधायक को बताया- लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है और एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है। अगर कोई ये नहीं दे पाता है तो नशे में धुत होकर फोन पर बात कर गंदी-गंदी गालियां देता है। इसका नीरज के पास ऑडियो भी था जिसे उन्होंने विधायक को सुनाया भी। विधायक ने लेखपाल से कहा- होश में रहिए…ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए
ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा गुस्सा हो गए। उन्होंने पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा कि होश में रहिए…ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हैं न। विधायक ने आगे कहा -जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है। जनता की सेवा के लिए हो, जो पीड़ित को ऑडियो में बोले हो वह सब रिकॉर्ड है। तुम पर कार्रवाई होकर रहेगी। जनता की सेवा करने के लिए तुमको रखा गया। तुम लोगों से पैसे और दारू मांगते हो, शर्म नहीं आती है। ग्रामीणों ने एक स्वर में हल्का लेखपाल पर नशे में धुत होकर गाली गलौज व बदजुबानी करने का आरोप लगाया हैं। वरासत दर्ज करने और पैमाइश के नाम पर लेखपाल पर धन उगाही की बात कही। बताया कि लेखपाल ने नीबी गहरवार व आसपास के गांवों में कुछ दलाल व बिचौलियों को पाल रखा है। कार्रवाई कीजिए नहीं तो…हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे
विधायक रत्नाकर मिश्रा ने इसके बाद एसडीएम सदर आशा वर्मा को फोन लगा दिया। कहा- लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव लेखपाल सही नहीं कर रहा है। इसका ऑडियो क्लिप आपको भेज रहे हैं। काम के बादले में पैसे और मछली मांगी है नहीं दे पा रहे तो गालियां दे रहे हैं। कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर